कोटा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोटा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

कोटा पैट्रोल पम्प लूटने की प्लानिंग करते हुये एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा मय 04 जिन्दा कारतूस, एक बेसबॉल का डंडा, मिर्च पाउडर सहित पांच मुलजिम गिरफ्फ्तार

कोटा पैट्रोल पम्प लूटने की प्लानिंग करते हुये एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा मय 04 जिन्दा कारतूस, एक बेसबॉल का डंडा, मिर्च पाउडर सहित पांच मुलजिम गिरफ्फ्तार

कोटा जिला पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर गौरव यादव  ने बताया कि ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर पर गुरुवार को श्री प्रवीण कुमार जैन अति. पुलिस अधीक्षकजिला कोटा शहर, के निर्देशन में कल्पना सौलंकी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चतुर्थ, कोटा शहर केनिर्देशानुसार श्री पवन कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना महावीर नगर के नेतृत्व में थाना महावीर नगर से अवैध हथियार की धरपकड़ एवं अवैध कार्यो क रोकथाम हेतु थाना महावीर नगर से स्पेशल टीम गठीत कर गस्त इलाका रवाना हुआ। दौराने गस्त एवं मुखबिर की सूचना परमुलजिम 1-पुष्करराज सिंह पुत्र श्री तेजराज सिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवास भगरावदा थाना कवाई जिला बांरा हाल ओम तेली का मकान हरीओम नगर थाना महावीर नगर कोटा शहर,2-हमेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्री शंकर सिंह जाति राज पूत उम्र 23 साल निवासी आवली रोजड़ी

थाना आरके पुरम कोट शहर हाल हरिओम नगर कच्ची बस्ती कोटा शहर, 3-सुनील उर्फ दिनेश पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कलमंडा थाना कोतवाली जिला बारा हाल मकान नंबर 14 -15 सुभाष नगर सेकंड कोटा शहर, 4-हरि सिंह पुत्र श्री पुखराज सिंह जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी गणेश गंज थाना चैथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, 5-केशव मीणा उर्फ राजेश उर्फ मैनेजर पुत्र श्री धनपाल जाती मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम भग वतगढ़ थाना चैथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को चचू की बाड़ी के पास एलआईसी बिल्डिंग के सामने खाली ग्राउण्ड में पैटोल पम्प लूटने की प्लानिंग करतेहुये पकड़ा । मुलजिमानो के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा मय 04 जिन्दा कारतूस एक बेसबॉल का डंडा, मिर्च पाउडर बरामद किया गया है। मुलजिमानो द्वारा एक गम्भीर घटना को अंजाम देने प्लानिंग बना रहे थे। मुलजिमानो से अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पतेः-

1-पुष्करराज सिंह पुत्र श्री तेजराज सिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी भगरावदा थाना कवाई जिला बांरा हाल ओम तेली का मकान हरीओम नगर थाना महावीर नगर कोटा शहर, 2-हमेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्री शंकर सिंह जाति राज पूत उम्र 23 साल निवासी आवली रोजड़ी थाना आरके पुरम कोटा शहर हाल हरिओम नगर कच्ची बस्ती कोटा शहर, 3-सुनील उर्फ दिनेश पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कलमंडा थाना कोतवाली जिला बारा हाल मकान नंबर 14 -15 सुभाष नगर सेकंड कोटा शहर, 4-हरि सिंह पुत्र श्री पुखराज सिंह जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी गणेश गंज थाना चैथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, 5-केशव मीणा उर्फ राजेश उर्फ मैनेजर पुत्र श्री धनपाल जाती मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम भगवतगढ़ थाना चैथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर

टीमः-श्री पवन कुमार मीणा पु.नि., श्री हरवीर सिंह सउनि, श्री रामसिंह कानि 1627, श्री कमलेश कानि 421, श्री कैलाशचन्द कानि 1569,

बुधवार, 25 सितंबर 2019

कोटा कसेरा ने किया जिला कलेक्टर पद भार ग्रहण

कोटा कसेरा ने किया जिला कलेक्टर  पद भार ग्रहण 

कोटा आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश कसेरा ने आज कोटा कलेक्टर पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा, ज्वॉइन करने के बाद पहली प्राथमिकता बाढ़ पीडि़तों का पुनर्वास करना है और उनकी कैसे आर्थिक मदद हो सकती है, इसकी योजना पर कार्य करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन सुनियोजित तरीके से करना है। इसके साथ ही कोटा में रह रहे लाखों विद्यार्थियों को तनावमुक्त माहौल देने का प्रयास करेंगे। आईएएस ओम प्रकाश कसेरा ने बताया कि वे हाड़ौती से परिचित हैंए पहले वे बारां उप जिला कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री ने शहर के लिए जो विजन देखा है, उसे पूरा करने में हर संभव प्रयास करेंगे।

