जैसलमेर मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले
मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण
नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट
जैसलमेर जैसलमेर* - कोरोना वायरस *(COVID-19)* के संक्रमण की आशंकाओं
के बीच जिले में चल रहे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके की सहायता के लिए
*नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के द्वारा प्रेरित भामाशाहों के सहयोग
से* आयोजित मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले
मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी दौरान *जे.पी. इंडस्ट्रीज के
श्री मोहनलाल डांगरा* द्वारा गरीब तबके के लिए *51000 रुपये* की *सहायता
राशि* प्रदान की गईं। इस दौरान उपसभापति खीम सिंह, मेध सिंह, प्रधान
अमरदीन फ़क़ीर मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद जी ने इस विकट
परिस्थिति में गरीब तबके के सहायता के लिए सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा
किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इसी तरह *समाज के गरीब तबके की
सहायता के लिए* आगे बढ़कर अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की।
मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण
नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट
जैसलमेर जैसलमेर* - कोरोना वायरस *(COVID-19)* के संक्रमण की आशंकाओं
के बीच जिले में चल रहे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके की सहायता के लिए
*नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के द्वारा प्रेरित भामाशाहों के सहयोग
से* आयोजित मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले
मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी दौरान *जे.पी. इंडस्ट्रीज के
श्री मोहनलाल डांगरा* द्वारा गरीब तबके के लिए *51000 रुपये* की *सहायता
राशि* प्रदान की गईं। इस दौरान उपसभापति खीम सिंह, मेध सिंह, प्रधान
अमरदीन फ़क़ीर मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद जी ने इस विकट
परिस्थिति में गरीब तबके के सहायता के लिए सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा
किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इसी तरह *समाज के गरीब तबके की
सहायता के लिए* आगे बढ़कर अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की।