तस्कर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तस्कर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 अगस्त 2019

जालौर एसओजी की कार्रवाई* *10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस सहित 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार*

जालौर एसओजी की कार्रवाई*
       *10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस सहित 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार*                   

जालौर18 अगस्त। एसओजी ने जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में शनिवार को 10 पिस्टल व 45 जिन्दा कारतूस के साथ 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
      अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई राजस्थान के जालौर जिले में की जा रही है। इस सूचना पर एसओजी की एक टीम भीनमाल, जालौर रवाना की गई।
     श्री पालीवाल ने बताया जहां पर मुखबिर की सूचना पर भीनमाल में जालौर रोड पर श्री कृष्णा महल होटल के सामने नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी के दौरान जालौर की तरफ से एक मोटर साईकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली गई तो आरोपी महेन्द्र कुमार के बैग में 5 देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस, दूसरे आरोपी करण निगम के बैग में 4 देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस व तीसरे व्यक्ति विश्वेन्द्र सिंह की पेन्ट की जेब से 1 देशी पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए।
      उन्होंने बताया कि नाम पता पूछा तो अपना नाम महेन्द्र कुमार पुत्र श्री छगन लाल (22) निवासी भागल सेफटा थाना भीनमाल, करण निगम पुत्र फूल सिंह (28) निवासी कनगवालपुरा घनतलाव थाना गंधवानी जिला धार, मध्यप्रदेष व विष्वेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र लक्ष्मण सिंह, (24) निवासी कुशलापुरा थाना भीनमाल जिला जालौर होना बताया।
      श्री पालीवाल ने बताया कि तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मिली मोटर साईकिल महेन्द्र के मित्र अमीचन्द पुरोहित के नाम से रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ है।
       उन्होंने बताया कि पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त हथियार मध्यप्रदेश के धार से लाये गये हैं तथा इन्हे जालौर के भीनमाल क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। अभियुक्तों से इस संबंध में गहन पूछताछ जारी है।
*टीमः-*
 पुलिस निरीक्षक श्री विजय राॅय व श्री मोहन लाल, कांस्टेबल सर्वश्री रामलाल,महावीर सिंह,भूपेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, हेमराज तथा कांस्टेबल चालक श्री राकेश व श्री हीरालाल। 

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

जैसलमेर हेरोईन तस्कर ने पुछताछ में उगले कई राज



जैसलमेर हेरोईन तस्कर ने पुछताछ में उगले कई राज

हेरोईन तस्करी में अन्र्तराष्ट्रीय गिरोह है सम्मिलित


जैसलमेर ए.टी.एस. की सूचना पर जैसलमेर व बाडमेर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा पाॅच तस्करों को गिरफतार कर सीमा पार से लाई गई 09 किलो हेरोईन बरामद कर बडी सफलता हासिल की गई थी। जिसके बाद पुलिस थाना झिझनियाली में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सुमेरसिंह उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड को सुपूर्द किया गया।

पुछताछ में उगले राज

माली हालत एवं गरीब के कारण तस्करी की तरफ खिचाव

तस्कर करीम खाॅ का मामा पाकिस्तान में करता है हेरोईन की तस्करी

हेरोईन तस्करी में लिप्त तस्करों को गिरफतार करने के बाद उनके विरूद्ध पुलिस थाना झिझनियाली में मुकदमा दर्ज कर हेरोईन तस्करों से पुछताछ की गई तो पुछताछ में अब्दुल करीम पुत्र हकीमखाॅ मेहर मुसलमान निवासी रासला पुलिस थाना सांगड बताया कि वह लगभग 02 वर्ष पूर्व दौ बार पाकिस्तान गया था। जहाॅ पर मेरा मामा मेहरदीन, अमरकोट में निवास करता है। जिसको मेने मेरी गरीबी एवं माली हालत के बारे में जिक्र किया था तब मेरे मामा में इस काम के बारे में बताया जोकि मेरा मामा पाकिस्तान में यही कार्य करता है। मामा ने जकिया उर्फ जाकब पुत्र मलार समेजा मुसलमान निवासी भुगरिया पुलिस थाना बिजराज बाडमेर माध्यम से हेरोईन भेजी थी। जिसको आगे किसी को सप्लाई देनी थी। इस सप्लाई के लिए मुझ प्रति किलो 40000 रूपये मिलते है, जिसको में आरबखाॅ पुत्र गजणखाॅ मुसलमान निवासी देवीकोट पुलिस थाना सांगड के साथ बाटता था।

