बहिष्कार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहिष्कार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 दिसंबर 2012

बाड़मेर हरसानी क्षेत्र की जनता ने मंत्री अमीन खान का किया बहिष्कार

बाड़मेर हरसानी क्षेत्र की जनता ने मंत्री अमीन खान का किया बहिष्कार 

जनता का इंतज़ार करते मंत्री अमीन खान 


जनता नहीं आई तो मुंह लटका के चल दिए मंत्रीजी 

मंत्रीजी करते रहे इंतजार, जनता ने किया बहिष्कार

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कांग्रेस की दुर्गति के दिन लगता हें शुरू हो गए हें ,राज्य के एक मंत्री को जनता के लिए तरसना पड़ा जनता थी की बहिष्कार छोड़ने को तयार नहीं .आखिरकार मंत्री ने जनता की भावना को समझ कार्यक्रम किये बिना ही लौट जाना उचित समझा .हुआ युनकी शिव विधानसभा क्षेत्र के हरसानी गाँव में राजीव गांधी सेवा केंद्र के उदघाटन का कार्यक्रम पंचायत समिति शिव द्वारा रखा गया ,उद्घाटन क्षेत्र के विधायक और राज्य में अलाप्संख्यक मामलात मंत्री अमीन खान करने निर्धारित समय पहुँच गए तथा पंचायत भवन में लगे टेंट में बता कर जनता के आने का इंतज़ार करने लगे उनके साथ विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी सहित एक दो व्यक्ति और थे ,दो घंटे तक मंत्रीजी जनता का इंतज़ार करते रहे मगर गाँव से एक भी बन्दा कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचा अलबता जनता बड़ी तादाद में टेंट के ठीक सामने सड़क के किनारे खादी मंत्रीजी का तमाशा देख रही थी ,मंत्रीजी को बताया गया की हरसानी की जनता ने उनके बहिष्कार का निर्णय लिया हें तो उनके पांवो के नीचे की जमीन खिसक गई .उन्होंने बी डी  ओ के माध्यम से जनता से सुलह का प्रयास भी किया मगर जनता ने बात सुनाने से इनकार कर दिया ,आखिरकार मंत्रीजी केंद्र का उद्घाटन किये बिना ही चलते बने .
हरसानी के ग्रामीणों का कहना था की अमीन खान क्षेत्र के विकास की तरफ ना तो ध्यान देते हें ना ही जनता से मिलते हें ,उनका बहिष्कार जारी रहेगा .बहरहाल जोधपुर संभाग में इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फलौदी सभा का भी वहा की जनता ने बहिष्कार किया था दूसरी घटना बाड़मेर में अमीन खान का बहिष्कार .