राशिफल 2019 के अनुसार नव वर्ष आपके लिये क्या कुछ लेकर आने वाला है?
मेष और वृषभ का साल भर की स्थति
क्या इस साल आपका बिजनेस ग्रोथ करेगा?
क्या बिछुड़ा साथी आपको साल 2019 में मिलेगा?
नये साल में कब करें एक नई शुरुआत?
किस्मत कब देगी साथ? कब बिगड़ेंगें हालात?
अक्सर नया साल जैसे जैसे नज़दीक आता है। उससे हमारी उम्मीदें भी जुड़ जाती है। बीत रहे साल में जो काम अधूरे छूट रहे हैं उनके पूरे होने की उम्मीदें, जो रिश्ते बिगड़ें हैं उनके पटरी पर लौट आने की उम्मीद, जो दिल बिछुड़े हैं उनके मिलने की उम्मीद, करियर में नये मुकाम की उम्मीद, सफलता का नया आयाम छूने की उम्मीद कुल मिलाकर हम यह जानने के लिये उत्सुक रहते हैं कि आने वाला साल हमारे लिये कैसा रहेगा? इसके लिये हम सर्च करते हैं अपना वार्षिक राशिफल 2019, भविष्यफल 2019, नये साल को लेकर ज्योतिषी क्या भविष्य कथन कर रहे हैं। एस्ट्रोयोगी ने साल 2019 में होने वाले ग्रहों की चाल में आने वाले बदलाव, ग्रहों के राशि परिवर्तन के आधार पर विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करने के पश्चात आपके लिये 2019 का राशिफल तैयार किया है जिसमें आपके इन तमाम सवालों के जवाब हमने देने का प्रयास किया है।
यहां आप अपने वार्षिक भविष्यफल के साथ-साथ हेल्थ, लव, करियर व फाइनेंस के लिये भी 2019 का होरोस्कोप जान सकते हैं। आपका स्वास्थ्य राशिफल 2019 (Health Horoscope 2019), प्रेम राशिफल 2019 (Love Horoscope 2019), वित्तीय राशिफल 2019 (Finance Horoscope 2019), और करियर राशिफल 2019 (Career Horoscope 2019), ग्रहों की दशा में होने वाले परिवर्तन व नववर्ष आगमन के समय ग्रहों स्थिति का आकलन व एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर तैयार किया गया है। अपने सवालों का जवाब जानने के लिये आप एस्ट्रोयोगी राशिफल 2019 पढ़ सकते हैं। एस्ट्रोयोगी पर आप सिर्फ अपना राशिफल ही नहीं पढ़ सकते बल्कि विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श भी ले सकते हैं।
इस वर्ष आपकी कुंडली के अनुसार ग्रहों की दशा कैसी रहेगी? राहू, शनि, बृहस्पति आपकी कुंडली में किन भावों में विराजमान हैं? ग्रह गोचर 2019 का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है? यह सब देश भर के प्रतिष्ठित, जाने माने ज्योतिषाचार्य आपको बता सकते हैं? शनि वक्री होंगे तो आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा? वक्री बृहस्पति आपको कैसे प्रभावित करेंगें, राहू का राशि परिवर्तन आपके लिये कैस रिजल्ट लेकर आयेगा? मंगल आपके लिये कितने मंगलकारी हैं और कितने अमंगलकारी? आदि सब स्थितियों का आकलन वार्षिक राशिफल में किया गया है? हमारे ज्योतिषाचार्यों से भी आप कभी भी कहीं भी परामर्श कर सकते हैं? वे आपके मार्गदर्शन के लिये सदैव तत्पर हैं। अपना वार्षिक Rashifal 2019 पढ़ने के लिये नीचे दिये गये राशि चिन्ह में से अपनी राशि के चिन्ह पर क्लिक करें।
मेष राशिफल 2019
मेष राशि वालों के लिये वार्षिक राशिफल 2019 कैसा रहेगा? नव वर्ष 2019 मेष राशिवालों के लिये क्या कुछ लेकर आने वाला है? आपके वार्षिक भविष्यफल में आप जान पायेंगें।
नव वर्ष 2019 का आगमन कन्या लग्न व तुला राशि में हो रहा है। लग्नाधिपति बुध बनते हैं जो कि बृहस्पति के साथ वर्ष लगन से तीसरे भाव में विराजमान हैं। वर्ष 2019 की राशि तुला है जिसके स्वामी शुक्र वर्षारंभ में चंद्रमा के साथ स्वराशिगत होकर युति बना रहे हैं।
वर्ष लग्न स्वामी के बृहस्पति के साथ होने से यह साल आपके लिये अपने आपको साबित करने वाला वर्ष रहने वाला है। इस साल आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। जिसका फल आपको मिल सकता है।
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं जो कि वर्षारंभ के समय आपकी राशि से 12वें घर में विराजमान हैं। 12वें घर को निवेश व व्यय का कारक माना जाता है। यह वर्ष आपके लिये खर्च के मामले में मध्यम कहा जा सकता है। हालांकि इस वर्ष आप कुछ नई परियोजनाओं, कुछ नये क्षेत्रों में धन निवेश भी कर सकते हैं जिसके लाभकारी रहने की उम्मीद लगाई जा सकती है। आपकी राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा व शुक्र एक साथ विराजमान हैं जिसके संकेत हैं कि इस साल आपकी रोमांटिक लाइफ कमाल की रहेगी। लाइफ पार्टनर के साथ आपका रिश्ता विश्वास व प्यार को बढ़ाने वाला रहने के आसार हैं।
समयानुसार देखा जाए तो वर्ष का आरंभ आपके लिये उत्साहजनक कहा जा सकता है? इस समय आप भविष्य के लिये कोई कारगर योजना बना सकते हैं। करियर के पहले पायदान पर खड़े जातकों के लिये यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय रहने वाला है। फरवरी माह में आपकी राशि के स्वामी मंगल आपकी राशि में आ रहे हैं। इस समय परिजनों से आपके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं विशेषकर छोटे भाई बहनों के साथ संबंध सुधरेंगें। भाग्य का भी आपको पूरा साथ मिलने के आसार हैं। सामाजिक तौर पर भी आप काफी सक्रिय रह सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में भी यह समय आपके लिये अनुकूल कहा जा सकता है। पर्सनल लाइफ से भी संतुष्ट रह सकते हैं।
