ईरान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ईरान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में ईरान से लाएं गए तीन और भारतीय नागरिकों की कोरेंना रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव




जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में ईरान से लाएं गए तीन और भारतीय नागरिकों
की कोरेंना रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव

जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में इरान से एयर लिफ्ट करके लाए गए भारतीय
नागरिकों में तीन और व्यक्तियों की शुक्रवार को कोरेना पॉजिटिव की
रिपोर्ट आई है
इन तीनों भारतीय नागरिकों को जोधपुर लिफ्ट किया गया है इनको मिलाकर
जैसलमेर में से लाये गए भारतीय नागरिकों में कोरेंना पोजेटिव की संख्या
बढकर 12 हो गई है तथा जोधपुर में पोजेटिव पाए गए 10 ईरानी नागरिको को
मिलाकर कुल 22 ईरान से लाये गए भारतीय नागरिक कोरेंना पोजेटिव निकले हैं

सोमवार, 30 मार्च 2020

ईरान से एयरलिफ्ट करके जैसलमेर लाए गए 484 भारतीय नागरिकों में से जांच के दौरान 6 निकले कोरेंना पॉजिटिव*

ईरान से एयरलिफ्ट करके जैसलमेर लाए गए 484 भारतीय नागरिकों में से जांच
के दौरान 6 निकले कोरेंना पॉजिटिव*

 *तीन अन्य नागरिकों के भी पॉजिटिव होने की संभावना छह भारतीय नागरिकों
को जोधपुर में किया शिफ्ट व एम्स में किया भर्ती*

फाइल फोटो 

*जैसलमेर*, ईरान से 2 सप्ताह पूर्व जैसलमेर एयरलिफ्ट करके लाये गए 484
ईरानी नागरिको की पिछले 2 दिनो से मेडिकल काॅलेेज की टीम द्वारा की गई
जांच में 6 भारतीय नागरिको के कोरेना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं*।

*उसके अलावा 3 अन्य भारतीय नागरिको के कोरेना पोजिटिव होने की बात सामने आई हैं*

*इसकी पुष्टि होना बाकी हैं*।

*इन 6 भारतीय नागरिको को जोधपुर स्फ्टि किया गया हैं तथा एम्स में भर्ती
किया गया हैं। एक साथ 9 भारतीय नागरिको के पोजिटिव होने से एक बार हड़कंप
सा मच गया हैं*।

सोमवार, 16 मार्च 2020

कोरोना वायरस इम्पेक्ट ईरान से आए भारतीय मूल के लोगों को 53 यात्रियों का दूसरा बेच सोमवार तड़के जैसलमेर लाया गया

कोरोना वायरस इम्पेक्ट 

ईरान से आए भारतीय मूल के लोगों को 53 यात्रियों का दूसरा बेच सोमवार तड़के जैसलमेर लाया गया



जैसलमेर। सोमवार को तड़के ईरान से  जैसलमेर मे  भारतीय मूल के  यात्रियों के  दूसरे बेच को  इंडियन एयरलाइंस के विमान से एयरलिफ्ट कर  जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर लाया गया  जहां से इन लोगों के जैसलमेर एयरपोर्ट आगमन पर मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही की गयी , तत्पश्चात उन्हें  सेना ने  मिलिट्री स्टेशन में बनाए गए वैलनेस सेंटर में ले जाया गया  इन 53 यात्रियों में  52 छात्र  वह एक शिक्षक शामिल ।।एयरपोर्ट से उन्हें सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत मिलिट्री के आइसोलेशन सेंटर में ले जाया गया*

रविवार, 15 मार्च 2020

ईरान से भारतीयों को लेकर विमान पहुँचा जैसलमेर एयरपोर्ट में ,ईरान से दो विमानों मे 234 भारतीयों को किया जा रहा है जैसलमेर एयरलिफ्ट

