केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

जैसलमेर परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*

जैसलमेर  परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*





*जैसलमेर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद कई मिथकों को तोड़ साम्प्रदायिक सद्भाव की खास मिशाल इस सरहदी जिले में ही नहीं राजस्थान में बन रहे।खासकर कट्टरपंथियों के लिए एक सबक है।पहले भगवान शिव का अभिषेक ,माता दुर्गा की पूजा ,करके चर्चा में आये अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने आज असत्य पर सत्य की जीत,बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक हिंदुओ के महापर्व दशहरे पर अपनी विधानसभा मुख्यालय पर रावण दहन कर्र्यक्रम में शिरकत की।मुख्य अतिथि सालेह मोहम्मद ने भगवान राम के साथ जय श्री राम के घोष के साथ अग्निबाण चलाकर रावण दहन किया।।सालेह मोहम्मद दशहरा समारोह के मुख्य अतिथि थे।उन्होंने बाकायदा भगवान राम की पूजा अर्चना की।उसके बाद रावण दहन किया।।उनके साथ उप खण्ड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक,अध्यक्ष नगर पालिका आनंद गुचिया ,आयुक्त भी मौजूद थे।।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम में रावण दहन किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर, उपस्थित थे।।रावण दहन देखने भारी भीड़ उमड़ी।।

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने वरिष्ठों का आसन्न तक जाकर किया बहुमान ,बुजुर्गो के चेहरे खिले

जैसलमेर में बुजुर्गों का महाकुम्भ ,अस्सी साल से अधिक उम्र के 38 बुजुर्गो का हुआ सम्मान 

जैसलमेर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने वरिष्ठों  का आसन्न तक जाकर किया बहुमान  ,बुजुर्गो के चेहरे खिले 

बुजुर्ग वह वटवृक्ष हैं, जो आधुनिकता की तपती धूप में हमें अनुभव की शीतल छांव प्रदान करते हैं












जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा सोमवार को पंचायत समिति जैसलमेर  के सभागार में अस्सी साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको का ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन अलप संख्यक मामलात ,वक्फ एवं जन अभाव अभियोग केबिनेट मंत्री सालेह   मोहम्मद ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक  डॉ किरण कंग सिंधु ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर के आतिथ्य में किया गया , 103 साल के भगवन सिंह भाटी,सहित 38 वरिष्ठ सर्व समाज के नागरिको का बहुमान किया गया ,सभी बुजुर्गो का मंत्री द्वारा उनके आसन्न तक जाकर साफा ,शॉल ओढ़ाकर श्रीफल ,स्मृति चिन्ह  प्रदान कर  सम्मानित किया , समारोह को सम्बोधित करते करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा की  हमारे बुजुर्ग अनुभव का खजाना, ऊर्जा का भंडार और परिवार का आधार हैं,परिवार में बुजुर्गो को जो मान समान देते हे वो परिवार हमेशा आबाद रहते हैं ,उन्होने कहा की ग्रुप  फॉर पीपल का का वरिष्ठों को एक छत के नीचे सम्मानित करने का ऐतिहासिक प्रयास हैं जिसे वर्षो तक यद् रखा जायेगा ,देव तुल्य बुजुर्गों का एक साथ सानिध्य और आशीर्वाद मिला ये हमारा सौभाग्य हैं ,उन्होंने कहा की ये सकारात्मक  सोच हे ग्रुप के युवाओ की जिसे आज साकार किया ,उन्होंने कहा की ऐसे कार्यक्रम हमे ऊर्जा और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं , कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर नामित  मेहता ने कहा की   हर बुजुर्ग खुद में एक किताब होता है। उसमें जीवन के सुख, दुख, गुस्सा आदि से जुड़ा हर अध्याय होता है। अगर युवा इन किताबों को पढ़ लेंगे तो वे जीवन में कभी विफल नहीं होंगे। उन्होंने जीने की कला का व्यावहारिक ज्ञान हो जाएगा।वो भाग्यशाली होते हे जिन्हे बुजुर्गो का सानिध्य मिलता हैं ,   उन्होंने कहा की  हम रिश्ते से दुरिया बना रहे है. अब देखिये ना, हमें कुछ भी ढूंढना या जानना हो तो हम तुरंत गूगल की ओर अपना रुख मोड़ लेते है. वैसे वहा से हमें सारी जानकारी मिल भी जाती है लेकिन नहीं मिलती तो वो प्यार भरी बातें जो सिर्फ अपने ही दे सकते है.पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु ने कहा की बुजुर्गो से हमे पैतृक गुण के रूप ने संस्कार मिलते हैं ,जिन घरो में बुजुर्ग हे वहाँ संस्कारो का वास होता हैं ,आज एक साथ इतने अनुभवी बुजुर्गो के बीच खुद को पाकर सौभाग्यशाली मानती हूँ,उन्होंने कहा की पुलिस विभाग के दरवाजे आपके लिए खुले हैं ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की हमने अपने ट्रस्ट के माध्यम से जैसलमेर में वृद्धाश्रम खोला था मगर वः हमे बंद करना पड़ा ,इसका कारन हे हमारे संस्कार आज भी जिन्दा हैं हम वृद्धाश्रम की संस्कृति को नहीं अपनाना चाहते क्यूंकि बुजुर्ग हमारे धरोहर हैं ,.उनके अनुभवों का लाभ हमे मिलता रहे उनके मान सम्मान में कोई कमी न हो ,उन्होंने कहा की ग्रुप  फॉर पीपल  प्रयासों से यह महाकुम्भ आयोजित हुआ ,ऐसे पवित्र कार्यक्रम  होते होते रहने चाहिए। प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा की आज सुखद अहसास हो रहा हैं ,आप लोगो को देख हमारे में नई ऊर्जा का संचार होता हैं ,आपके अनुभवों का लाभ हमे मिलता रहे ,समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद नंद किशोर शर्मा और दीनदयाल ओझा ने कहा की जैसलमेर के इतिहास में यह पहला मौका हे जब इतने संख्या में वरिष्ठ लोगों को मान सम्मान ,अपनेपन से सम्मानित किया ,जो अपनापन आप लोगो ने दिया वह अविश्मरणीय हैं ,उन्होंने कहा की हमारी पहली सोच जैसलमेर हैं ,इसके विकास से प्ररम्परा और संस्कृति का सरंक्षण हमारी प्राथमिकता हैं ,ग्रुप फॉर पीपल की टीम की सोच अनुकरणीय हैं , सभापति अशोक तंवर ने भी सम्बोधित किया ,

मंत्री पुत्र के हाथो पिता का सम्मान 

समारोह में यह वाकया भी आया की केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के हाथो उनके अस्सी साल से अधिक बुजुर्ग पिता मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर का सम्मान हुआ ,सेल मोहम्मद और अमरदीन फकीर के साथ ग्रुप की और से उनका बहुमान किया गया

    इनका हुआ सम्मान    

सम्मान थाती का  कार्यक्रम में आज  गरीब नाथ जी स्वामी,,ब्राह्मण समाज से  पुरुषोत्तम  जी व्यास पटवारी,दीनदयाल जी ओझा,सौभद्र देवी गज्जा,नन्द किशोर जी शर्मा,हज़ूरी समाज,देवी सिंह जी चौहान,भगवन सिंह जी भाटी,मांगीलाल जी राठोड,मुस्लिम समाज से गाज़ी फ़क़ीर,हाजी मिरण खान कंधारी,मोहम्मद इस्माइल छीपा, अब्दुल खान पागीदरजी समाज से बाबूलाल जी नथमल जी गोयल,फूसाराम जी माणकमल जी दैया,हरिजन समाज से श्रीमती मंगली देवी,मांगणियार समाज से  बरना निजरे खां,भील समाज से मेवाराम जी भील,जैन समाज से सुमेरमल जैन,सोनी समाज,रघुनाथ जी सोनी,दलपत जी  सोनी,भाटिया समाज से श्याम सुंदर भाटिया,भंवर लाल जी भाटिया,मेघवाल समाज से कालूराम जी,बदरा राम जी,खत्री समाज से लक्ष्मण दास जी,गोयल समाज,परमानंद गोयल,सैन समाज,अमानाराम जी,तुलछाराम जी,दीनदयाल जसोड़,सिंधी समाज,चंदुमल जी जसरानी,माली समाज से केसराराम जी माली,श्रीमती केंकूदेवी ,डेलाराम जी का कन्याओ पारुल भाटी और दक्षिता चौहान ने सभी बुजुर्गो का तिलक लगाकर गुड़ खिलाकर स्वागत एवं  सम्मान किया गया ,