7 मार्च को राहू आपकी राशि से सुख भाव को त्याग को कर पराक्रम में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। पराक्रम भाव से राहू की दृष्टि आपके अष्टम, दशम एवं द्वादश भाव में पड़ रही है। इसके चलते आपको कामकाज में भी सावधानी रखनी होगी साथ ही लेन-देन व धन निवेश के मामलों में भी सतर्कता रखें। आपके पद व प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाने के प्रयास भी इर्ष्यालु जन कर सकते हैं। इसलिये विरोधियों पर नज़र रखने के साथ-साथ शांत बने रहें और अपने काम से काम रखें।
मार्च के उतर्राध में राशि स्वामी मंगल आपकी राशि से धन भाव में आ जायेंगें जो कि आपके लिये धन वृद्धि के संकेत कर रहे हैं। हाल ही में आपको अगर किसी प्रकार की आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है तो इस समय उसकी भरपाई हो सकती है। इस समय कहीं घुमने का प्लान भी आप बना सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि यात्रा पर अनावश्यक खर्च न करें तो बेहतर रहेगा। पर्सनल लाइफ में रिश्ते सौहार्दपूर्ण बने रहेंगें, जिससे आपकी लाइफ खुशनुमा रहेगी।
वर्ष की पहली तिमाही के लगभग अंत में देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि से भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। विद्यार्थियों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये यह बहुत ही खास समय रहने वाला है। काम के साथ-साथ अतिरिक्त कोर्स करने वाले जातकों के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है। जो जातक कड़ी मेहनत कर रहे हैं उन्हें अपने कार्यस्थल पर सम्मानित किया जा सकता है। पदोन्नति, कार्योन्नति की उम्मीद भी आप इस समय कर सकते हैं। भाग्य का साथ भी आपको इस समय मिलेगा। आप अपनी नीजि लाइफ में उत्साहित रहेगें। जो अविवाहित जातक अभी तक एकल हैं और किसी खास के इंतजार में अपनी अपनी पलकें बिछाएं हैं तो आपका इंतजार खत्म हो सकता है। जो जातक पहले से प्रेमपाश में बंधे हैं वे भी अपने पार्टनर साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। हालांकि कुछ समय के पश्चात ही भाग्य में गुरु वक्री हो जायेंगें तथा पुन: अष्टम भाव में चले जायेंगें तो ऐसे में हो सकता है जो सफलता आपको अपने करीब दिख रही थी, रोमांटिक लाइफ में जो सुनहरे ख्वाब आप देख रहे थे। अचानक से आपको अपने रास्ते में अनेक रूकावटें नज़र आने लग सकती है। आपको ऐसा लग सकता है जैसे आप किसी हसीन ख्वाब को देख रहे थे। स्वास्थ्य व संबंधों पर इस समय खास ध्यान दें। कुछ ही समय के पश्चात भाग्य स्थान में गोचररत शनि वक्री हो जायेंगें।
कुल मिलाकर वर्ष की दूसरी तिमाही में आपको भाग्य के भरोसे बिल्कुल नहीं बैठना चाहिए, इस समय आपको अपनी मेहनत से ही सफलता मिलेगी। मई माह के पहले सप्ताहांत पर आपकी राशि के स्वामी मंगल धन भाव से पराक्रम भाव में आ जायेंगें। यह समय आपके लिये हो सकता है अनुकूल न रहें। स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। फाइनेंशियल डीसीज़न सोच समझकर लें, हानि उठानी पड़ सकती है। प्रोफेशनल लाइफ सामान्य रहने के आसार हैं। अच्छी बात यह है कि यह समय रोमांटिक तौर पर आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ खूब सारा समय बिता सकते हैं। वर्ष के पूर्वाध के लगभग अंत में राशि स्वामी मंगल सुख भाव में गोचर करेंगें इस समय भी हो सकता है किस्मत आपका साथ न दे। धन हानि के आसार हैं निवेश सोच समझकर करें। जोखिम वाले क्षेत्रों में धन न ही लगाएं तो बेहतर है। खर्चों में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। संतान की चिंता आपको सता सकती है। फैमिली लाइफ में भी कलह के योग बन रहे हैं। नेत्र व दांत संबंधि बिमारियों से सचेत रहें। इस समय अपने प्रयासों को सफल न होता हुआ देखकर थोड़ा हताश भी हो सकते हैं।
कुल मिलाकर वर्ष के पूर्वाध का पहला हिस्सा जहां उपलब्धियों भरा रह सकता है वहीं दूसरे हिस्से में आपको अपनी जिम्मेदारियों का निभा करने में कठिनाइयां पेश आ सकती हैं।
उतर्राध में राशि स्वामी मंगल 9 अगस्त को पंचम भाव में प्रवेश करेंगें। इस समय आपके मूड में उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं। आप छोटी छोटी बातों पर गुस्सा कर सकते हैं। बच्चे भी आपके लिये समस्या खड़ी कर सकते हैं। इस समय आपकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह सकती है। फाइनेंशियल कंडीशन में उतार-चढ़ाव आपकी चिंता को बढ़ा सकते हैं। साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी इस समय प्रतिकूल प्रभाव रहने के आसार हैं।
हालांकि जल्द ही आपको शुभ संकेत भी दिखेंगें जो समस्याएं आपको बड़ी बड़ी नज़र आने लगी थी वह पल भर में गायब होती दिखेंगी। विशेषकर स्वास्थ्य के मामले में काफी राहत महसूस करेंगें। दरअसल 11 अगस्त से बृहस्पति जो कि अष्टम भाव में वक्री हैं वह मार्गी हो जायेंगें। इस समय पूरी तरह तो नहीं लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य में सुधार अवश्य दिखाई देगा जिससे आप राहत महसूस करेंगें।