हेरोईन तस्करी में अन्र्तराष्ट्रीय गिरोह है सम्मिलित

करीमखाॅ ने पुछताछ में बताया कि मेरे पास अफगानिस्तान से अली नामक व्यक्ति का फोन आया तथा अली ने पुछा कि माल मिला या नहीं माल आने पर अली फोन करके बताता कि कहाॅ लाना है। यह तथ्य पुलिस के अनुसंधान में भी साबित हुआ है। करीम ने बताया कि खरीददार उसको केवल 2.4 लाख रूपये देता। हेरोईन का मूल्य मेरे मामा मेहरदीन को पाकिस्तान में चुकाना जाना है।

आधार पता किये बिना कडी में जुडे हुए तस्कर

करीम खाॅ ने पुछताछ के दौराने बताया कि मेरे मामा अफगानिस्तान से पाकिस्तान हेरोईन लाता है, तस्करी करता है। हमें यह पता नहीं होता है कि माल कहाॅ से आया है तथा किसको देना है। हमें तो बस फोन करके बताया जाता है था कि व्यक्ति से माल लेकर दूसरे व्यक्ति को देना है, इसके आधार के बारे में हमें कुछ नहीं बताया जाता था तथा इसकी हमें जानकारी नहीं थी। प्रत्येक कड़ी को बताया जाता था ष्छममक जव ा

सोमवार, 30 जून 2014

पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप


पाक से आई हेरोइन की खेप,जैसलमेर जानी थी 
The consignment of heroin came from Pakistan

गंगानगर। पंजाब पुलिस ने जम्मू के रास्ते जैसलमेर भेजी जाने वाली 27 किलो हेरोइन बरामद कर अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्करी गिरोह के पांच जनों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनसे पाकिस्तानी सिमकार्ड मोबाइल, एक चाइनिज पिस्टल तथा तीन लग्जरी गाडियां बरामद की हैं।

पंजाब पुलिस के दल तस्करी रैकेट की गहनता से छानबीन के लिए जैसलमेर, जम्मू तथा दिल्ली गए हैं। पंजाब के एडीजीपी कानून व्यवस्था दिवाकर गुप्ता ने बताया कि 27 जून को तरणतारण के कोट धर्मचंद निवासी अमनदीपसिंह से 11 किलो हेरोइन, पाकिस्तानी सिम कार्ड व ऑल्टो कार बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने बताया कि हेरोइन की खेप जम्मू के मुजफ्फराबाद क्षेत्र के जरिए सीमा पार से पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय तस्कर लाहोर निवासी कालू चेयरमैन तथा नासिर ने भिजवाई थी। उसकी निशानदेही पर 28 जून को अमृतसर के न्यू प्रताप मार्केट निवासी हरदीपसिंह, तरणतारण निवासी हीरासिंह, गुरविंद्रसिंह व बूटासिंह को गोविंदवाल साहिब के पास से गिरफ्तार किया। इनसे 16 किलो हेरोइन, डस्टर व बोलेरो जीप के अलावा 30 एमएम राउंड का एक चाइनिज पिस्टल भी बरामद हुआ।

हवाला का दलाल भी पकड़ा : गुप्ता ने बताया कि तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को हवाला से धन मिल रहा था। गिरफ्तार आरोपी अमृतसर निवासी प्रकाशसिंह भाटिया हवाला का दलाल है तथा इस गु्रप को वित्तिय सहायता उपलब्ध कराता था। मुख्य सरगना अमनदीपसिंह ने पूछताछ में बताया है कि प्रकाशसिंह के जरिए ही उनको पाकिस्तान से धन उपलब्ध होता था। अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट को पकड़ने पर पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने छह पुलिसकर्मियों को तत्काल पदोन्नति दी है।

