विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 17 सितंबर 2012

रिफायनरी की घोषना के बिना जमीन नहीं लेने देंगे ...सोनारामचौधरी

रिफायनरी की घोषना के बिना जमीन नहीं लेने देंगे ...सोनारामचौधरी  


बाड़मेर बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा से विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने बताया की बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र के लिलाना गाँव में रिफायनरी के लिए जमीन तभी अवाप्त होने देंगे जब रिफायनरी की विधिवत घोषना होगी ,.कर्नल ने ख़ास बातचीत में बाड़मेर न्यूज़ एजेंसी बताया की राज्य सरकार रिफायनरी के नाम पर लीलाना तथा आसपास की जमीन अवाप्त करने की प्रक्रिया में जुटी हें ,उन्होंने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को आड़े हाथो लेते हुए कहा की राज्य सरकार खुद अभी रिफायारी बाड़मेर में लगाने को लेकर आश्वस्त नहीं हें ,ऐसे में किसानो की कृषि भूमि को अवाप्त करना न्यायसंगत नहीं हें ,उन्होंने बताया की सरकार लीलाना की जमीन किस के लिए अवाप्त कर रही हें इसका खुलासा तो करे ,उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा की जमीन तभी अवाप्त करने देंगे जब लीलाना बाड़मेर में रिफायनरी लगाने की केंद्र सरकार विधिवत घोषना करेगी ,रिफायनरी की घोषना से पहले किसानो की जमीन को अवाप्त नहीं होने देंगे,उनोने बताया की रिफायनरी बाड़मेर में लगेगी इसको लेकर अनिश्चिंतता बनी हें ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहाँ कह चुके हें की जब भी रिफायारी लगेगी बाड़मेर में लगे उनका प्रयास रहेगा ऐसे में किसानो की जमीन को सस्ती दरो पर अवाप्त करने की प्रक्रिया आरम्भ की हें जो उचित नहीं हें उन्होंने यह भी कहा की रिफायनरी की घोषना के बाद किसान सहर्ष अपनी जमीन देंगे ,