वर्ष की इस तीसरी तिमाही यानि उतर्राध के पहले हिस्से में 18 सितंबर को शनि भी भाग्य स्थान में वक्री से मार्गी होंगें। अभी तक आपने महसूस किया होगा जैसे किस्मत आपसे रूठ सी गई हो अब आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी। बिगड़े हुए कार्यों के बनने के आसार नज़र आने लगेंगें। तीसरी तिमाही के अंतिम दिनों में राशि स्वामी छठे घर में गोचर करेंगें। प्रोफेशनली यह समय आपके लिये काफी अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। नये कार्यों, नई परियोजनाओं को लेकर आप उत्साहित रह सकते हैं। रोमांटिक लाइफ भी बहुत अच्छी रहने के आसार हैं। दोस्तों का भी अपेक्षित सहयोग आपको मिल सकता है।
वर्ष की अंतिम तिमाही का समय आपके लिये शानदार रहने की उम्मीद की जा सकती है। 10 नवंबर को राशि स्वामी मंगल आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगें। यह आपके लिये फाइनेंशियली उपलब्धियों भरा समय रहने के आसार हैं। घरेलू माहौल भी सौहार्दपूर्ण रहेगा। नि:संतान विवाहित जातक संतान प्राप्ति की योजना बना सकते हैं आपके लिये खुशखबरी मिलने के प्रबल आसार हैं। इस समय आपको अपने प्रतिद्वंदियों पर भी विजय मिल सकती है। दान-पुण्य के कार्यों की ओर भी आपका रूझान बढ़ सकता है।
वर्षांत पर देवगुरु बृहस्पति पुन: आपकी राशि से भाग्य स्थान में शनि के साथ आ जायेंगें। यह समय आपके लिये उपलब्धियों भरा रहने के आसार हैं। आपके पद, प्रतिष्ठा व वेतन में वृद्धि की उम्मीद लगा सकते हैं। वर्ष के अंतिम दिनों में राशि स्वामी मंगल अष्टम भाव में आ जायेंगें जो कि इस वर्ष जाते जाते आपके लिये फाइनेंशियल रूप से लाभकारी योग बना रहे हैं। आगामी वर्ष के लिये धनार्जन के नये स्त्रोतों पर विचार भी कर सकते हैं।
कुल मिलाकर वार्षिक राशिफल 2019 में मेष राशि वालों को समय के साथ-साथ उतार-चढ़ाव तो देखने को मिलेंगें लेकिन कहते हैं कि अंत भला तो सब भला। साल की शुरुआत बढ़िया रहेगी और अंत भी अच्छा होगा। बीच के उतार-चढ़ाव भी जीवन में बन रही एकरसता को भंग करने के लिये आवश्यक हैं।
वृषभ राशिफल 2019
वृषभ राशि वालों के लिये वार्षिक राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि आपके लिये यह वर्ष चुनौतियों भरा रहने वाले है। आपको अपने आपको इस वर्ष साबित करना होगा। दरअसल वर्ष का आरंभ कन्या लग्न व तुला राशि में हो रहा है। आपकी राशि के स्वामी शुक्र जो कि वर्ष राशि स्वामी भी हैं, आपकी राशि से छठे स्थान में विराजमान हैं। छठे घर में चंद्रमा व शुक्र की युति भी है। कुल मिलाकर ग्रहों का यह योग संकेत कर रहा है कि प्रतिद्वंदी आपके लिये इस वर्ष चुनौतियां पेश करने वाले हैं। विशेषकर व्यवसायी जातकों के लिये मार्किट में प्रतियोगिता वाला माहौल रहेगा। आपके लिये सलाह है कि अपनी इच्छाशक्ति दृढ़ रखें व हर परिस्थिति के लिये अपने आपको मानसिक तौर पर तैयार रखें ताकि समय आने पर आप पूरे मनोबल के साथ हालातों का मुकाबला कर सकें। कार्यस्थल पर किसी के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है जिससे आपके कामकाज में बाधाएं भी खड़ी हो सकती हैं। इससे बचें तो बेहतर है।
वर्ष का शुरुआती समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। फरवरी माह के पहले सप्ताहांत पर मंगल आपकी राशि से 12वें स्थान में प्रवेश करेंगें जो कि संकेत कर रहे हैं कि यदि थोड़ा विवेकपूर्ण तरीके से धन निवेश करेंगें तो यह आपके लिये धन लाभ का कारक हो सकता है। पर्सनल लाइफ में भी मंगल सौहार्द के संकेत कर रहा है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिल सकता है। रोमांटिक लाइफ भी काफी अच्छी रह सकती है।
वर्ष की पहली तीसरे माह यानि मार्च में बहुत बड़ी ज्योतिषीय घटना हो रही है। इस समय राहू अपनी राशि बदल रहे हैं जो कि कर्क राशि से को त्याग कर मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो कि आपकी राशि से धन का स्थान बनता है। इसके संकेत हैं कि आपकी बचत राशि भी इस समय खर्च हो सकती है। जाहिर सी बात है आपके खर्चों में यह समय वृद्धि के संकेत कर रहा है। शत्रु भी आपके रास्ते में बाधाएं खड़ी कर सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं लेकिन यात्रा में आपको अपनी कीमती या आवश्यक वस्तुओं को संभालकर रखने की सलाह दी जाती है। गुम या चोरी हो जाने के योग भी राहू बना रहे हैं।
इसके पश्चात मार्च माह के उतर्राध के दिनों में मंगल आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगें। इस समय आपको अपनी सेहत संबंधी परेशानियों से राहत मिल सकती है। फाइनेंशियल कंडीशन में भी मंगल आपके लिये सुधार होने के योग बना रहे हैं। रोमांटिक लाइफ भी आनंदमयी रहने के आसार हैं। बढ़ता वज़न आपके लिये परेशानी का सबब बन सकता है।
मार्च के अंतिम दिनों में 30 मार्च को गुरु का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा इस समय आपको किसी कानूनी पचड़े में भी पड़ना पड़ सकता है। अपने कामकाज पर नज़र रखें। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं। प्रोफेशनल लाइफ में भी इस समय आपके जहन में अनेक विचार उत्पन्न होंगे जिनमें सामंजस्य कर पाना आपके लिये मुश्किल भरा रह सकता है। निर्णय लेने में असहज रह सकते हैं। कोई वचन इस समय अपने मुख से न निकालें जिसके लिये आपको बाद में पछताना पड़े। जल्द ही गुरु अष्टम भाव में वक्री हो रहे हैं। जो कि संकेत कर रहे हैं कि किसी बात को लेकर आप स्वयं को जिम्मेदार मान सकते हैं जिससे आपके अंदर एक गिल्ट, एक पश्चाताप रह सकता है। हो सकता है इस समय आप अपनी नॉलेज, अपने ज्ञान, अपनी जानकारियों का भी लाभ न उठा पायें। उदर संबंधी समस्याओं से भी दो चार होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर आपके खर्च में बढ़ोतरी भी हो सकती है। इस समय किसी परियोजना में धन निवेश करने से बचें। 22 अप्रैल को वक्र गुरु आपकी राशि से पुन: सप्तम भाव में आ जायेंगें। घरेलू माहौल थोड़ा अशांति वाला रह सकता है।