जैसलमेर में ख्ौरू तस्कर के पास जानी थी खेप
एडीजीपी ने बताया कि 27 किलो हेरोइन राजस्थान के जैसलमेर जिला निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर ख्ौरू के पास जानी थी। वहां तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारी गिरफ्तार किए चार आरोपियों को दी गई थी। पंजाब पुलिस तस्कीर से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने तथा पूछताछ के लिए जैसलमेर, दिल्ली तथा जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरदीपसिंह पर पहले भी नारकोटिक्स के कई मामले दर्ज हैं। वह इस आरोप में जेल में बंद रह चुका है।

शुक्रवार, 10 जनवरी 2014

धोरों में मौत के सौदागरों का गठजोड़

जोधपुर।सीमा पार से मादक पदार्थो की तस्करी के लिए पंजाब के तस्कर अब राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के तस्करों से गठजोड़ कर रहे हैं। मौत के सौदागरों के इस अंतरराज्यीय गठजोड़ की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। विशेषकर श्रीगंगानगर के हिन्दूमल कोट, जैसलमेर के सम व बाड़मेर के गडरा रोड क्षेत्र से मादक पदार्थो, विस्फोटक सामग्री व हथियारों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी का खेल खेला जा रहा है। इनके तार पाक की गुप्तचर एजेन्सी आईएसआई से जुड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है। सर्दी में कोहरे की आड़ में तस्करी की ज्यादा आशंका के मद्देनजर बीएसएफ अब 14 जनवरी से शुरू होने वाले "ऑपरेशन सर्द हवा" में इस पर पूरी चौकसी रखेगी।


हेरोइन की तस्करी ज्यादा: मादक पदार्थो में सबसे ज्यादा हेरोइन की तस्करी हो रही है। अफगान से पहले जहां पाकिस्तान के लाहौर होकर हेरोइन भारत भेजी जाती थी। अब इसे सिंध प्रांत के बावलपुर व बावलनगर से बाड़मेर व जैसलमेर, श्रीगंगानगर के रास्ते भेजा जा रहा है। यहां से दिल्ली समेत अन्य शहरों में नशीलें पदार्थो का जखीरा पहुंचा रहे हैं। दिल्ली से इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी होने की जानकारी सुरक्षा एजेन्सियों को मिली है।


पुलिस ने भी किया खुलासा : उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह पंजाब में भारत-पाक सीमा पर दो पाक तस्कर मारे गए। इनसे 20 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई। इधर, पंजाब की पटियाला पुलिस ने छह हजार करोड़ के अंतरराष्ट्रीय नशीली ड्रग तस्करी रैकेट का तार श्रीगंगानगर जिले से जुड़े होने का खुलासा कर मंगलवार को ही रायसिंह नगर क्षेत्र से एक सरगना को गिरफ्तार किया है।


सम के धोरों में बिछा रहे जाल



पंजाब से सटी सीमा पर सख्ती के चलते तस्करों ने पहले श्रीगंगानगर के हिन्दूमल कोट में जगह तलाशी और इसके अलावा बाड़मेर के गडरा रोड व जैसलमेर के सम इलाके में तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सीमा पर तारबंदी होने से तस्कर स्थानीय लोगों का सहयोग ले रहे हैं और तार के नीचे पाइप डालकर मादक पदार्थो के पैकेट फेंके जा रहे हैं। अब श्रीगंगानगर में सख्ती के बाद तस्करों की नजर रेतीले इलाके जैसलमेर के सम पर टिकी है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल के जवान उनकी इन अवांछनीय गतिविधियों पर पूरी नजर रखे हुए हैं।


हम अलर्ट हैं


अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी मिली है। सीमा पर किसी भी तरह की ऎसी गतिविधि से निपटने के लिए बीएसएफ के जवान अलर्ट हैं। अमित लोढ़ाउप महानिरीक्षक, सीसुब, जैसलमेर