 ईरान से भारतीयों को लेकर  विमान पहुँचा जैसलमेर एयरपोर्ट में ,ईरान से दो विमानों मे 234 भारतीयों को किया जा रहा है जैसलमेर एयरलिफ्ट









जैसलमेर  सीमान्त जिले जैसलमेर में रविवार अलसुबह ईरान से दो विमानों में दौ सौ चौतीस भारतीयों को लेकर विमान पहुंचा,इन भारतीयों को  आर्मी  के वाहनों से निर्धारित स्थान पर ले जाया गया हैं ,सभी को सेना के निर्धारित स्थान पर १४ दिनों तक आईसोलेशन वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा ,ये सभी कोरोना नेगेटिव बताये जा रहे हैं , इन भारतीयों को लेकर आने के बाद जिला प्रशासन और आर्मी पूरी तरह अलर्ट नजर आये ,जैसलमेर में इंडियन आर्मी की निगरानी में सभी को रखा जा रहा है जैसलमेर मिल्ट्री स्टेसन के वेलनेस सेंटर में.इन सभी भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग और टैस्ट में किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है किन्तु ऎहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत कुछ दिन इन्हें मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा और चिकित्सकीय निगरानी प्रक्रिया के उपरान्त इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन इस बारे में लगातार मिलिट्री अधिकारियों के सम्पर्क में है और मिलिट्री के साथ पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए इससे संबंधित सभी प्रकार का वांछित सहयोग दिया जा रहा है।जिला कलक्टर ने कहा है कि यह आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर शहर से दूर मिलिट्री स्टेशन में स्थापित है जहाँ सामान्य प्रक्रिया के तहत इन भारतीय नागरिकों को मात्र ऎहतियात के तौर पर रखा जाएगा, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, यह कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अपनायी जाने वाली एक सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया का हिस्सा है।

ईरान से भारत लाए गए इन सभी भारतीयों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव
ईरान से भारत लाए गए इन सभी भारतीयों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आमजन से अपील की है कि वे भयभीत ना हों. पहले इन यात्रियों को 13 मार्च को जैसलमेर लाया जाना था, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उस दिन उन्हें जैसलमेर नहीं लाया गया. उसके बाद ईरान में फंसे 236 भारतीयों को आज जैसलमेर लाया गया है. ईरान से लाए गए भारतीयों को जैसलमेर में रखने की तैयारियां पूरी हैं. ऐहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के तहत कुछ दिन इन्हें जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा.






शुक्रवार, 13 मार्च 2020

भारतीय मूल के 44 यात्रियों को रखा जाएगा जैसलमेर में,आरंभिक टेस्ट में कोई नहीं पाया गया कोरोना संक्रमित,


भारतीय मूल के 44 यात्रियों को रखा जाएगा जैसलमेर में,आरंभिक टेस्ट में कोई नहीं पाया गया कोरोना संक्रमित,

मिलिट्री स्टेशन के आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रहेंगे डॉक्टरों की निगरानी में,जिला प्रशासन ने कहा - घबराने की कोई जरूरत नहीं

जैसलमेर, 13 मार्च/प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाने को लेकर भारत सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत 44 भारतीयों को शुक्रवार को वायुयान से जैसलमेर लाया जा रहा है।

इन सभी भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग और टैस्ट में किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है किन्तु ऎहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत कुछ दिन इन्हें मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा और चिकित्सकीय निगरानी प्रक्रिया के उपरान्त इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन इस बारे में लगातार मिलिट्री अधिकारियों के सम्पर्क में है और मिलिट्री के साथ पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए इससे संबंधित सभी प्रकार का वांछित सहयोग दिया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने कहा है कि यह आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर शहर से दूर मिलिट्री स्टेशन में स्थापित है जहाँ सामान्य प्रक्रिया के तहत इन भारतीय नागरिकों को मात्र ऎहतियात के तौर पर रखा जाएगा, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, यह कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अपनायी जाने वाली एक सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया का हिस्सा है।