अप्रैल के अंतिम दिनों में अष्टम भाव में शनि वक्री हो हो रहे हैं। इस समय आपको यात्रा के दौरान सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी विशेषकर लंबी यात्रा में स्वयं वाहन चला रहे हैं तो सचेत रहें। कार्यस्थल पर भी आपको पूरी एकाग्रता से काम करने की आवश्यकता रहेगी। इस समय कामकाज में लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। नौकरी को लेकर आप में असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है। इस समय किसी नई परियोजना में धन निवेश करना आपके लिये घाटे का सौदा हो सकता है सचेत रहें। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ रिश्ते तनावपूर्ण रह सकते हैं। संतान के प्रति आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं।
मई माह के प्रथम सप्ताहांत पर आपकी राशि से धन भाव में मंगल के आने से आपको भाग्य का साथ मिलने लगेगा। किसी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा का कार्यक्रम भी इस समय बना सकते हैं। संतान प्राप्ति के लिये प्रयासरत जातकों के लिये भी समय अनुकूल रहने के आसार हैं। नाम व प्रसिद्धि भी आपको मिलने के आसार हैं। कुल मिलाकर वर्ष के पूर्वाध के यह अंतिम माह आपके लिये सुखद समय के संकेत कर रहे हैं। फाइनेंशियल कंडीशन भी आपकी बेहतर हो सकती है। जून माह के अंतिम सप्ताह में मंगल पराक्रम में आ रहे हैं। इस समय आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। नौकरीशुदा जातकों के लिये कार्योन्नति का समय है। नई जिम्मेदारियों के साथ काम का दबाव अधिक रह सकता है। बिल्डर एवं प्रोपर्टी के कारोबार से जुड़े जातकों के लिये लाभकारी समय कहा जा सकता है। इस समय आपको सिर्फ अपनी वाणी पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। कोई ऐसा वचन अपने मुख से न निकालें जिससे सामने वाले की भावनाएं आहत हों।
वर्ष के उतर्राध में 9 अगस्त को मंगल आपकी राशि से सुख भाव में गोचर करेंगें। माता के स्वास्थ्य के लिये शुभ समय रहने की उम्मीद की जा सकती है। प्रोपर्टी के मामले में धन लाभ के संकेत हैं। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगें। नये दोस्त भी आपको मिल सकते हैं जो आपके लिये काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इसके कुछ ही समय पश्चात सप्तम भाव में बृहस्पति भी वक्री से मार्गी हो रहे हैं। रूके हुए कार्यों में तेजी आने के साथ-साथ जिन जातकों के रोमांटिक जीवन में किसी तरह की परेशानी चल रही है तो वह दूर होने के आसार हैं।
सितंबर माह के उतर्राध में शनि जो कि अष्टम भाव में वक्री होगकर गोचर कर रहे हैं वह भी मार्गी हो जायेगें। मार्गी शनि आपके लिये धन वृद्धि के योग बना रहे हैं। लंबे समय से कहीं पैसा अटका हुआ है तो प्रयास करें वह इस समय मिल सकता है। कार्यस्थल पर भी समय आपके अनुकूल रहने के आसार हैं। लंबी यात्राओं के योग भी आपके लिये इस समय बन सकते हैं। जो अविवाहित जातक अपनी रोमांटिक लाइफ में किसी खास के आने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिये भी यह समय काफी अच्छा रहने के आसार हैं, किसी के प्रेमपाश में बंधने के योग बन रहे हैं। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में मंगल आपकी राशि से पंचम भाव में चले जायेंगें। इस समय आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है। कामकाज में आपका मन हो सकता है न लगे। इस समय आप सुस्त भी पड़ सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य सामान्य बने रहने की उम्मीद है लेकिन मानसिक तौर पर आप काफी अस्थिर महसूस कर सकते हैं। संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें, किसी कानूनी पचड़े में फंसने के आसार हैं।
वर्ष की अंतिम तिमाही में दस नवंबर को मंगल आपकी राशि से छठे घर में चले जायेंगें। जोड़ों संबंधी समस्या आपको तंग कर सकती है। परिजनों के साथ आपके रिश्ते भी इस समय तनावपूर्ण रह सकते हैं। हो सकता है अपने किसी करीबी दोस्त की लाइफ में आ रही परेशानियों से भी आप परेशान रहें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें विशेषकर जरूरी कागजात या कीमती सामान संभालकर रखें। व्यवसायी जातकों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
वर्ष के अंतिम दिनों में गुरु पुन: शनि के साथ अष्टम भाव में आ जायेंगें। शनि व गुरु की अष्टम में युति आपको किसी कानूनी पचड़े में डाल सकती है। अपने कामकाज पर नज़र रखें। विशेषकर कानूनी कागजात सावधानी से पढ़ें। स्वास्थ्य के मामले में भी लापरवाही न बरतें। प्रयास करें कि आपकी वजह से कोई हर्ट न हो। अंतिम दिनों में मंगल भी सप्तम भाव में चले जायेंगें जो कि आपके लिये एक हैप्पी इयर एंडिंग के संकेत कर रहे हैं।
मेष और वृषभ का साल भर की स्थति
क्या इस साल आपका बिजनेस ग्रोथ करेगा?
