जिला कलेक्टर गौरव गोयल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलेक्टर गौरव गोयल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 2 जून 2011

24 घंटे के फरमान का नहीं असर


24 घंटे के फरमान का नहीं असर
निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित, अन्य विभाग भी पीछे नहीं

बाड़मेर
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं कितनी चाक-चौबंद हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 33 कर्मचारियों में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या सबसे ज्यादा है। कलेक्टर के बार-बार फरमान जारी करने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन को 24घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। 

स्वास्थ्य सेवाएं नहीं चाक-चौबंद
 

कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दल संख्या तीन के प्रभारी रवि कुमार सुमन ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरीमन्ना में मेल नर्स सुनाना राम विश्नोई, अरविंद कुमार, जीवीएन सुमित्रा व एसबी दीपक पालीवाल अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र सुदाबेरी में एएनएम धनुकंपा, उप स्वास्थ्य केंद्र अरणियाली में जीएनएम कैलाश विश्नोई व सुपरवाइजर दिनेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। ब्लॉक सीएमएचओ धोरीमन्ना में जीएन-1 करण सिंह, वाहन चालक तेजाराम, सहायक कर्मचारी शिव प्रसाद व डीईओ जेठाराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी में एमपीडब्ल्यू भागीरथ विश्नोई, डब्ल्यूपी शिवा राम व एमएन छोगाराम गैर हाजिर मिले।

मंगलवार, 31 मई 2011

लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी गौरव गोयल


लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी  गौरव गोयल

बाडमेर, जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी गई है ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर पानी ,बिजली व चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी करें। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित नरेगा के कार्यो, पेयजल व्यवस्था तथा चिकित्सालयों की पडताल करें। उन्होने प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के चौबीसों घण्टे खुला रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिला कलेक्टर ने बाडमेर तथा बालोतरा में बीपीएल को मुफ्त दवाईयां वितरण के लिए संचालित लाइफ लाईन स्टोरों को भी 24 घण्टे खुला रखने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मियों की हाजरी तथा बीपीएल मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण व्यवस्था देखने को कहा। उन्होने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सडक योजना में निर्मित सड़कों की भी रिपोर्ट करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजकीय भूमि का आवंटन जिस कार्य के लिए हुआ है, उसका प्रयोजन उस कार्य के लिए नहीं होने पर, ऐसे मामलों में रिपोर्ट करने तथा कडी कार्यवाही कर आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाने को कहा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जिले में पेयजल की समस्या सबसे गम्भीर है तथा इसके निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी की आपूर्ति की समीक्षा करने को कहा तथा इसकी रिपोर्ट से जिला कलेक्टर को अवगत कराने को कहा। उन्होने पानी की गुणवता जांचने तथा नियमित रूप से क्लोराईजेशन सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण नहीं होने तक सुपुर्दगी की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाए। बैठक में शिक्षा, रसद, कृषि, सार्वजनिक निर्माण तथा सुगम योजना समेत सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. कन्दोई,  अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी एम.एल. नेहरा व महेन्द्र सिंह समेत सभी तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-