जल संरक्षण अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जल संरक्षण अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 22 जुलाई 2019

बाड़मेर,जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरीः रतनू

बाड़मेर,जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरीः रतनू
-जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन।


बाड़मेर, 22 जुलाई। जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरी है। जल संरक्षण के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर जिले मंे सदियांे से जल संरक्षण की परंपरा रही है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सोमवार को एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर मंे आयोजित पोस्टर, निबंध एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित करते हुए यह बात कही।
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे बारिश के पानी को घरांे मंे टांकांे तथा तालाबांे मंे एकत्रित किया जाता है। बाड़मेर के बाशिंदंे पानी की कीमत को बखूबी जानते है। उन्हांेने उपस्थित छात्राआंे से जल शक्ति अभियान तथा पौधारोपण मंे अधिकाधिक सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए अपने अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे को प्रेरित करें। इस दौरान डा. हुकमाराम सुथार ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, बारिश के पानी के संग्रहण, पारंपरिक एवं अन्य जलस्त्रोतांे के जीर्णाेद्वार, पानी के पुर्नउपयोग एवं जल संरचनाआंे के रिचार्ज, वाटरशेड के विकास के साथ व्यापक स्तर पर पौधारोपण को प्राथमिकता देनी होगी। उन्हांेने कहा कि इस अभियान का मकसद पूरे देश मंे जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना है। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता मंे सुश्री खुशबू बादलानी, दिव्या राजपुरोहित, सुश्री हर्षा शर्मा, पोस्टर प्रतियोगिता मंे सुश्री सोनू मुजाल्दे, सुश्री माधुरी शर्मा, सुश्री सरिता चौधरी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मंे सुश्री जयश्री छंगाणी, सुश्री भावना वैष्णव एवं सुश्री भावना जांगिड़ तथा सोनी मुजाल्दे क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। जल शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित इन प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा.मृृणाली चौहान,प्रो.मांगीलाल जैन, प्रो.गायत्री तंवर, प्रो.घनश्याम बिठु, प्रो.पूराराम, प्रो.सूरज प्रकाश,प्रो. सरिता, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.डायालाल सांखला ने किया। कार्यक्रम के अंत मंे प्रो. मुकेश पचौरी ने अतिथियांे एवं छात्राआंे का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अन्य अतिथियांे ने पोस्टर्स का अवलोकन किया।