क्या बिछुड़ा साथी आपको साल 2019 में मिलेगा?
नये साल में कब करें एक नई शुरुआत?
किस्मत कब देगी साथ? कब बिगड़ेंगें हालात?
अक्सर नया साल जैसे जैसे नज़दीक आता है। उससे हमारी उम्मीदें भी जुड़ जाती है। बीत रहे साल में जो काम अधूरे छूट रहे हैं उनके पूरे होने की उम्मीदें, जो रिश्ते बिगड़ें हैं उनके पटरी पर लौट आने की उम्मीद, जो दिल बिछुड़े हैं उनके मिलने की उम्मीद, करियर में नये मुकाम की उम्मीद, सफलता का नया आयाम छूने की उम्मीद कुल मिलाकर हम यह जानने के लिये उत्सुक रहते हैं कि आने वाला साल हमारे लिये कैसा रहेगा? इसके लिये हम सर्च करते हैं अपना वार्षिक राशिफल 2019, भविष्यफल 2019, नये साल को लेकर ज्योतिषी क्या भविष्य कथन कर रहे हैं। एस्ट्रोयोगी ने साल 2019 में होने वाले ग्रहों की चाल में आने वाले बदलाव, ग्रहों के राशि परिवर्तन के आधार पर विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करने के पश्चात आपके लिये 2019 का राशिफल तैयार किया है जिसमें आपके इन तमाम सवालों के जवाब हमने देने का प्रयास किया है।
यहां आप अपने वार्षिक भविष्यफल के साथ-साथ हेल्थ, लव, करियर व फाइनेंस के लिये भी 2019 का होरोस्कोप जान सकते हैं। आपका स्वास्थ्य राशिफल 2019 (Health Horoscope 2019), प्रेम राशिफल 2019 (Love Horoscope 2019), वित्तीय राशिफल 2019 (Finance Horoscope 2019), और करियर राशिफल 2019 (Career Horoscope 2019), ग्रहों की दशा में होने वाले परिवर्तन व नववर्ष आगमन के समय ग्रहों स्थिति का आकलन व एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर तैयार किया गया है। अपने सवालों का जवाब जानने के लिये आप एस्ट्रोयोगी राशिफल 2019 पढ़ सकते हैं। एस्ट्रोयोगी पर आप सिर्फ अपना राशिफल ही नहीं पढ़ सकते बल्कि विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श भी ले सकते हैं।
इस वर्ष आपकी कुंडली के अनुसार ग्रहों की दशा कैसी रहेगी? राहू, शनि, बृहस्पति आपकी कुंडली में किन भावों में विराजमान हैं? ग्रह गोचर 2019 का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है? यह सब देश भर के प्रतिष्ठित, जाने माने ज्योतिषाचार्य आपको बता सकते हैं? शनि वक्री होंगे तो आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा? वक्री बृहस्पति आपको कैसे प्रभावित करेंगें, राहू का राशि परिवर्तन आपके लिये कैस रिजल्ट लेकर आयेगा? मंगल आपके लिये कितने मंगलकारी हैं और कितने अमंगलकारी? आदि सब स्थितियों का आकलन वार्षिक राशिफल में किया गया है? हमारे ज्योतिषाचार्यों से भी आप कभी भी कहीं भी परामर्श कर सकते हैं? वे आपके मार्गदर्शन के लिये सदैव तत्पर हैं। अपना वार्षिक Rashifal 2019 पढ़ने के लिये नीचे दिये गये राशि चिन्ह में से अपनी राशि के चिन्ह पर क्लिक करें।
मेष राशिफल 2019
मेष राशि वालों के लिये वार्षिक राशिफल 2019 कैसा रहेगा? नव वर्ष 2019 मेष राशिवालों के लिये क्या कुछ लेकर आने वाला है? आपके वार्षिक भविष्यफल में आप जान पायेंगें।
नव वर्ष 2019 का आगमन कन्या लग्न व तुला राशि में हो रहा है। लग्नाधिपति बुध बनते हैं जो कि बृहस्पति के साथ वर्ष लगन से तीसरे भाव में विराजमान हैं। वर्ष 2019 की राशि तुला है जिसके स्वामी शुक्र वर्षारंभ में चंद्रमा के साथ स्वराशिगत होकर युति बना रहे हैं।
वर्ष लग्न स्वामी के बृहस्पति के साथ होने से यह साल आपके लिये अपने आपको साबित करने वाला वर्ष रहने वाला है। इस साल आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। जिसका फल आपको मिल सकता है।
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं जो कि वर्षारंभ के समय आपकी राशि से 12वें घर में विराजमान हैं। 12वें घर को निवेश व व्यय का कारक माना जाता है। यह वर्ष आपके लिये खर्च के मामले में मध्यम कहा जा सकता है। हालांकि इस वर्ष आप कुछ नई परियोजनाओं, कुछ नये क्षेत्रों में धन निवेश भी कर सकते हैं जिसके लाभकारी रहने की उम्मीद लगाई जा सकती है। आपकी राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा व शुक्र एक साथ विराजमान हैं जिसके संकेत हैं कि इस साल आपकी रोमांटिक लाइफ कमाल की रहेगी। लाइफ पार्टनर के साथ आपका रिश्ता विश्वास व प्यार को बढ़ाने वाला रहने के आसार हैं।
समयानुसार देखा जाए तो वर्ष का आरंभ आपके लिये उत्साहजनक कहा जा सकता है? इस समय आप भविष्य के लिये कोई कारगर योजना बना सकते हैं। करियर के पहले पायदान पर खड़े जातकों के लिये यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय रहने वाला है। फरवरी माह में आपकी राशि के स्वामी मंगल आपकी राशि में आ रहे हैं। इस समय परिजनों से आपके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं विशेषकर छोटे भाई बहनों के साथ संबंध सुधरेंगें। भाग्य का भी आपको पूरा साथ मिलने के आसार हैं। सामाजिक तौर पर भी आप काफी सक्रिय रह सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में भी यह समय आपके लिये अनुकूल कहा जा सकता है। पर्सनल लाइफ से भी संतुष्ट रह सकते हैं।