रविवार, 15 सितंबर 2019

foto कोटा गांधी सागर से लेकर कोटा बैराज तक हाई अलर्ट घोषित किया

कोटा गांधी सागर से लेकर कोटा बैराज तक हाई अलर्ट घोषित किया





कोटा  जिला प्रशासन  कोटा द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों की टीम, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस को तैनात किया गया है।

        जिले में अभी तक सतर्कता के कारण कोई अनहोनी घटना या जान-माल को नुकसान नही हुआ है। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाहों को फैलने से रोकें तथा जिम्मेदार नागरिक के रुप मे प्रभावित लोगों का सहयोग करें.......।

*मुक्तानन्द अग्रवाल,* 

 जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटा*

गांधी सागर बांध का जल स्तर 1317 तक पहुंच गया है। पॉवर हाउस एवं सारे जेनरेटर पानी में डूब गए है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने की स्तिथि में है। किसी को न. 8 से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। इसलिए हो सके तो घर पर ही रहे नीमच मार्ग की यात्रा को थोड़े समय के लिए टाल दे।

गांधी सागर ताजा अपडेट 1300000 क्यूसेक पानी आ रहा है और मात्र 500000 क्यूसेक पानी निकल रहा है गांधी सागर को हाई अलर्ट पर रख दिया है तथा सभी पर्यटकों का आना प्रतिबंधित कर दिया है तो जो गांधी सागर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं वह हाल-फिलहाल कैंसिल करें
रात 2 बजे गांधीसागर में पानी।की आवक ज्यादा होने से डेम के ऊपर से निकला पानी
सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लोगो ने डेम की विद्युत सप्लाय को बंद कर बाहर निकल आये
जानकारी विशेष सूत्रों से
गांधीसागर बांध के सभी कर्मचारियों बांध क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है की बांध के विद्युत उत्पादन केंद्र में पानी भर गया है।
बांध के सभी 19 ही गेट खोलने से लगभग 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है उसके बाद भी लगभग 9 लाख क्यूसेक पानी की आवक है।
हो सकता है बांध के ऊपर से भी पानी निकल जाए।
स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई हैं।


जिला कलक्टर द्वारा आम नागरिकों से अपील........ .*
सम्पूर्ण हाड़ौती एवं मध्यप्रदेश में लगातार वर्षा के कारण चम्बल व उसकी सहायक नदियों में पानी की आवक बनी हुई है। गांधी सागर से लेकर कोटा बैराज तक हाई अलर्ट घोषित किया गया है।               
                  चम्बल, कालीसिंध, परवन एवं अन्य नदियों के किनारे बसे नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाकर जिला प्रशासन द्वारा भोजन, आवास, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
          मेरा अनुरोध है पानी भराव वाले स्थानों से आमजन आश्रय स्थलों पर चले जाएं वहां प्रशासन व सामाजिक, धार्मिक संगठन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है।
        नदियों के बहाव क्षेत्रो, पर्यटक महत्व के जलस्रोतों, पुलों, बांधो पर अनावश्यक भीड़ नही करें सुरक्षा कारणों से सेल्फी नही ले तथा पुलिस का सहयोग कर आवागमन को सुचारु बनाये रखें।
             

रविवार, 11 अगस्त 2019

पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति की ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार

 कोटा पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति की ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार
Murder-हत्या

राजस्थान के कोटा में शनिवार की देर रात एक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में अवैध संबधों के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. महावीर की हत्या उसकी पत्नी और साली और पत्नी के प्रेमी ओमप्रकाश ने मिलकर कर दी. पुलिस ने जब मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पूछताछ की तो पत्नी ने अपराध कबूल लिया. पुलिस ने पत्नी के प्रेमी ओमप्रकाश को रायपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या में साली का भी है हाथ

महावीर की हत्या की जानकारी रात में ही पुलिस को लग गई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक महावीर की हत्या में उसकी साली का भी हाथ है.


