udaypur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
udaypur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 नवंबर 2016

उदयपुर। शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


उदयपुर। शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


उदयपुर। जिले के कानोड़ थाना इलाके के एक गांव में दो दिन पहले महिला की हत्या के बाद जले हुए अवशेष मिलने के मामले पर शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस हत्या के पूरे घटनक्रम का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को घटनास्थल से जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते पर 2 किलोमीटर तक खून के निशान मिले, तो साथ ही जलाए जाने वाले स्थान पर किसी महिला की खोपड़ी व कुछ अवशेष भी मिले। मामले की गंभीरता के बाद जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोडक़र, अपनी तहकीकात शुरू की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई। यह हत्या और किसी ने नहीं बल्कि, एक पति ने ही अपनी अर्थांगिनी को शंका के चलते मौत के घाट उतार दिया।


दरसअल, कानोड़ कस्बे से सटे पिपड़ावास गांव में रहने वाले मांगीलाल रावत ने अपनी दूसरी पत्नी केसरी से 2 वर्ष पहले ही शादी की थी, लेकिन शंकालु प्रवर्ती के चलते रोज झगड़ा होना आम बात थी। इसी शंका के चलते 2 दिन पहले, (10 नवम्बर) को शराब के नशे में अपनी पत्नी केसरी को पत्थरो से मारकर उसकी हत्या कर दी। यह ही नहीं, आरोपी मांगीलाल ने पत्नी के शव को क्षत-विक्षत कर जंगल में घसीटते हुए 2 किमी आगे सुनसान जगह पर ले जाकर रात को जला दिया और हमेशा की तरह चुपचाप अपने घर आ गया।
थानाधिकारी राजेंद्र गोधरा ने बताया की, शनिवार सुबह ही इस संदिग्ध वारदात की सुचना स्थानीय लोगों ने दी थी। तो तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले अवशेष और खोपड़ी के नमूने लिए। स्थानीय लोगों और बच्चों से बातचीत के बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया, जहां उसने अपनी पत्नी की हत्या करना कुबूला और जलाने की बात भी स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी मांगीलाल ने शव जलाने के दौरान दो अन्य युवकों का भी सहयोग लिया था, जिनकी अब पुलिस तलाश में जुट गई है



पहली पत्नी को उतारा था मौत के घाट
जानकारी में यह भी सामने आया है कि मृतका केसरी आरोपी मांगीलाल की दूसरी पत्नी थी। पहले वाली पत्नी की भी संदिग्धावस्था में मौत होने पर आरोपित को जेल हुई थी। 2 साल पूर्व ही बाहर आने पर उसने केसरी से विवाह रचाया था। मृतका के मांगीलाल से विवाह के पूर्व ही चार बच्चे थे, जो अपने साथ ही लेकर आई थी। अभी उसके मांगीलाल से छह माह का दूधमुंहा बच्चा भी है। गांववालों के अनुसार कुछ साल पहले मांगीलाल ने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी। इसके बाद गांववालों ने उसे गांव से बाहर कर दिया था, तब से वह गांव के जंगल की पहाड़ी पर अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता था। आरोपी मांगीलाल मकान निर्माण में काम आने वाले पत्थर निकालने की मजदूरी करता है।