निजी बस ऑपरेटर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
निजी बस ऑपरेटर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 जून 2020

जेसलमेर निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी बसें परिवहन कार्यालय के आगे छोड़ी




जेसलमेर  निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी बसें परिवहन कार्यालय के आगे छोड़ी 

जेसलमर जेसलमेर   प्राइवेट बस यूनियन द्वारा सोमवार सुबह  जिला परिवहन अधिकारी  पूनड़ को  बसों की चाबियाँ सौंपकर समस्त ट्रेवल एजेंसियों की बसे परिवहन कार्यालय के आगे खड़ी कर छक्का जाम की घोषणा कर दी ,हनुमान ट्रेवल्स के अशोक सिंह तंवर ने बताया की  अनलॉक डाउन में बसों के संचालन की अनुमति देने के बावजूद ऑपरेटर्स को आरही समस्याओं में रियायतें देने को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर को सुपुर्द
किया था मगर कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।छह माह के टेक्स माफ़ी की मांग प्राथमिकता से रखी थी ।जब तक छह माह का टैक्स माफ़ नहीं होता  चक्का  जाम रहेगा निजी बसों का

निजी बस ऑपरेटर्स ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बताया था कि यूनियन की बसों का संचालन अधिकांस रात्रि के समय होता है।।अभी रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहता है।।लॉक डाउन अवधि में बसे खड़ी रहने से बस मालिको की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।।अतिरिक्त छह माह का टेक्स माफ किया जाए।।वाहन के दस्तावेजों की अवधि एक साल तक बढाई जाए।।उन्होंने लिखा कि यात्री अगर कोविड नियमो की अनदेखी करता है तो ऑपरेटर्स को जिम्मेदार नहीं ठहराया

जाए।।बाहर यात्री नही मिलने के चलते यदि कोई बस मालिक वाहन संचालन में असमर्थता जाहिर करे तो बिना शर्त आर सी सरेंडर की जाए।।राज्य सरकार द्वारा वैट में कटौती कर डीजल की दरें कम करे।।ट्रेवल एजेंसियों के नवीनीकरण में रियायत दी जाए।।जेसलमेर सीमावर्ती जिला होने के कारण ट्रेनों और सरकारी वाहनों की कमी होने के कारण दूर दराज गांवो में लोगो के अंतर राज्य शहरों में इलाज के लिए जाने का एकमात्र साधन निजी बसे है।।तंवर ने बताया बस संचालन से जुड़े लाखो लोगो को राहत प्रदान कर हमारी मांगों पर रियायत बरती जाए।।राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी मजबूरन निजी ट्रेवल एजेंसियों और ऑपरेटर्स  को अपनी अपनी बसें परिवहन कार्यालय के सामने खड़ी कर दी.इस दौरान समस्त ट्रेवल्स  मालिक उपस्थित थे ,