मृतक के हैं दो बच्चे

पुलिस के मौके पर पहुंचने पर घर में महावीर की पत्नी, उनके दो बच्चे और साली मिली. उन्होंने पुलिस को बताया कि कोई महावीर को चाकू से मार कर भाग गया है. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है.

मृतक ठेला लगाता था

प्रशिक्षु आईपीएस डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि शहर की प्रेमनगर अफोर्डेबल योजना के एक मकान में 30 वर्षीय महावीर पुत्र रघुवीर की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हमें इसकी सूचना देर रात ढाई बजे मिली. मृतक ठेला लगाता और तथा काफी समय से इसी मकान में रहता था.

बुधवार, 17 जुलाई 2019

कोटा में ख़ाकी हुई फिर दाग़दार

कोटा बिग ब्रेकिंग्

कोटा में ख़ाकी हुई फिर दाग़दार

हैड कांस्टेबल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज

कोटा एसीबी स्पेशल टीम में तैनात है आरोपी हैड कांस्टेबल सुरेश शर्मा

पूर्व में भी 3-4 मामले दर्ज है आरोपी हैड कांस्टेबल के खिलाफ

प्लॉट दिलवाने के नाम पर साथी कांस्टेबल से हड़प लिए लाखों रुपये

कई लोगों को बना चुका है ठगी का शिकार


जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल ने दी थी शिकायत

नयापुरा थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

सोमवार, 1 जुलाई 2019

कोटा चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार

कोटा चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार
चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार

राजस्थान के कोटा में आज बड़ा हादसा टल गया, जब एक राह चलती कार में भीषण आग लग गई. घटना कोटा शहर की नयापुरा स्थित चंबल नदी की पुरानी पुलिया की है, जहां नयापुरा चौराहे से कार बूंदी रोड बडगांव की ओर जा रही थी. चंबल की पुलिया जैसे ही पुलिया पर कार चढ़ी और कार की स्पीड एकदम कम हो गई, तभी शॉर्ट सर्किट की कार मालिक को आवाज आई, इसके बाद कार धूं-धूं करके जलने लगी. गनीमत रही कि कार मालिक सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश गुप्ता, उनकी पत्नी व साथ में कार में सवार माली सकुशल कार से बाहर निकल आए.

कार में लगी भीषण आग

आग इतनी भीषण थी कि कार मालिक के सामने भीषण आग की लपटों में जलकर खाक हो गई. सूचना पर मौके पर नयापुरा थाना पुलिस, सब्जीमंडी फायर स्टेशन एक दमकल मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मश्क्कत के बाद काबू तो पाया, लेकिन जब तक कार आग का गोला बनकर पूरी तरह से जल चुकी थी.



आग देखकर लोगों की फैली सनसनी

वहीं कार में आग को देखकर पुलिया के दोनों ओर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई. कार मालिक भुवनेश के मुताबिक वह मानसून सत्र में अपनी संस्था के जरिए शहर में 1 लाख पौधो का रोपण करने की तैयारी में लगे है और वन विभाग की बड़गांव नर्सरी से पौधे सलेक्ट करके पत्नी और माली के साथ जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

शुक्रवार, 28 जून 2019

कोटा दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

कोटा  दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार


कोटा 27 जून । थाना उद्योग नगर पर  22 मई 1997 को सुरेश पुत्र बब्बन जाति यादव निवासी सूरसागर कोटा ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसके पिता बब्बन यादव दो ढाई महीने से गांव बलिया यूपी गए हुए थे मैं वह मेरी मां सावित्री देवी बहन  बबीता व भाई राजेश मय परिवार के निजामुद्दीन के प्लाट सूरसागर मैं रहते हैं गत रात्रि को मैं वह मेरी मां वह भाई बहन सब कमरे में सो गए थे सुबह जब नींद खुली तो मेरी मां सावित्री देवी वह वहीं बबीता नजर नहीं आई मैंने पास के बड़े कमरे में जाकर देखा तो मेरी मां और बहन बबीता मरी हुई पड़ी मिली दोनों के शरीर पर कपड़े नहीं है नंगी है कोई जान से मार गया है दोनों ला से वही पड़ी है आदि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तत्कालीन थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार दीक्षित द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया मृतकों के पोस्टमार्टम कराए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सावित्री की मृत्यु उसके शरीर पर आई चोटों व बबीता की मृत्यु गला घोटने से होना बताया गया मुलजी मान की तलाश की गई काफी तलाश के बाद भी अभियुक्तों का पता नहीं चला थाना विज्ञान नगर के थानाधिकारी मुनेंद्र सिंह ने विज्ञान नगर में हुए हत्याकांड के दौरान मुलजिम मोहन सिंह उर्फ महावीर सिंह पुत्र भेरू सिंह उर्फ रामलाल निवासी खूरमेवदा थाना केकडी जिला अजमेर हाल फुटपाथ कोटा शहर को गिरफ्तार किया था पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा यह घटना करना भी स्वीकार किया था मुलजिम को आज केंद्रीय कारागृह कोटा से न्यायालय से आदेश प्राप्त कर लिया गया है इसे प्रकरण में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया जाएगा ।

