पी पी पी मोड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पी पी पी मोड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 जून 2020

जैसलमेर,पी पी पी मोड़ पर दिए स्वास्थ्य केंद्रों के भुगतान के बिल रोके,जांच कमिट गठित* *50 लाख का फर्जी भुगतान के बिल किये पेश,जबकि केंद्रों पे लगे थे ताले*

जैसलमेर,पी पी पी मोड़ पर दिए स्वास्थ्य केंद्रों के भुगतान के बिल रोके,जांच कमिट गठित*

*50 लाख का फर्जी भुगतान के बिल किये पेश,जबकि केंद्रों पे लगे थे ताले*

*जैसलमेर  सरहदी जैसलमेर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जनवरी 18 को पी पी मोड़ पर निजी फर्म को दिए सीमावर्ती क्षेत्र के दो स्वास्थ्य केंद्रों में लम्बे समय से ताले लगे होने के बावजूद फर्म द्वारा फर्जी भुगतान बिल पेश करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भुगतान रोक पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी के गठन किया है।इस कमिटी ने प्रथम चरण की जांच कर ली है।।

विभागीय जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2018 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग जेसलमेर द्वारा सीमा क्षेत्र के दो स्वास्थ्य केंद्र मदासर और भोरवाला को पी पी मोड़ पर संचालित करने के लिए निजी फर्म मैं नोरंगराम दयानन्द डूकिया शिक्षण संस्था झुंझुनू के मैथ एम ओ यू किया था।जिसमे समस्त स्टाफ निजी फर्म द्वारा रखकर इन स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन किया जाना था।।एक साल तो ठीक ठाक निकाल दिया।बाद में भोरवाला स्वास्थ्य केंद्र पर ताले लग गए।मदासर स्वास्थ्य केंद्र कभी कभार खुलता।।जिसकी समय अंतराल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायते मिली।।वित्तिय अनियमितताओं सहित केंद्र के बन्द रहने लोगो का उपचार न होने ,निर्धारित स्टाफ न लगने की शिकायत पर गत वित्तिय वर्ष में इस फर्म का भुगतान रोक दिया।।इतनी शिकायतों के बाद कभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वादथ्य अधिकारी ने कभी निरीक्षण कर वास्तविकता जांचने की जहमत नहीं उठाई।न ही फर्म को कोई नोटिस जारी किया।।फर्म का करीब पचास लाख रुपये का बकाया भुगतान है।।फर्म द्वारा अद्धिकारियो पर बिल भुगतान करने के लिए निरंतर दबाव डाला जा रहा हैं।मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग द्वारा अनियमितताओं पर इन्हें नोटिस तक जारी नही किया  न ही फर्म को  डिफाल्टर घोषित किया।नियमानुसार फर्म ने करीब 12 माह से बकाया भुगतान के बिल पास करने के लिए हाथ पांव मारने लगे।।अब करीब 14 माह का करीब पचास लाख रुपये बकाया है जिसे जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद अंतिम निर्णय होगा।

इस फर्म द्वारा एक एक चिकित्सक,2 मेल नर्स, एक लेब टेक्नीशियन,एक कम्प्यूटर ऑपरेटर,3 ए एन एम के वेतन की राशि के भुगतान के बिल करीब 50 लाख के पेश किए है।।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया कि फर्म की शिकायतें बार बार आ रही थी।।इनका भुगतान पिछले साल से बकाया है।।भुगतान के लिए पेश किए बिलो के सत्यापन और मौका जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित की है।।जिसमे लेखाकार नवीन कुमार,ब्लॉक सी एम एच ओ और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण शामिल है।ये जांच कर रिपोर्ट देंगे उसी आधार पर आगे कार्यवाही होगी।।