सूर्यगढ़ वसुंधरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सूर्यगढ़ वसुंधरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

जैसलमेर ,गहलोत कैंप में वसुंधरा राजे की तारीफों के कसीदें पढ़े गए


जैसलमेर ,विधायकों को एकता का मूल मंत्र फूंक ,गहलोत ने जयपुर की उड़ान भरी ,गहलोत कैंप में वसुंधरा राजे की तारीफों के कसीदें पढ़े गए 




जैसलमेर पल पल सियासी रंग बदलते नजर आये जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में ,रविवार को कांग्रेस के दिग्गजों का सूर्यगढ़ में जमावड़ा रहा ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रभारी अविनाश पांडे ,सह सचिव विवेक बंसल ,रणदीप सिंह सुरजेवाला ,प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा रविवार को दिन रत विधायकों को एकता का पाठ पढ़ाते नजर आये ,भाजपा की  कांग्रेस कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती ,कांग्रेस के नेता भले लाख दावे बहुमत होने के कर ले मगर राजनितिक विश्लेष अच्छे से जानते हे की अशोक गहलोत सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं हैं ,रविवार रात विधायक दल की बैठक में भी कुछ गहलोत समर्थक विधायकों ने सचिन पायलट और उनके बागी साथी विधायकों पर सीधी कार्यवाही की मांग भी उठाई ,अशोक गहलोत ने विधायकों की हौसला अफ़ज़ाई की कि जीत हमारी हो चुकी हैं ,आप एक रहो।बैठक के बाद भी भोजन पर चौदह अगस्त की रणनीति पर चर्चा चलती रही ,अशोक गहलोत ने दिल्ली के नेताओं के साथ लम्बी गुफ्त गु की ,

वसुंधरा राजे छाए रही गहलोत कैंप में 

पिछले तीन दिनों के गहलोत कैम्प की गतिविधियों पर नजर डाले तो पहले शाले मोहम्मद , रणदीप सिंह सुरजेवाला ,फिर शांति धारीवाल , फिर रघुवीर मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तारीफों के कसीदे जिस तरह से पढ़े उससे गहलोत वसुंधरा गठजोड़ पर सियासी हलकों में यकीं होने  लगा हैं,इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई मर्तबा वसुंधरा राजे की तारीफ कर चुके हैं ,कांग्रेस का यह अभियान यकीनन वसुंधरा राजे पर दबाव बढ़ाएगा ,विपक्षी खेमे से वसुंधरा राजे की तारीफें भाजपा के जयपुर और दिल्ली बैठे बैठे नेताओं को रास नहीं आया ,भाजपा द्वारा जयपुर में होटल क्राउन प्लाज़ा में ग्यारह अगस्त को विधायकों का प्रशिक्षण शिविर रखा हे जिसमे वसुंधरा राजे ने जाने की हामी प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया को भरी हैं,

गहलोत जयपुर हुए रवाना 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब साढ़े दस बजे जैसलमेर हवाई अड्डे से गोविन्द सिंह डोटासरा ,शांति धारीवाल ,महेंद्र चौधरी ,और संयम लोढ़ा के साथ जयपुर राजकीय विमान से रवाना हो गए ,

कृष्णा पुनिया सहित कई विधायक तनोट में 

सरहद पर स्थित चमत्कारी माता तनोट मंदिर के दर्शन करने विधायकों को एक साथ ले जाने का कार्यक्रम रद्द होने के बाद सभी विधायक अलग अलग ग्रुप्स में माता तनोट के दर्शन करने पहुंच रहे ,सोमवार को कृष्णा पुनिया ,रीटा चौधरी , टीकाराम जुली ,हाकम खान ने पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर के साथ माता तनोट के दर्शन क्र राज्य की खुशहाली की कामना की

सचिन राहुल की मीटिंग 

विधायक दल बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राहुल गाँधी और सचिन पायलट के बीच आज महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी थी ,जिसके चलते ही विधायकों से सचिन पायलट पर कार्यवाही की मांग मीटिंग में रखवाई ,सचिन पायलट आज अपने समर्थित विधायकों के साथ राहुल गाँधी से मुलाकात करेंगे ,

फोटो १,२,३,vdb,ag3,ag4.ag5
--------------------------------------------------------------------------------