शुक्रवार, 21 जून 2019

कोटा ,यह है साइको सीरियल किलर मोहन, महिला का पेट चीरकर उसमें भर दिए थे कपड़े


यह है साइको सीरियल किलर मोहन, महिला का पेट चीरकर उसमें भर दिए थे कपड़ेयह है साइको सीरियल किलर मोहन, महिला का पेट चीरकर उसमें भर दिए थे कपड़े
 यह है साइको सीरियल किलर मोहन सिंह उर्फ महावीर. यह मूलरूप से अजमेर के केकड़ी इलाके का रहने वाला है. कोटा में रहकर मजदूरी करने वाले इस साइको किलर की सॉफ्ट टारगेट होती थीं महिलाएं. यह पहले महिलाओं पर संबंध बनाने का दबाव बनाता था. विरोध करने पर बेरहमी से उसकी हत्याकर देता था. जब इस गिरफ्तार किया गया, तब तक यह चार महिलाओं की हत्या कर चुका था. गुरुवार को मोहन सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच कोटा की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

रेप करने में असफल रहने पर चीर दिया था महिला का पेट

मोहन सिंह ने हाल ही में कोटा में एक महिला से रेप का प्रयास किया था. सफल नहीं होने पर उसने महिला का बेदर्दी से पेट चीर दिया था. बाद में उसके पेट में कपड़े भरकर उसे तार से वापस सिल दिया था. महिला का शव करीब एक माह पहले कोटा के विज्ञान नगर पुलिस थाना इलाके में मिला था. पुलिस ने शव की पहचान करने के प्रयास किए, लेकिन तीन दिन तक शिनाख्त नहीं होने पर उसका दाह संस्कार करवा दिया गया था. बाद में महिला की शिनाख्त हुई थी. इसके बाद जांच में तेजी लाते हुए साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने कई राज उगले.


तीन महिलाओं की कर चुका था हत्या


साइको किलर मोहन इससे पहले तीन और महिलाओं की हत्या कर चुका है. हत्या की जाने वाली तीनों महिलाओं में से एक से रेप किया था और दो अन्य से रेप का प्रयास किया था. बाद में उनको भी मार डाला था. इस किलर ने उद्योगनगर थाना इलाके में 1997 में मां-बेटी की हत्या की बात भी कबूल की है. इसके साथ ही वर्ष 2003 में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा इलाके में एक महिला से रेप कर उसकी हत्या कर दी थी.

जेल से फरार चल रहा था

वर्ष 2003 में हुए रेप और मर्डर के मामले में इस साइको किलर को सजा हो गई थी, लेकिन वह जेल से फरार हो गया था. इस पर उसे फरार घोषित कर दिया गया. अब मोहन सिंह ए‍क बार फिर से पुलिस के शिकंजे में आया है.

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

कोटा नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...

कोटा नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...

नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...
कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

उप निरीक्षक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि मुक्ति मार्ग निवासी संदीप शर्मा (30) मजदूरी करता था। उसकी पत्नी कुछ समय पहले बच्चों को छोड़कर पीहर चली गई थी।




इस कारण वह तनाव में था। शुक्रवार दोपहर उसने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसका पता चलते ही परिजनों ने उसे उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर गए।




जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

छत से गिरकर वृद्ध की मौत

नयापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर की छत से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बृजराज कॉलोनी निवासी रामनारायण शर्मा (68) दिन में छत पर गए थे।




इस दौरान चक्कर आने पर वह नीचे गिर गए। उन्हें परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाने की लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

बुधवार, 4 जनवरी 2017

कोटा पत्नी को जलाकर मारने वाले दरिंदे पति को उम्रकैद

कोटा  पत्नी को जलाकर मारने वाले दरिंदे पति को उम्रकैद
कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में करीब पौने तीन साल पहले पत्नी की जलाकर हत्या करने के आरोपित पति को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही, उसे 15 हजार रुपए जुर्माने से भी दंडित किया।

