अंशदीप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंशदीप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 सितंबर 2019

अंशदीप ने बाड़मेर कलक्टर का पदभार संभाला,गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहली प्राथमिकताः

गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहली प्राथमिकताः अंशदीप
-भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप ने बाड़मेर कलक्टर का पदभार संभाला।


बाड़मेर, 30 सितंबर। गुड गवर्नेंस के साथ आमजन को राहत पहली प्राथमिकता रहेगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप ने सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण किया।
नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्हांेने बताया कि जिले मंे बेहतर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने जलप्रदाय योजनाआंे को निर्धारित समयावधि मंे पूरा करवाने के लिए प्रभावी मोनेटरिंग करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि इसमंे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने बेरियांे के जीर्णाेद्धार के साथ वृहद स्तर पर अन्य जल संरक्षण कार्य करवाने की बात कही। जिला कलक्टर अंशदीप ने इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभागीय अधिकारियांे से रूबरू होकर गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहुंचाने के साथ विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे सुझाव मांगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप इससे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मंे जोधपुर, अलवर, भरतपुर , उपखंड अधिकारी के रूप मंे बांसवाड़ा एवं मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर नई दिल्ली मंे सहायक सचिव तथा सहायक कलक्टर जोधपुर के रूप मंे सेवाएं दे चुके हैं।