महिला सरपंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महिला सरपंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

जोधपुर की ये सरपंच 5 घंटे से गांववालों के संग चढ़ी हुई हैं टंकी पर, पढ़ें-पूरी कहानी



जोधपुर की ये सरपंच 5 घंटे से गांववालों के संग चढ़ी हुई हैं टंकी पर, पढ़ें-पूरी कहानी
 यह नजारा जोधपुर जिले के तिवारी स्थित गगाड़ी ग्राम पंचायत का है. यहां की सरपंच सुमन चौधरी ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं.
राजस्थान के जोधपुर जिले के गगाड़ी गांव में शुक्रवार को महिला सरपंच ग्रामीणों के संग पानी की टंकी पर चढ़ गई. ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही इस सरपंच के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग भी हैं. इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी. महिला सरपंच सुमन चौधरी ने टंकी पर इस चढ़ाई के पीछे कारण उनकी ग्राम पंचायत को अन्य पंचायत में शिफ्ट करना बताया. ग्रामीणों के साथ पंचायत बदलने के विरोध में महिला सरपंच का विरोध प्रदर्शन दोपहर से जारी है. शाम तक प्रशासन की ओर से समझाइश के प्रयास विफल रहे हैं और टंकी पर धरना जारी है. यह नजारा जोधपुर जिले के तिवारी स्थित गगाड़ी ग्राम पंचायत का है. यहां की सरपंच सुमन चौधरी ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं.सरपंच और ग्रामीणों ने यह विरोध गगाड़ी ग्राम पंचायत को जेलु पंचायत में शामिल करने को लेकर हुआ है.तिवारी के गगाड़ी ग्राम पंचायत को पुनर्गठन के तहत बावड़ी स्थित जेलु पंचायत में शिफ्ट करने पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.सरपंच सुमन चौधरी ने बताया कि राजनीति फायदे के लिए नेता इस ग्राम पंचायत को जेलु पंचायत में शामिल कर रहे है. सरपंच और ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस समझाइश का प्रयास रही है.