सफाई अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सफाई अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 मार्च 2013

सोनार किले की सफाई शुरू


सोनार किले की सफाई शुरू 


जैसलमेर आगामी दिनों सोनार किले के दिन बदलने वाले हैं।,शहर के तहत स्वर्णनगरी में शुरू हुआ ऐतिहासिक सफाई अभियान अब सोनार दुर्ग पहुंच चुका है। गौरतलब है कि इस मुहिम के तहत पर्यटन व्यवसायी आगे आए थे और सबसे पहले जोधपुर रोड पर अभियान चलाकर यह साबित कर दिया था कि अगर यहां के लोग शहर के लिए आगे आ जाएं तो कुछ भी संभव है। इसके बाद यह अभियान गड़सीसर सरोवर पहुंचा, अब तक जितनी सफाई वहां नहीं हुई थी कुछ ही दिनों में इस अभियान के तहत हो गई। गड़सीसर पहुंचने वाले सैलानी भी सुकून महसूस कर रहे थे। 

दो दिन पूर्व हुई पर्यटन व्यवसायियों की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अब सोनार दुर्ग की सफाई की जाए। जिसके तहत शुक्रवार से यह ऐतिहासिक अभियान सोनार दुर्ग के लिए शुरू हुआ। पहले दिन अखे प्रोल के अंदर वाले हिस्से पर दुर्ग के परकोटे व पार्किंग वाले क्षेत्र के दुर्ग परकोटे पर अभियान से जुड़े होटलियर्स के कर्मचारी सफाई करने में जुट गए। होटल सूर्यागढ़ के एमडी मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है और उनका साथ देने के लिए के.के. ट्रेवल्स, होटल विक्टोरिया, डेजर्ट ट्यूलिप, केबी कोऑपरेटिव, दीप महल, डेजर्ट बॉय, गोल्डन हवेली, श्रीनाथ पैलेस, सूरजा गेस्ट हाउस, सूरजा होटल, होटल पेरेडाइज, सागर गेस्ट हाउस, मोती पैलेस और फस्र्ट गेट फ्यूजन आगे आए हैं।

निखरेगा सोनार दुर्ग का रूप

आगामी दिनों में सोनार दुर्ग का नजारा ही अलग होगा। पिछले दिनों इस अभियान के तहत हुई सफाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के होटलियर्स उत्साह के साथ इस अभियान में जुटे हुए हैं और अभियान को कामयाबी दिलाने के लिए अडिग हैं। होटलियर्स का मानना है कि सोनार दुर्ग सैलानियों की पहली पसंद है, इसलिए यहां बेहतर सफाई व्यवस्था होनी बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से दुर्ग के लिए अभियान शुरू किया गया है और दुर्ग के कोने कोने की सफाई इसके तहत की जाएगी। शुक्रवार को अभियान के तहत दुर्ग में 30 कचरा पात्र भी बांटे गए।