स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2018 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2018 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

राजस्थान / स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2018 नए साल में होगी, 3 से 13 जनवरी 2020 तक होंगे पेपर


राजस्थान / स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2018 नए साल में होगी, 3 से 13 जनवरी 2020 तक होंगे पेपर
Rajasthan, RPSC School Lecturer Exams 2018 News Updates
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2018 अब नए साल में आयोजित होगी। परीक्षा 3 जनवरी से 13 जनवरी 2020 तक होगी। आयोग ने गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। आयोग सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 3 ग्रुप्स में आयोजित की जाएगी।

पहले ग्रुप की परीक्षा 3 और 4 जनवरी को होगी। तीन जनवरी को सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक जीके का पेपर होगा और दोपहर 2:00 से शाम 5:05 बजे तक हिंदी का पेपर होगा। चार जनवरी को सुबह 9:00 से 12:00 तक संस्कृत विषय का और दूसरी पारी यानी 2:00 से 5:00 तक राजस्थानी का पेपर आयोजित होगा।


ग्रुप बी की परीक्षा छह से आठ जनवरी तक होंगी। पहले दिन छह जनवरी 2020 को सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक जीके का पेपर होगा। इसी दिन दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक राजनीति विज्ञान का पेपर होगा। सात जनवरी 2020 को सुबह 9:00 से 12 की पारी में भूगोल और म्यूजिक के पेपर होंगे जबकि दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक जीव विज्ञान का पेपर होगा। आठ जनवरी 2020 को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक अर्थशास्त्र का तथा दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक लोक प्रशासन और भौतिक विज्ञान के पेपर होंगे।


ग्रुप सी के पेपर 9:00 से 13 जनवरी तक होंगे। नौ जनवरी को जीके का पेपर सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक और दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक इतिहास का पेपर होगा। 10 जनवरी को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक अंग्रेजी का पेपर और 2:00 से 5:00 बजे की शिफ्ट में कॉमर्स और एग्रीकल्चर के पेपर होंगे। 11 जनवरी को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक केमिस्ट्री का पेपर होगा और दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक सोशियोलॉजी का पेपर होगा। 12 जनवरी को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक गणित और दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होम साइंस का पेपर होगा।

अंतिम दिन यानी 13 जनवरी को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक पंजाबी विषय का पेपर होगा तथा 2:00 से 5:00 तक ड्राइंग का पेपर होगा। आयोग द्वारा पूर्व में इस परीक्षा को आयोजित किया जाना था, लेकिन ईडब्ल्यूएस और एमबीसी आरक्षण शामिल किए जाने के चलते इस परीक्षा को आयोजित नहीं किया जा सका था । आयोग द्वारा विभिन्न विषयों में शिक्षकों के 5000 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी।