जैसलमेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

जैसलमेर। प्रखर ने इस बार गुलक के पैसों से खिलोने नही लिए,सहायता में भेंट की गुलक राशि जिला कलेक्टर को

जैसलमेर।  प्रखर ने इस बार गुलक के पैसों से खिलोने नही लिए,सहायता में भेंट की गुलक राशि जिला कलेक्टर को



जैसलमेर।जैसलमेर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन 2 में भी जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए मददगार सामने आ रहे है। लोगो के सहयोग के लिए अब बच्चे भी परिपक्वता का परिचय देकर सहयोग के लिए आगे आ रहे है।गुरुवार को कक्षा तीसरी के छात्र प्रखर व्यास पुत्र अमित व्यास का  जन्मदिन था ।  हर साल की भांति प्रखर ने इस बार अपनी बचत गुलक में एकत्रित पेसो से खिलोने लाने की बजाय अपने पिता से  बोलकर गुल्लक की राशि कोविड19 मे सहयोग में देने की इच्छा जताई। जिस पर उनके पिता ने गुलक तोड़ उसमें जमा आठ हजार एक सौ रुपये का चेक बनाकर जरूरतमंद परिवारों के सहयोग के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता को सौंप दीया। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बच्चे की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि बच्चो में भी सहयोग की भावना तारीफ ए काबिल है उन्होने कहा कि बच्चो द्वारा जन्मदिन पर सहयोग अच्छी भावना का परिचायक है।

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

जैसलमेर।विद्यालय में मनाया दीपोत्सव का त्यौहार

जैसलमेर।विद्यालय में मनाया दीपोत्सव का त्यौहार


जैसलमेर।
               अंधेरे पर उजाले की विजय का प्रतीक दीपावली का का त्यौहार जैसलमेर की कमला नेहरू विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया। नन्हे मुन्हे बालक बालिकाए रंग बिरंगे नए नए वस्त्र धारण कर विद्यालय पहुंचे तथा बिना किसी जाति धर्म व सम्प्रदाय का भेद किये सबने मिलकर तरह तरह के फटाखे जिनमे मुख्यतः चकरी, फुलझड़ी, हुक्का, पटक फटाखा आदि थे फोड़कर दीपावली का वातावरण बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय में सेवारत किरण बिस्सा, स्वेता और अनिता व्यास ने बच्चों का सहयोग किया। पुष्पा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सबसे सुंदर लगने वाले बालक बालिकाओ  को पुरस्कृत किया गया, वही नर्सरी व अपर किडन गार्डन के सभी बच्चों को उपहार दिए गए। इस अवसर पर आगामी दिनों में आ रहे दीपावली उत्सव में सावधानीपूर्वक एवम अपने माता पिता या बड़े भाई बहनों के साथ बैठकर ही  फटाखे फोड़ने की नसीहत दी गई।

बुधवार, 7 सितंबर 2016

जैसलमेर।गौ भक्त पनराजी का मेला 12 को रात्रि जागरण व सत्संग का भी होगा आयोजन



जैसलमेर।गौ भक्त पनराजी का मेला 12 को

रात्रि जागरण व सत्संग का भी होगा आयोजन


जैसलमेर। ग्राम पंचायत तेजपाला अंतर्गत देव स्थान पनरासर पर गौ भक्त श्री पनराजी का मेला 11 व 12 सितम्बर को आयोजित होगा। मेले को लेकर तैयारियां जोर-षोर से की जा रही है। श्री पनराज जी सेवा समिति के अध्यक्ष गोरधनसिंह भाटी तेजपाला ने बताया कि 11 सितम्बर को रात्रि जागरण का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को मेले का आयोजन होगा जिसमें मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की जाएगी।