ये थे उपस्थित 

ग्रुप फॉर फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,आसाराम सिंधी ,खट्ट्न खान ,चंद्र शेखर भाटिया ,श्रीमती प्रेमलता चौहान ,कांग्रेस प्रवक्ता अमिन खान ,ऋषि तेजवानी ,नवीन भाटिया ,देवेंद्र परिहार ,दलवीर सिंह भाटी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मांगीलाल सोलंकी ,सुभान खान ,पार्षद अरविन्द व्यास ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ,सनोफर अली ,अमित व्यास ,गिरिराज गज्जा ,विजय कुमार बल्लाणी ,गुल मोहम्मद ,मानसिंह  देवड़ा ,सिकंदर कलर ,परमिंद्र सिंह राहड़ ,प्रदीप गौड़ ,पंकज तंवर ,सहित मोजिज लोग उपस्थित थे ,

ढोल थालीपुष्पवर्षा से अतिथियों का स्वागत 

ग्रुप द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का ढोल थाली और प[ुष्पवर्षा से कन्याओ ने तिलक लगाकर स्वागत किया तो ग्रुप द्वारा सभी अतिथियों को साफा ,शॉल ,मालाए पहना स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग को ग्रुप की और से साफा पहनकर बहुमान किया।कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह भाटी ने किया , 

रविवार, 1 सितंबर 2019

रामदेवरा (जैसलमेर) जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी के भादवा मेले का हुआ आगाज

रामदेवरा (जैसलमेर) जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी के भादवा मेले का हुआ आगाज

केबिनेट मंत्री, कलेक्टर, विधायक जैसलमेर एसपी और गादीपति राव ने की पूजा अर्चना
सभी व्यवस्थाएं पुख्ता

रामदेवरा (जैसलमेर) / राणीदान सिंह तंवर



सामाजिक समरसता के प्रतीक और लाखों लोगों के आराध्यदेव बाबा रामदेव जी के 635वें भादवा मेले का आज ब्रह्म मुहूर्त में आगाज हुआ और हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्यदेव बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शनार्थ उमड़ पड़े।
इस अवसर पर बाबा रामदेव जी की समाधि पर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, गादीपति राव भोम सिंह तंवर, जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदेव और पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ द्वारा अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई। इस दौरान सम्पूर्ण रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने अपने आराध्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कई स्वरचित जयकारे लगाए।
इसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेलाधिकारी विकास राजपुरोहित, सहायक मेला अधिकारी नारायण सुथार, एम एस बिट्टा,पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार रामसिंह जोधा, थानाधिकारी देवीसिंह,ग्रामसेवक चौथाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भादवा मेले में अनुमानित 50 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है।
मेले में ग्राम पंचायत, प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। मेले में करीब 2,000 के लगभग पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, इसके अलावा सफाई,चिकित्सा व प्रकाश व्यवस्था आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

रविवार, 9 जून 2019

जैसलमेर: केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद क्वीन हरीश सहित मृतक आश्रितों को ढाढस बंधने पहुंचे

जैसलमेर: केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद  क्वीन हरीश सहित मृतक आश्रितों  को ढाढस बंधने पहुंचे 

जैसलमेर: केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर में, मंत्री सालेह मोहम्मद पहुंचे ख्यातनाम कलाकार क्वीन हरीश के घर, स्व. हरीश सुथार के घर परिजनों को बंधाया ढाढ़स, साथी कलाकार लतीफ़ खान और रविंद्रनाथ के भी घर गए, परिजनों को हर तरह की मदद की कही बात, सड़क हादसे में हुई थी सभी की मौत.साले मोहम्मद ने परिजनों को ढाढस बँधते हुए कहा की ईश्वर की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती ,हरीश ने जैसलमेर की लोक कला को नई ऊंचाइयां दी ,हरीश के जाने से कला और पर्यटन जगत को अपूरणीय क्षति हुई ,