7 मार्च को राहू आपकी राशि से सुख भाव को त्याग को कर पराक्रम में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। पराक्रम भाव से राहू की दृष्टि आपके अष्टम, दशम एवं द्वादश भाव में पड़ रही है। इसके चलते आपको कामकाज में भी सावधानी रखनी होगी साथ ही लेन-देन व धन निवेश के मामलों में भी सतर्कता रखें। आपके पद व प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाने के प्रयास भी इर्ष्यालु जन कर सकते हैं। इसलिये विरोधियों पर नज़र रखने के साथ-साथ शांत बने रहें और अपने काम से काम रखें।
मार्च के उतर्राध में राशि स्वामी मंगल आपकी राशि से धन भाव में आ जायेंगें जो कि आपके लिये धन वृद्धि के संकेत कर रहे हैं। हाल ही में आपको अगर किसी प्रकार की आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है तो इस समय उसकी भरपाई हो सकती है। इस समय कहीं घुमने का प्लान भी आप बना सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि यात्रा पर अनावश्यक खर्च न करें तो बेहतर रहेगा। पर्सनल लाइफ में रिश्ते सौहार्दपूर्ण बने रहेंगें, जिससे आपकी लाइफ खुशनुमा रहेगी।
वर्ष की पहली तिमाही के लगभग अंत में देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि से भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। विद्यार्थियों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये यह बहुत ही खास समय रहने वाला है। काम के साथ-साथ अतिरिक्त कोर्स करने वाले जातकों के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है। जो जातक कड़ी मेहनत कर रहे हैं उन्हें अपने कार्यस्थल पर सम्मानित किया जा सकता है। पदोन्नति, कार्योन्नति की उम्मीद भी आप इस समय कर सकते हैं। भाग्य का साथ भी आपको इस समय मिलेगा। आप अपनी नीजि लाइफ में उत्साहित रहेगें। जो अविवाहित जातक अभी तक एकल हैं और किसी खास के इंतजार में अपनी अपनी पलकें बिछाएं हैं तो आपका इंतजार खत्म हो सकता है। जो जातक पहले से प्रेमपाश में बंधे हैं वे भी अपने पार्टनर साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। हालांकि कुछ समय के पश्चात ही भाग्य में गुरु वक्री हो जायेंगें तथा पुन: अष्टम भाव में चले जायेंगें तो ऐसे में हो सकता है जो सफलता आपको अपने करीब दिख रही थी, रोमांटिक लाइफ में जो सुनहरे ख्वाब आप देख रहे थे। अचानक से आपको अपने रास्ते में अनेक रूकावटें नज़र आने लग सकती है। आपको ऐसा लग सकता है जैसे आप किसी हसीन ख्वाब को देख रहे थे। स्वास्थ्य व संबंधों पर इस समय खास ध्यान दें। कुछ ही समय के पश्चात भाग्य स्थान में गोचररत शनि वक्री हो जायेंगें।
कुल मिलाकर वर्ष की दूसरी तिमाही में आपको भाग्य के भरोसे बिल्कुल नहीं बैठना चाहिए, इस समय आपको अपनी मेहनत से ही सफलता मिलेगी। मई माह के पहले सप्ताहांत पर आपकी राशि के स्वामी मंगल धन भाव से पराक्रम भाव में आ जायेंगें। यह समय आपके लिये हो सकता है अनुकूल न रहें। स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। फाइनेंशियल डीसीज़न सोच समझकर लें, हानि उठानी पड़ सकती है। प्रोफेशनल लाइफ सामान्य रहने के आसार हैं। अच्छी बात यह है कि यह समय रोमांटिक तौर पर आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ खूब सारा समय बिता सकते हैं। वर्ष के पूर्वाध के लगभग अंत में राशि स्वामी मंगल सुख भाव में गोचर करेंगें इस समय भी हो सकता है किस्मत आपका साथ न दे। धन हानि के आसार हैं निवेश सोच समझकर करें। जोखिम वाले क्षेत्रों में धन न ही लगाएं तो बेहतर है। खर्चों में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। संतान की चिंता आपको सता सकती है। फैमिली लाइफ में भी कलह के योग बन रहे हैं। नेत्र व दांत संबंधि बिमारियों से सचेत रहें। इस समय अपने प्रयासों को सफल न होता हुआ देखकर थोड़ा हताश भी हो सकते हैं।
कुल मिलाकर वर्ष के पूर्वाध का पहला हिस्सा जहां उपलब्धियों भरा रह सकता है वहीं दूसरे हिस्से में आपको अपनी जिम्मेदारियों का निभा करने में कठिनाइयां पेश आ सकती हैं।
उतर्राध में राशि स्वामी मंगल 9 अगस्त को पंचम भाव में प्रवेश करेंगें। इस समय आपके मूड में उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं। आप छोटी छोटी बातों पर गुस्सा कर सकते हैं। बच्चे भी आपके लिये समस्या खड़ी कर सकते हैं। इस समय आपकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह सकती है। फाइनेंशियल कंडीशन में उतार-चढ़ाव आपकी चिंता को बढ़ा सकते हैं। साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी इस समय प्रतिकूल प्रभाव रहने के आसार हैं।
हालांकि जल्द ही आपको शुभ संकेत भी दिखेंगें जो समस्याएं आपको बड़ी बड़ी नज़र आने लगी थी वह पल भर में गायब होती दिखेंगी। विशेषकर स्वास्थ्य के मामले में काफी राहत महसूस करेंगें। दरअसल 11 अगस्त से बृहस्पति जो कि अष्टम भाव में वक्री हैं वह मार्गी हो जायेंगें। इस समय पूरी तरह तो नहीं लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य में सुधार अवश्य दिखाई देगा जिससे आप राहत महसूस करेंगें।