आकाश नगर बोरखेड़ा निवाासी उषा कंवर ने 1 अगस्त 2014 को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में झुलसी हालत में पुलिस को बयान दिए थे।

पत्नी को जलाकर मारने वाले दरिंदे पति को उम्रकैद


इसमें बताया था कि उसका विवाह पलायथा निवासी रणजीत सिंह के साथ करीब 6 साल पहले हुआ था। शादी के बाद से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करता था।




उसके जेवरात भी शराब पर खर्च कर दिए। 31 जुलाई को दोपहर में जब वह स्कूल से घर आई तो उसका पति झगड़ा करने लगा। विरोध करने पर रणजीत ने स्टोव से केरोसिन निकाला और उस पर डालकर आग लगा दी।




इससे उसके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह से झुलस गई। उसने खुद पर बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद परिजनों ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया।




वहां से तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी सास भंवर कंवर भी उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करती है।




बयान के आधार पर महिला थाना पुलिस ने पति व सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। उपचार के दौरान 21 अगस्त को उषा की मौत हो गई।




पुलिस ने हत्या की धारा जोड़कर अनुसंधान शुरू किया। विशिष्ट लोक अभियोजक नित्येन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि महिला उत्पीड़न क्रम एक अदालत ने हत्या का दोषी पाए जाने पर आरोपित रणजीत को उम्रकैद व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि भंवर कंवर को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त कर दिया।

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

कोटा घूसखोरों को जमानत मिलने से समाज पर पड़ेगा गलत प्रभाव : न्यायाधीश

कोटा घूसखोरों को जमानत मिलने से समाज पर पड़ेगा गलत प्रभाव : न्यायाधीश
घूसखोरों को जमानत मिलने से समाज पर पड़ेगा गलत प्रभाव : न्यायाधीश

कोटा. ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए रेलवे के दोनों इंजीनियरों की जमानत अर्जी अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दी। साथ ही, दोनों की न्यायिक हिरासत अवधि 27 जुलाई तक बढ़ा दी।

जमानत पर बहस व सभी पक्षों को सुनने के बाद विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के न्यायाधीश अश्विनी बिज ने आदेश में कहा कि रिश्वत लेने वालों को जमानत का लाभ देने से समाज में गलत प्रभाव पड़ेगा।
ऐसे में अपराध की गम्भीरता को देखते हुए दोनों आरोपित इंजीनियरों की जमानत अर्जी खारिज की जाती है। इधर दोनों आरोपितों को जेल से अदालत में पेश किया। जहां से उनकी न्यायिक हिरासत अवधि 27 जुलाई तक बढ़ा दी।

गौरतलब है कि रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मानवेन्द्र सिंह और मंडल इंजीनियर सुरेश सिंह ने एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने एसीबी जयपुर में इसकी शिकायत की।




शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने 26 मई को दोनों इंजीनियरों को डीआरएम कार्यालय स्थित उनके कक्षों से 1.99 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।




इसके बाद एसीबी ने दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उनके घरों की तलाशी के दौरान मानवेन्द्र सिंह के घर से 3.64 लाख रुपए और सुरेश सिंह के घर से 47 लाख 60 हजार रुपए नकद बरामद हुए थे।




साथ ही, सुरेश के घर से विशेष प्रजाति के दो कछुए भी मिले थे। उन्हें वन विभाग को सौंपा गया था। सुरेश के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया। रिमांड अवधि पूरी होने पर अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया था।

वरिष्ठ लिपिक को भी नहीं मिली जमानत

इधर आड़त का लाइसेंस जारी करने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार कृषि उपजमंडी समिति के वरिष्ठ लिपिक सुरेश शर्मा की ओर से पेश जमानत अर्जी को भी अदालत ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

कोटा. शहर में शुक्रवार को भी दो जनों ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी।


शादी से घर आया और लटक गया फंदे पर, कर्ज नहीं चुका पाया तो चुना मौत का रास्ता
कोटा. शहर में शुक्रवार को भी दो जनों ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी।

दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में उडि़या बस्ती निवासी भुवनेश्वर निहाल (45) ने घर पर फंदा लगा लिया। एएसआई बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि मृतक के भांजे प्रभात ने रिपोर्ट दी है।

