समदड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समदड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 5 अक्तूबर 2016

समदड़ी। विश्वकर्मा युवा मंडल ने जसराज हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच की मांग मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

समदड़ी। विश्वकर्मा युवा मंडल ने जसराज हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच की मांग मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन 

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 



समदड़ी। जसराज हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विश्वकर्मा युवा मंडल ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए व मुआवजे की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया की गत 26 सितंबर 2016 को सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम तिलवासनी के 11 वी कक्षा के छात्र जसराज पुत्र भगाराम सुथार उम्र 17 वर्ष निवासी धुन्धडा का की हत्या कर के हॉस्टल में पेड़ पर लटका दिया गया। 




हत्या को आत्महत्या रूप देना का पुरा प्रयास किया गया है और पुलिस के आने से पहले पेड़ से शव को उतार दिया गया जसराज के अंतिम संस्कार के दिन धुंधाडा गांव में एक अज्ञात शख्स का पत्र मिला जिसमें बताया गया कि छात्र जसराज की हत्या हुई है वही छात्र की हत्या के दिन हॉस्टल में छात्र के कमरे की आनन फानन में सफाई करती है और उसके बेटे की तलाशी ली गई जिससे सब बातें साफ हो जाती है कि छात्र जसराज की हत्या के मामले को गंभीरता लेते हुए पूरे मामले की जांच उस अधिकारी को सोपने की बात कही और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा एवं परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।


बुधवार, 7 सितंबर 2016

समदड़ी*समर्पण ग्रुप द्वारा बच्चों को शाला पोशाकें वितरण की*



समदड़ी*समर्पण ग्रुप द्वारा बच्चों को शाला पोशाकें वितरण की*



समदड़ी रेल्वे स्टेशन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवोड़ा बेरा में कमजोर आय वर्ग के विद्यार्थियों को शाला पोशाकें वितरण की गई एवं नौनिहालों को बिस्किट पैकेट बांटे ।

समर्पण ग्रुप के संयोजक सन्दीप सांखला ने बताया की कुछ दिनों पूर्व नोट बुक वितरण के समय कुछ बच्चों को शाला पोशाक की जरूरत महसूस की गीई व ग्रुप ने यह जिम्मा लिया था । एवं उन्होंने बताया की हर बच्चा हमारे देश का भविष्य हैं । इनके बढ़ते कदमों में आर्थिक बेड़िया बाधक नहीं होनी चाहिए ।

ऐसे होनहार बच्चों को समर्पण ग्रुप द्वारा गोद लेकर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहेगा ।

शाला में उपस्थित प्रधानाचार्य श्री कमल शर्मा एवं अध्यापक गणों ने ग्रुप द्वारा बच्चों के लिए किए जाने वाले इन सेवाकार्यो के लिए आभार जताया ।

शाला पोशाक वितरण कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ विद्युत के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, समाज सेवी सुनील दवे, नवनीत दवे, धर्मेन्द्र चौधरी, पंकज रावल, धर्मेंद्र सैन, प्रेम सोनी के साथ ग्रुप के कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

गुरुवार, 11 अगस्त 2016

समदड़ी। समर्पण ग्रुप ने निर्धन बच्चो में वितरण की कॉपिया

समदड़ी। समर्पण ग्रुप ने निर्धन बच्चो में वितरण की कॉपिया 


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

समदड़ी। स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एंव नवोड़ा बेरा स्कूल में जरूरत मन्द बच्चों को रजिस्टर व कापियां वितरण की गई व साथ ही नोनिहालों को बिस्कुट के पैकेट बांटे गए । समर्पण ग्रुप के संयोजक श्री सन्दीप सांखला ने निर्धन बच्चों की जरूरतों के सम्बन्ध में स्कूल के प्रधानाचार्य से जानकारी ली व ग्रुप द्वारा ऐसे बच्चों की मदद करने की इच्छा जाहिर की व कमजोर आय वर्ग के बच्चों के लिए शाला पोशाक की व्यवस्था करने का जिम्मा लिया ।



वहीं उपस्थित स्टेशन सरपंच रवीन्द्र सिंह जाट ने इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रुप का आभार जताया ।
भारतीय मजदूर संघ विद्युत के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह रावल व भाजपा युवा मोर्चा के अनिरुद्ध सिंह राठौड़ व नटवर सोनी, समाज सेवी सुनील दवे ने अपने हाथों से नोट-बुकों का वितरण किया ।
नोट बुक वितरण के अवसर पर ग्रुप के सदस्य भंवर सैन, पंकज रावल, धर्मेन्द्र सैन, प्रेम सोनी अदि मौजूद रहें ।