वर्ष की इस तीसरी तिमाही यानि उतर्राध के पहले हिस्से में 18 सितंबर को शनि भी भाग्य स्थान में वक्री से मार्गी होंगें। अभी तक आपने महसूस किया होगा जैसे किस्मत आपसे रूठ सी गई हो अब आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी। बिगड़े हुए कार्यों के बनने के आसार नज़र आने लगेंगें। तीसरी तिमाही के अंतिम दिनों में राशि स्वामी छठे घर में गोचर करेंगें। प्रोफेशनली यह समय आपके लिये काफी अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। नये कार्यों, नई परियोजनाओं को लेकर आप उत्साहित रह सकते हैं। रोमांटिक लाइफ भी बहुत अच्छी रहने के आसार हैं। दोस्तों का भी अपेक्षित सहयोग आपको मिल सकता है।
वर्ष की अंतिम तिमाही का समय आपके लिये शानदार रहने की उम्मीद की जा सकती है। 10 नवंबर को राशि स्वामी मंगल आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगें। यह आपके लिये फाइनेंशियली उपलब्धियों भरा समय रहने के आसार हैं। घरेलू माहौल भी सौहार्दपूर्ण रहेगा। नि:संतान विवाहित जातक संतान प्राप्ति की योजना बना सकते हैं आपके लिये खुशखबरी मिलने के प्रबल आसार हैं। इस समय आपको अपने प्रतिद्वंदियों पर भी विजय मिल सकती है। दान-पुण्य के कार्यों की ओर भी आपका रूझान बढ़ सकता है।
वर्षांत पर देवगुरु बृहस्पति पुन: आपकी राशि से भाग्य स्थान में शनि के साथ आ जायेंगें। यह समय आपके लिये उपलब्धियों भरा रहने के आसार हैं। आपके पद, प्रतिष्ठा व वेतन में वृद्धि की उम्मीद लगा सकते हैं। वर्ष के अंतिम दिनों में राशि स्वामी मंगल अष्टम भाव में आ जायेंगें जो कि इस वर्ष जाते जाते आपके लिये फाइनेंशियल रूप से लाभकारी योग बना रहे हैं। आगामी वर्ष के लिये धनार्जन के नये स्त्रोतों पर विचार भी कर सकते हैं।
कुल मिलाकर वार्षिक राशिफल 2019 में मेष राशि वालों को समय के साथ-साथ उतार-चढ़ाव तो देखने को मिलेंगें लेकिन कहते हैं कि अंत भला तो सब भला। साल की शुरुआत बढ़िया रहेगी और अंत भी अच्छा होगा। बीच के उतार-चढ़ाव भी जीवन में बन रही एकरसता को भंग करने के लिये आवश्यक हैं।
वृषभ राशिफल 2019
वृषभ राशि वालों के लिये वार्षिक राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि आपके लिये यह वर्ष चुनौतियों भरा रहने वाले है। आपको अपने आपको इस वर्ष साबित करना होगा। दरअसल वर्ष का आरंभ कन्या लग्न व तुला राशि में हो रहा है। आपकी राशि के स्वामी शुक्र जो कि वर्ष राशि स्वामी भी हैं, आपकी राशि से छठे स्थान में विराजमान हैं। छठे घर में चंद्रमा व शुक्र की युति भी है। कुल मिलाकर ग्रहों का यह योग संकेत कर रहा है कि प्रतिद्वंदी आपके लिये इस वर्ष चुनौतियां पेश करने वाले हैं। विशेषकर व्यवसायी जातकों के लिये मार्किट में प्रतियोगिता वाला माहौल रहेगा। आपके लिये सलाह है कि अपनी इच्छाशक्ति दृढ़ रखें व हर परिस्थिति के लिये अपने आपको मानसिक तौर पर तैयार रखें ताकि समय आने पर आप पूरे मनोबल के साथ हालातों का मुकाबला कर सकें। कार्यस्थल पर किसी के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है जिससे आपके कामकाज में बाधाएं भी खड़ी हो सकती हैं। इससे बचें तो बेहतर है।
वर्ष का शुरुआती समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। फरवरी माह के पहले सप्ताहांत पर मंगल आपकी राशि से 12वें स्थान में प्रवेश करेंगें जो कि संकेत कर रहे हैं कि यदि थोड़ा विवेकपूर्ण तरीके से धन निवेश करेंगें तो यह आपके लिये धन लाभ का कारक हो सकता है। पर्सनल लाइफ में भी मंगल सौहार्द के संकेत कर रहा है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिल सकता है। रोमांटिक लाइफ भी काफी अच्छी रह सकती है।
वर्ष की पहली तीसरे माह यानि मार्च में बहुत बड़ी ज्योतिषीय घटना हो रही है। इस समय राहू अपनी राशि बदल रहे हैं जो कि कर्क राशि से को त्याग कर मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो कि आपकी राशि से धन का स्थान बनता है। इसके संकेत हैं कि आपकी बचत राशि भी इस समय खर्च हो सकती है। जाहिर सी बात है आपके खर्चों में यह समय वृद्धि के संकेत कर रहा है। शत्रु भी आपके रास्ते में बाधाएं खड़ी कर सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं लेकिन यात्रा में आपको अपनी कीमती या आवश्यक वस्तुओं को संभालकर रखने की सलाह दी जाती है। गुम या चोरी हो जाने के योग भी राहू बना रहे हैं।
इसके पश्चात मार्च माह के उतर्राध के दिनों में मंगल आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगें। इस समय आपको अपनी सेहत संबंधी परेशानियों से राहत मिल सकती है। फाइनेंशियल कंडीशन में भी मंगल आपके लिये सुधार होने के योग बना रहे हैं। रोमांटिक लाइफ भी आनंदमयी रहने के आसार हैं। बढ़ता वज़न आपके लिये परेशानी का सबब बन सकता है।
मार्च के अंतिम दिनों में 30 मार्च को गुरु का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा इस समय आपको किसी कानूनी पचड़े में भी पड़ना पड़ सकता है। अपने कामकाज पर नज़र रखें। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं। प्रोफेशनल लाइफ में भी इस समय आपके जहन में अनेक विचार उत्पन्न होंगे जिनमें सामंजस्य कर पाना आपके लिये मुश्किल भरा रह सकता है। निर्णय लेने में असहज रह सकते हैं। कोई वचन इस समय अपने मुख से न निकालें जिसके लिये आपको बाद में पछताना पड़े। जल्द ही गुरु अष्टम भाव में वक्री हो रहे हैं। जो कि संकेत कर रहे हैं कि किसी बात को लेकर आप स्वयं को जिम्मेदार मान सकते हैं जिससे आपके अंदर एक गिल्ट, एक पश्चाताप रह सकता है। हो सकता है इस समय आप अपनी नॉलेज, अपने ज्ञान, अपनी जानकारियों का भी लाभ न उठा पायें। उदर संबंधी समस्याओं से भी दो चार होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर आपके खर्च में बढ़ोतरी भी हो सकती है। इस समय किसी परियोजना में धन निवेश करने से बचें। 22 अप्रैल को वक्र गुरु आपकी राशि से पुन: सप्तम भाव में आ जायेंगें। घरेलू माहौल थोड़ा अशांति वाला रह सकता है।