इसमें बताया कि उसके मामा भुवनेश्वर पड़ोस में ही परिवार के साथ शादी में गए थे। वहां से न जाने कब घर आए। आते ही उन्होंने कड़े पर फंदा लगा लिया।

वह जब उनके घर गया तो उन्हें लटका हुआ देखा। इसके बाद घर वाले उसे उतराकर निजी अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराकार शव परिजनों को सौंप दिया।

इधर, रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में विजय मार्केट निवासी दुकानदार पुरुषोत्तम शर्मा (45) ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक के बड़े भाई मनोज शर्मा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह रात करीब 11 बजे सोया था, लेकिन सुबह 8 बजे देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था।

रिपोर्ट के अनुसार उस पर कर्ज होने से वह काफी समय से डिप्रेशन में था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

रविवार, 3 जुलाई 2016

कोटा अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया

अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया


कोटा. उद्योगनगर थाना क्षेत्र में गत शुक्रवार रात की गई हम्माल ठेकेदार बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) की हत्या, उसकी पत्नी शहनाज ने प्रेमी आशिक मोहम्मद व उसके साथियों से करवाई थी।
अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया



सत्तार को शहनाज व आशिक के अवैध संबंधों का पता चल गया था, इसके बाद शहनाज, पति सत्तार को रास्ते से हटाकर आशिक को अपनाना चाहती थी।




शहनाज ने ही आशिक के साथ मिलकर सत्तार की हत्या की साजिश रची थी, जिसे आशिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने रविवार को सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि फरियादी सूर्यनगर डकनिया निवासी आजाद की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर थानाधिकारी अमरसिंह राठौड़, एसआई विनोदकुमार, एएसआई इशाक अहमद की अगुवाई में टीम गठित की थी।




फरियादी की ओर से आशिक पर हत्या की आशंका जाहिर करने के बाद पुलिस ने आशिक को हिरासत में ले लिया था। उससे पूछताछ व पुलिस अनुंसधान में पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।

एसपीे ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि उज्जैन के बीसमपुर हाल बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) भामाशाहमंडी में हम्माल ठेकेदार था। वह शुक्रवार रात करीब दस बजे साथी हम्माल आजाद को उसके घर सूर्य नगर छोड़ने गया था।




लौटते समय आशिक ने अपने साथी बॉम्बे योजना निवासी अशफाक उर्फ गोलू व राकेश मालवी को साथ उसे रोक लिया तथा बातचीत करने के बहाने रेलवे ट्रेक तक ले गए। यहां तीनों ने सत्तार की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी तथा लाश को झाडि़यों में पटककर चले गए।

हत्या के बाद सीधा प्रेमिका के पास पहुंचा

सत्तार की हत्या करने के बाद आशिक सीधा, अपनी पे्रमिका व सत्तार की पत्नी शहनाज के पास पहुंचा और उसे सत्तार की हत्या की पूरी घटना से अवगत कराया।




इसके बाद दिखावे के लिए शहनाज ने आजाद को फोन किया। शहनाज ने आजाद से कहा कि सत्तार अब तक घर नहीं लौटा है और उसे ढूंढऩे के लिए कहा।




शनिवार सुबह शहनाज लोगों के साथ पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने भी गई। इसी दौरान पुलिस को रेलवे ट्रेक के पास उसका शव मिल गया था।

मंगलवार, 14 जून 2016

कोटा.कोटा डीआरएम ऑफिस में एसीबी छापा, दो इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार



कोटा.कोटा डीआरएम ऑफिस में एसीबी छापा, दो इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार
एक बड़े घटनाक्रम में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने डीआरएम ऑफिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इंजीनियरों को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


video कोटा डीआरएम ऑफिस में एसीबी छापा, दो इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार एक ठेकेदार की शिकायत पर जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा की अगुवाई यह कार्रवाई हुई है। इसमें वरिष्ठ मंडल अभियंता मानवेंद्र सिंह और मंडल अभियंता सुरेश सिंह को उनके ऑफिस से गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।


एसीबी ने मानवेंद्र को 1 लाख 8 हजार रुपए और सुरेंद्र को 92 हजार रुपए लेते पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी कार्रवाई की भनक लगते ही फरार होने फिराक में थे लेकिन एसीबी ने उनको दबोच लिया। दोनों अधिकारियों के घरों पर भी एसीबी की कार्रवाई चल रही है। खबर लिखे जाने तक एसीबी की कर्रवाई जारी थी।