जैसलमेर फेयर माउंट होटल से जैसाण पहुंचे कांग्रेस के बाड़ाबंद 53विधायक ,तीन चार्टर से पहुंचे
पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ और स्थानीय नेताओ ने की अगवानी ,एयरपोर्ट से सीधे सूर्यगढ़ पहुंचे
जैसलमेर राजधानी के फेयर माउंट होटल में इतने दिन सियासी जंग लड़ने के बाद अगली जंग जैसलमेर विधायक जैसलमेर से लड़ेंगे ,फेयर माउंट की विधायकों की बाड़ा बंदी पहुँच चुकी हैं ,जैसलमेर के एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद पाली बद्री राम जाखड़ खास तौर से विधायकों की अगवानी और व्यवस्थाओं के लिए जैसलमेर पहुंच चुके थे ,एयरपोर्ट पर बद्रीराम जाखड़ द्वारा विधायकों का स्वागत किया गया ,स्थानीय नेताओ को दूर रखा गया ,सुरक्षा व्यवस्था इतनी चक चौबंद थी की बाहर का कोई व्यक्ति सौ मीटर के दायरे में नहीं पहुँच पाया ,
तीन बजे तीन चार्टर प्लेन में विधायक पहुंचे जैसलमेर एयरपोर्ट पर ,एयरपोर्ट पर पहले 10 सीटर फाल्कन चार्टर से 10 विधायक और ERJ विमान में 36 विधायक मनीषा पंवार,हरीश चौधरी, अमीन खान,दानिश अबरार,गिरिराज सिंह,महेंद्र चौधरी,रामलाल जाट,महेन्द्रजीत मलवित,राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सहित 36 विधायक है इस प्लेन में, B200 में सात विधायक संयम लोढ़ा, रामकेश,लक्ष्मण मीणा, मीना कंवर, बाबूलाल नागर,उम्मेद सिंह,राजकुमार गौड़ इसमें से से उतरे ,एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी , विधायकों ने प्लेन से उत्तर लॉबी में थोड़ा आराम किया ,उसके बाद बसों से होटल सूर्यागढ़ के लिए रवाना हो गए ,जैसलमेर से सम रोड पर करीब नो किलोमीटर दूर सूर्यगढ़ में व्यवस्था की गयी हैं ,सूर्यागढ़ के मुख्य द्वारा से बहुत पहले पुलिस व्यवस्था ने रास्ते रोक दिए,मिडिया को भी बड़ी मशक्क्त करनी पड़ी ,आज सुबह जिला कलेक्टर आशीष मोदी और अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने होटल पहुंच व्यवस्थाओ का जायजा लिया ,सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद करते हुए पुलिस बल तैनात किया सूर्यगढ़ के बाहर ,
पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ और स्थानीय नेताओ ने की अगवानी ,एयरपोर्ट से सीधे सूर्यगढ़ पहुंचे
जैसलमेर राजधानी के फेयर माउंट होटल में इतने दिन सियासी जंग लड़ने के बाद अगली जंग जैसलमेर विधायक जैसलमेर से लड़ेंगे ,फेयर माउंट की विधायकों की बाड़ा बंदी पहुँच चुकी हैं ,जैसलमेर के एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद पाली बद्री राम जाखड़ खास तौर से विधायकों की अगवानी और व्यवस्थाओं के लिए जैसलमेर पहुंच चुके थे ,एयरपोर्ट पर बद्रीराम जाखड़ द्वारा विधायकों का स्वागत किया गया ,स्थानीय नेताओ को दूर रखा गया ,सुरक्षा व्यवस्था इतनी चक चौबंद थी की बाहर का कोई व्यक्ति सौ मीटर के दायरे में नहीं पहुँच पाया ,
तीन बजे तीन चार्टर प्लेन में विधायक पहुंचे जैसलमेर एयरपोर्ट पर ,एयरपोर्ट पर पहले 10 सीटर फाल्कन चार्टर से 10 विधायक और ERJ विमान में 36 विधायक मनीषा पंवार,हरीश चौधरी, अमीन खान,दानिश अबरार,गिरिराज सिंह,महेंद्र चौधरी,रामलाल जाट,महेन्द्रजीत मलवित,राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सहित 36 विधायक है इस प्लेन में, B200 में सात विधायक संयम लोढ़ा, रामकेश,लक्ष्मण मीणा, मीना कंवर, बाबूलाल नागर,उम्मेद सिंह,राजकुमार गौड़ इसमें से से उतरे ,एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी , विधायकों ने प्लेन से उत्तर लॉबी में थोड़ा आराम किया ,उसके बाद बसों से होटल सूर्यागढ़ के लिए रवाना हो गए ,जैसलमेर से सम रोड पर करीब नो किलोमीटर दूर सूर्यगढ़ में व्यवस्था की गयी हैं ,सूर्यागढ़ के मुख्य द्वारा से बहुत पहले पुलिस व्यवस्था ने रास्ते रोक दिए,मिडिया को भी बड़ी मशक्क्त करनी पड़ी ,आज सुबह जिला कलेक्टर आशीष मोदी और अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने होटल पहुंच व्यवस्थाओ का जायजा लिया ,सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद करते हुए पुलिस बल तैनात किया सूर्यगढ़ के बाहर ,