अप्रैल के अंतिम दिनों में अष्टम भाव में शनि वक्री हो हो रहे हैं। इस समय आपको यात्रा के दौरान सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी विशेषकर लंबी यात्रा में स्वयं वाहन चला रहे हैं तो सचेत रहें। कार्यस्थल पर भी आपको पूरी एकाग्रता से काम करने की आवश्यकता रहेगी। इस समय कामकाज में लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। नौकरी को लेकर आप में असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है। इस समय किसी नई परियोजना में धन निवेश करना आपके लिये घाटे का सौदा हो सकता है सचेत रहें। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ रिश्ते तनावपूर्ण रह सकते हैं। संतान के प्रति आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं।
मई माह के प्रथम सप्ताहांत पर आपकी राशि से धन भाव में मंगल के आने से आपको भाग्य का साथ मिलने लगेगा। किसी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा का कार्यक्रम भी इस समय बना सकते हैं। संतान प्राप्ति के लिये प्रयासरत जातकों के लिये भी समय अनुकूल रहने के आसार हैं। नाम व प्रसिद्धि भी आपको मिलने के आसार हैं। कुल मिलाकर वर्ष के पूर्वाध के यह अंतिम माह आपके लिये सुखद समय के संकेत कर रहे हैं। फाइनेंशियल कंडीशन भी आपकी बेहतर हो सकती है। जून माह के अंतिम सप्ताह में मंगल पराक्रम में आ रहे हैं। इस समय आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। नौकरीशुदा जातकों के लिये कार्योन्नति का समय है। नई जिम्मेदारियों के साथ काम का दबाव अधिक रह सकता है। बिल्डर एवं प्रोपर्टी के कारोबार से जुड़े जातकों के लिये लाभकारी समय कहा जा सकता है। इस समय आपको सिर्फ अपनी वाणी पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। कोई ऐसा वचन अपने मुख से न निकालें जिससे सामने वाले की भावनाएं आहत हों।
वर्ष के उतर्राध में 9 अगस्त को मंगल आपकी राशि से सुख भाव में गोचर करेंगें। माता के स्वास्थ्य के लिये शुभ समय रहने की उम्मीद की जा सकती है। प्रोपर्टी के मामले में धन लाभ के संकेत हैं। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगें। नये दोस्त भी आपको मिल सकते हैं जो आपके लिये काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इसके कुछ ही समय पश्चात सप्तम भाव में बृहस्पति भी वक्री से मार्गी हो रहे हैं। रूके हुए कार्यों में तेजी आने के साथ-साथ जिन जातकों के रोमांटिक जीवन में किसी तरह की परेशानी चल रही है तो वह दूर होने के आसार हैं।
सितंबर माह के उतर्राध में शनि जो कि अष्टम भाव में वक्री होगकर गोचर कर रहे हैं वह भी मार्गी हो जायेगें। मार्गी शनि आपके लिये धन वृद्धि के योग बना रहे हैं। लंबे समय से कहीं पैसा अटका हुआ है तो प्रयास करें वह इस समय मिल सकता है। कार्यस्थल पर भी समय आपके अनुकूल रहने के आसार हैं। लंबी यात्राओं के योग भी आपके लिये इस समय बन सकते हैं। जो अविवाहित जातक अपनी रोमांटिक लाइफ में किसी खास के आने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिये भी यह समय काफी अच्छा रहने के आसार हैं, किसी के प्रेमपाश में बंधने के योग बन रहे हैं। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में मंगल आपकी राशि से पंचम भाव में चले जायेंगें। इस समय आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है। कामकाज में आपका मन हो सकता है न लगे। इस समय आप सुस्त भी पड़ सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य सामान्य बने रहने की उम्मीद है लेकिन मानसिक तौर पर आप काफी अस्थिर महसूस कर सकते हैं। संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें, किसी कानूनी पचड़े में फंसने के आसार हैं।
वर्ष की अंतिम तिमाही में दस नवंबर को मंगल आपकी राशि से छठे घर में चले जायेंगें। जोड़ों संबंधी समस्या आपको तंग कर सकती है। परिजनों के साथ आपके रिश्ते भी इस समय तनावपूर्ण रह सकते हैं। हो सकता है अपने किसी करीबी दोस्त की लाइफ में आ रही परेशानियों से भी आप परेशान रहें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें विशेषकर जरूरी कागजात या कीमती सामान संभालकर रखें। व्यवसायी जातकों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
वर्ष के अंतिम दिनों में गुरु पुन: शनि के साथ अष्टम भाव में आ जायेंगें। शनि व गुरु की अष्टम में युति आपको किसी कानूनी पचड़े में डाल सकती है। अपने कामकाज पर नज़र रखें। विशेषकर कानूनी कागजात सावधानी से पढ़ें। स्वास्थ्य के मामले में भी लापरवाही न बरतें। प्रयास करें कि आपकी वजह से कोई हर्ट न हो। अंतिम दिनों में मंगल भी सप्तम भाव में चले जायेंगें जो कि आपके लिये एक हैप्पी इयर एंडिंग के संकेत कर रहे हैं।