मांड गायिका स्वर्गीय रुखमा की स्मृति में शुरू होगा सम्मान
बाड़मेर लोक गायिका स्वर्गीय रुखमा देवी की स्मृति में रुखमा बाई लोक कला शोध संस्थान द्वारा पुरस्कार और सम्मान का आगाज़ किया जाएगा .यह पुरस्कार और सम्मान पश्चिमी राजस्थान के श्रेष्ठ लोक कलाकार को दिया जाएगा .मांड गायिका रुखमा बाई शोध संस्थान का गठन कर लिया गया हें .जल्द लोक कलाकारों से प्रविष्ठिया आमंत्रित की जायेगी .संस्थान के चन्दन सिंह भाटी ने बताया की विश्व भर की एक मात्र मंगनियार मांड और लोक गायिका स्वर्गीय रुखमाकी स्मृति में संस्थान द्वारा मांड गायिकी का प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा हें .इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा गया हें .साथ ही पश्चिमी राजस्थान में लोक कला ,संगीत और गायिकी को बढ़ावा देने वाले लोक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा .भाटी ने बताया की पश्चिमी राजस्थान की लोक कला ,संस्कृति .लोक गायिकी ,लोक संगीत के प्रति विश्व भर में दीवानगी देखते बनती हें .लोक कला और संगीत के सरंक्षण के प्रयास नहीं होने से यह दम तोड़ रही हें ,लोक संगीत की विरासत को सरंक्षण देने तथा उसको जीवित रखने के प्रयासों के तहत शोध संस्था का गठन किया गया हें .इस संस्थान में पचिमी राजस्थान के लोक कलाकारों .सामाजिक उठान पुरुषो को ,समाज सेवियों और लोक कला के कद्रदानो को शामिल किया जाएगा .इस बेनर तले जल्द लोक कलाकारों से प्रविष्ठिया आमंत्रित की जायेगी .यह पुरस्कार राज्य स्तरीय होगा पुरस्कार मांड गायिका रुखमा के नाम समर्पित होगा .