सोमवार, 3 जून 2013

अब नही बिकेंगे रसगुल्ले समदड़ी रेलवे स्टेशन पर

अब नही बिकेंगे रसगुल्ले समदड़ी रेलवे स्टेशन पर


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के समदडी में प्रसिद्द रसगुल्लों का आनंद अब यात्री नहीं उठा पायेंगे .कई दशको से समदडी और लूणी के निर्मित रसगुल्लों ने अपनी ख़ास पहचान राजस्थान भर में बना रखी थी बाड़मेर ,जोधपुर ,नागौर ,गुजरात ,जालोर आदी स्थानों पर रेल से जाने वाले यात्री अपने परिजनों और रिश्तेदारों के लिए यंहा क्ले रसगुल्ले ले जाना नहीं भूलते थे .कम कीमत और स्वादिष्ट रसगुल्लों ने अपनी खास पहचान बनाई थी .इन रेल वे स्टेशन पर करीब दर्जन भर वेंडर रसगुल्ले बेच कर अपने परिवार की रोजी रोटी थे . समदड़ी व लूणी रेलवे स्टेशनों पर वेंडरों के पास में रसगुल्ले बड़ी आसानी से सस्ते भावों में मिल जाते थे, लेकिन अब रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर मिष्ठान बेचने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में लोगों को अब रेलवे स्टेशन पर रसगुल्ले , केशरबारी आदि मिठाईयां नहीं मिल पाएगी। इससे लोगों को भी निराशा हाथ लगेगी, वहीं वेंडरों की कमाई भी मारी गई है।

शिकायत के कारण प्रतिबंध: रेलवे स्टेशन पर रसगुल्ले नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर रेलवे प्रशासन से पता किया तो रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी ने रेलवे मंडल जोधपुर को शिकायत की थी कि खुले में १२ घंटे तक मिठाई रखने पर वह खराब हो जाती है। इस शिकायत के बाद जोधपुर रेलवे मंडल की टीम ने पूरे डिविजन का निरीक्षण कर इस बात की जांच की। इसके बाद जोधुपर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर खुली मिठाई बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस पाबंदी के कारण ज्यादातर लुणी स्टेशन के वेंडरों पर गाज गिरी है। उल्लेखनीय है कि लुणी के रसगुल्ले काफी प्रसिद्व है। लुणी रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा रसगुल्ले बिकते थे, लेकिन अब प्रतिबंध लगने से कई वेंडरों को अपने स्टॉल बंंद करने की नौबत आ गई है।

सोमवार, 23 मई 2011

आंजणा महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन, नई कार्यकारिणी का गठन


समाज के विकास का संकल्प लिया



आंजणा महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन, नई कार्यकारिणी का गठन
बाड़मेर समदड़ी जेठंतरी के पाबोर बेरा में आयोजित अखिल भारतीय आंजणा महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन रविवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमराराम चौधरी ने कहा कि सकारात्मक सोच व पुरूषार्थ से ही हम अपने समाज व राष्ट्र को नईपहचान दे सकते हैं।हम सभी को एकजुट होकर सार्थक परिणामों के लिए समाज में नई सोच को विकसित करना चाहिए। यह समाज के हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि समाज हित व मानव मात्र के लिए हर व्यक्ति प्रयास करे।शिक्षा को समाज के लिए सर्वोपरि बताते हुए जालोर-सिरोही के सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि युवा वर्गको उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए समाज स्तर पूर्वअध्यक्ष हरिभाईने माउंट आबू में हेल्पलाइन प्रारंभ करने व पूर्व जिला प्रमुख वालाराम ने जाति की पहचान कळबी के रूप में करवाने की बात कही।निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजणा ने समाज के अधिवेशन प्रतिवर्ष करवाने, प्रशासनिक सेवा व उच्च तकनीकी सेवा के लिए समाज के लोगों को सहयोग करने की बात कही।पूर्वमहामंत्री जोगाराम पटेल ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान राजाराम आश्रम के महंत दयाराम महाराज ने सम्मेलन आयोजित करने वाले लाभार्थी परिवार का बहुमान किया।नईकार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समाज के विकास का संकल्प लिया। आयोजन समिति के नेमाराम करड़ ने सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत
अखिल भारतीय आंजणा समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमराराम चौधरी का रविवार शाम कल्याणपुर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ ने बताया कि चौधरी के रविवार शाम ६.४५ बजे कल्याणपुर पहुंचने पर ढोल-ढमाकों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि चौधरी के अध्यक्ष निर्वाचित होने से समाज का विकास होने के साथ ही समाज को कईसमस्याओं से निजात मिलेगी।इस मौके पर आंजणा समाज के बालोतरा ब्लॉक के सदस्य चनणाराम, वेनाराम, कानाराम, चूनाराम, रामाराम बोका, लूणचंद बागरेचा, मंगलाराम सहित कईजनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।