नशे के सौदागरो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नशे के सौदागरो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 26 जनवरी 2020

जैसलमेर 12000 नशे की गोलियाॅ का जखीरा बरामद, 03 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्यवाही 03 आरोपी गिरफतार

नशे के सौदागरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा नशे की गोलियाॅ बैचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जैसलमेर  12000 नशे की गोलियाॅ का जखीरा बरामद, 03 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्यवाही
03 आरोपी गिरफतार

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के 02 थानों मोहनगढ एवं नाचना में नहरी क्षेत्र में कार्यवाही
जैसलमेर जिले में लगातार नशीली दवाईयाॅ के बैचने के गिरोह के बारे में लम्बे समय से लगातार नहरी क्षेत्र में गिरोह सक्रिय होने की सुचना मिल रही थी। जिसमें गरीब लोगांे द्वारा अपनी गाडी कमाई लगातार इस नशे की गोलियाॅ में खर्च करने तथा नशे के गर्त में फसने की सुचनाऐं मिल रही थी। उक्त समस्त सुचनाओं को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के आदेशाानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर जिला स्पेशल टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्र्देशों की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 12000 नशे की गोलियाॅ का जखीरा बरामद करते हुए 03 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्यवाही कर 03 आरोपी  को गिरफतार किया गया।

पुलिस टीम का गठन
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के निर्देशन में जिले में संगठित अपराधों की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कांतांिसंह ढिल्लो के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम सउनि मोहनलाल, हैड कानि. जगदान, आसुराम, कानि. दिनेश चारण, रामसिंह, सुरेश, मायाराम वाहन चालक उमाशंकर एवं साईबर सैल से हैड कानि. मुकेश बीरा व  कानि. भीमरावसिंह की गठित कर निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
निर्देशों की पालना में टीम द्वारा नहरी क्षेत्र मंे मेडिकल स्टोर की आड में नशिली गोलियाॅ का बैचने का गोरखधंधा लगातार पनपना रहे थे। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नाचना क्षेत्र में 192 आरडी एसबीएस पर अशोक कुमार पुत्र मातुराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी कल्याणों का वास, पुलिस थाना सुरजगढ जिला झुझनु हाल 192 आरडी एसबीएस के कब्जा से 740 नशे की गोलियाॅ तथा पुलिस थाना मोहनगढ के हल्का क्षेत्र में 02 पीटीएम चैराहा पर त्रिलोकाराम पुत्र द्वारकाराम जाति कुम्हार, उम्र 35 साल पैशा दुकानदारी निवासी खींया हाल 2 पीटीएम चैराहा, सरहद सुल्ताना जो कुम्हावत मेडिकल स्टोर पीटीएम चैराहा पर संचालन करता है जिसके कब्जा से 2550 नशे की गोलियाॅ बरामद की तथा श्रवण कुमार पुत्र भंवराराम जाति जाट निवासी नारवा पुलिस थाना सुरसागर जिला जोधपुर हाल 2 पीटीएम सुल्ताना जो बालाजी मेडीकल स्टोर सुथारवाली का संचालन करता है। जिसके कब्जा से 8000 नशीली गोलियाॅ बरामद की गई व मोहनगढ में मेडीकल स्टोर का संचालक बलवान प्रजापत मौके से अपनी मेडिकल बंद कर फरार हो गया। जिसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुआ है।

12000 नशे की गोलियाॅ बरामद कर 03 को किया गया गिरफतार
टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए जिले के 02 अलग-अलग थानों में कार्यवाही करते हुए कुल 12000 नशे की गोलियाॅ बरामद कर 03 व्यक्तियों
1. अशोक कुमार पुत्र मातुराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी कल्याणों का वास, पुलिस थाना सुरजगढ जिला झुझनु हाल 192 आरडी एसबीएस
2. त्रिलोकाराम पुत्र द्वारकाराम जाति कुम्हार, उम्र 35 साल पैशा दुकानदारी निवासी खींया हाल 2 पीटीएम चैराहा, सरहद सुल्ताना जो कुम्हावत मेडिकल स्टोर पीटीएम चैराहा
3. श्रवण कुमार पुत्र भंवराराम जाति जाट निवासी नारवा पुलिस थाना सुरसागर जिला जोधपुर हाल 2 पीटीएम सुल्ताना जो बालाजी मेडीकल स्टोर सुथारवाली को गिरफतार किया गया।
उपरोक्त तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर त्रिलोका राम व श्रवण कुमार के खिलाफ दर्ज प्रकरण की तफतीश वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह एवं अशोक कुमार के खिलाफ दर्ज प्रकरण की तफतीश नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका द्वारा की जा रही है।

टीम को किया जायेगा सम्मानित
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों  के नेतृत्व में टीम द्वारा जिले में पहली बार भारी मात्रा में नशीली गोलियाॅ बरामद 03 को गिरफतार करने पर टीम की जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा करतेे हुए इस कार्यवाही हेतु सम्मानित किया जावेगा। इसी तरह पूर्व में भी टीम द्वारा की गई कार्यवाहियाॅ पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।

जिले में मादक पदार्थो पर अंकुश लगाने एवं अन्य अवैध धंधो के खिलाफ अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक की अपील
जिले में पीटीएम चैराहा पर जनता ने नशीली दवाईयों का नखीरा पडने पर खुशियाॅ मनाई। बुर्जूग एवं बच्चे पुलिस अधीक्षक का अभार व्यक्त कर रहे थे। किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थो, हथियारो, अवैध खनन, मिलावट खोरी की सुचना मिले तो जिला पुलिस अधीक्षक के वाट्सएप्प नम्बर 8764515201 एवं प्रभारी जिला स्पेशल टीम प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों के वाट्सएप्प नम्बर 7014670105 पर सुचना दे सकते। जिसका नाम एवं पता गोपनीय रखा जावेगा।