जयपुर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जयपुर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 21 जून 2016

जयपुर।राज. खादी बोर्ड अध्यक्ष अजमेर संभाग दौरे पर



जयपुर।राज. खादी बोर्ड अध्यक्ष अजमेर संभाग दौरे पर
जयपुर। 21 जून। आज सांय 5 बजे पुष्कर प्रषिक्षण केन्द्र का अवलोकन करने के बाद कल अजमेर संभाग के चारों जिलों (अजमेर, भीलवाडा, नागौर व टोंक) के खादी तथा ग्रामोद्योग की संस्था/समितियों के अध्यक्ष एवं मंत्रीयों तथा ग्रामोद्योग (पीएमईजीपी) संभाग के प्रत्येक जिले से 10-10 उत्कृष्ट उद्यमियों की संभाग स्तरीय बैठक कल दिनांक 22.6.2016 को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र, अजमेर में माननीय अध्यक्ष राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री शम्भू दयाल बड़गूजर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी, जिसमें खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं ग्रामोद्योग की ईकाइयों के उद्यमियों से खादी तथा ग्रामोद्योग के विकास पर चर्चा तथा आगामी योजनाओं पर उनके सुझाव प्राप्त कर महत्वपूणर््ा निर्णय लिये जायेगें।

सोमवार, 30 मई 2011

हत्या कर कब्रिस्तान में फेंकी लाश!

हत्या कर कब्रिस्तान में फेंकी लाश!
 

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके के मालपुरा गेट के पास स्थित कब्रिस्तान में सोमवार सुबह पुलिस को एक युवक की लाश मिली। उसके सिर और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे सिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को मुर्दाघर में रखवाया।

आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मरने वाले युवक की शिनाख्त टोंक निवासी रमेंश चंद्र शर्मा के रूप में की है। पुलिस के अनुसार रमेश मालपुरा गेट के पास ही एक प्रोपर्टी डीलर आफिस में बैठता था और आफिस के पास ही करीब दस साल से रह रहा था। पुलिस प्रोपर्टी डीलर से इस बारे में पूछताछ कर रही है। आसपास रहने वाले कुछ लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। 

पति को ससुराल बुला कर पत्नी ने फूंका

पति को ससुराल बुला कर पत्नी ने फूंका
 

जयपुर। पति-पत्नी के सात जनम तक साथ निभाने के रिश्ते किस तरह से पल में ही धराशायी हो रहे हैं, यह हाल ही हुई कुछ घटनाओं से दिखाई दे रहा है। अभी कल की ही बात है, जब खबर आयी कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के रवैये से निराश होकर पहले अपनी सात साल की बेटी को जहर दे दिया, फिर खुद भी जहर खाकर जान दे दी।


एक अन्य मामला आज सामने आया, जिसमें कहा जा रहा है कि पत्नी को मायके से लेने गए युवक को उसकी पत्नी ने केरोसिन उड़ेल कर फूंक डालने की कोशिश की। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी दशा अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

उधर, इस मामले को लेकर इलाके में भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोग इस घटना से अचरज में हैं। लोगों का कहना है कि अगर यह बात सच है कि एक पत्नी ने ही अपने पति को जला कर मार डालने की कोशिश की, तो इसका मतलब है कि आज के दौर में कोई भी कुछ भी कर सकता है।

जानकारी के मुताबिक, मामला करधनी थाना इलाके का है। करधनी पुलिस के अनुसार नागौर जिले के रहने वाले 24 साल के मनोज कुमार की शादी कुछ समय पहले करधनी इलाके में रहने वाले मालीराम की बेटी मेघा से हुई थी। कुछ दिन पहले मेघा अपने पिता के घर आ गई थी। शनिवार को सवेरे मेघा को लेने मनोज भी करधनी आया हुआ था।

इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मेघा ने रसोई में रखा केरोसिन मनोज पर उड़ेल दिया और गुस्से मेंमाचिस की जलती हुई तीली उस पर फेंक दी। जल्द ही केरोसिन से लथ-पथ मनोज के कपड़ों ने आग पकड़ ली। गंभीर रूप से झुलसने के कारण मनोज अचेत हो गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे होश आया, तो पुलिस ने उसका पर्चा-बयान लिया, जिसमें उसने अपनी पत्नी मेघा पर ही इस घटना का आरोप मढ़ा।

रविवार, 29 मई 2011

पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या


पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या

जयपुर। सुभाष चौक इलाके में शनिवार देर रात जहरीला पदार्थ खाने से एक पिता ने बेटी के साथ सुसाइड कर लिया। घायल अवस्था में बेटी कमरे से बाहर आई तब जाकर परिजनों को पता चला। इसके बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो पिता भी अचेत अव्यवस्था पड़ा मिला। दोनों को परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुभाष चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि चाणक्य मार्ग निवासी दिलीप जांगिड़ (32) और उसकी बेटी निहारिका (6) की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। दिलीप रात्रि खाना खाने के बाद करीब 10 बजे बेटी के साथ कमरे में सोने चला गया।

इसके बाद रात्रि करीब 3.30 बजे बेटी कमरे से बाहर आई। उस समय उसकी आंखें चढ़ी हुई थी। मुंह से झाग आ रहे थे। परिजन कमरे में गए तो दिलीप अचेत अवस्था में पड़ा मिला। दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दिलीप के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी हुई है।

बुधवार, 11 मई 2011

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अनिल पालीवाल 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अनिल पालीवाल 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को डिप्टी सेक्रेटरी होम अनिल पालीवाल को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई ईमली फाटक के पास लवकुश नगर स्थित उनके आवास पर की। पालीवाल ने रिश्वत की राशि एक उप निरीक्षक से सीवीसी में मामला नहीं भेजने की एवज में ली।

इस संबंध में उप निरीक्षक भंवर सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी कि वह ढाई माह बाद सेवा निवृत होने वाला हैं। भीलवाड़ा के शंभूगढ़ थाने में वर्ष 2007 में थाना प्रभारी रहने के दौरान एक सिपाही ट्रेप हो गया था। जिस पर एसीबी ने उसके खिलाफ भी चालान पेश करने की अनुशंसा की थी। रेंज आईजी ने इस पर अनुशंसा करने से मना कर दिया था। जिस पर मामला सीवीसी में आ गया था।

उसने डिप्टी सेक्रेटरी होम कार्यालय में संपर्क किया तो यूडीसी गौरीशंकर ने एक लाख बीस हजार रुपए में मामला निपटारे के लिए कहा। मंगलवार शाम को पीडि़त भंवर सिंह 60 हजार रुपए लेकर गौरी शंकर के सोडाला स्थित आवास पर पहुंचे। जहां पर एसीबी ने उसे ट्रेप कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि गौरीशंकर रिश्वत की राशि डिप्टी सेक्रेटरी होम अनिल पालीवाल के लिए ली थी। इस पर एसीबी ने यूडीसी से पालीवाल की बात कराई तो उसने अगले दिन आने की बात कही। बुधवार सुबह गौरी शंकर रिश्वत की राशि लेकर पालीवाल के घर पहुंचे। जहां पर एसीबी ने अनिल पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर तक पालीवाल के घर तलाशी ली जा रही थी।