समदड़ी। विश्वकर्मा युवा मंडल ने जसराज हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच की मांग मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
हत्या को आत्महत्या रूप देना का पुरा प्रयास किया गया है और पुलिस के आने से पहले पेड़ से शव को उतार दिया गया जसराज के अंतिम संस्कार के दिन धुंधाडा गांव में एक अज्ञात शख्स का पत्र मिला जिसमें बताया गया कि छात्र जसराज की हत्या हुई है वही छात्र की हत्या के दिन हॉस्टल में छात्र के कमरे की आनन फानन में सफाई करती है और उसके बेटे की तलाशी ली गई जिससे सब बातें साफ हो जाती है कि छात्र जसराज की हत्या के मामले को गंभीरता लेते हुए पूरे मामले की जांच उस अधिकारी को सोपने की बात कही और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा एवं परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी। जसराज हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विश्वकर्मा युवा मंडल ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए व मुआवजे की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया की गत 26 सितंबर 2016 को सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम तिलवासनी के 11 वी कक्षा के छात्र जसराज पुत्र भगाराम सुथार उम्र 17 वर्ष निवासी धुन्धडा का की हत्या कर के हॉस्टल में पेड़ पर लटका दिया गया।
ज्ञापन में बताया की गत 26 सितंबर 2016 को सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम तिलवासनी के 11 वी कक्षा के छात्र जसराज पुत्र भगाराम सुथार उम्र 17 वर्ष निवासी धुन्धडा का की हत्या कर के हॉस्टल में पेड़ पर लटका दिया गया।