शौर्य चक्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शौर्य चक्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

बाड़मेर,शौर्य चक्र फ्लाईट लेफ्टिनेंट जगमालसिंह राठौड़ की मूर्ति का अनावरण 10 अगस्त को

 शौर्य चक्र जगमालसिंह राठौड़ मूर्ति अनावरण समिति

बाड़मेर,शौर्य चक्र फ्लाईट लेफ्टिनेंट जगमालसिंह राठौड़ की मूर्ति का अनावरण 10 अगस्त को

बाड़मेर, 2 अगस्त। बाड़मेर जिला के पचपदरा तहसील के कलावतसर गांव के शौर्य चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जगमालसिंह राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण 10 अगस्त को प्रातः 11.15 बजे पैतृक गांव कलावतसर में होगा।

कर्यकम के आयोजक नारायणसिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा गजसिंह होंगे। समारोह में बाड़मेर व जोधपुर के गणमान्य नागरिक, पूर्व सैन्य अधिकारी व पूर्व सैनिक, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडे पदाधिकारी व आसपास के गांवों के ग्रामीण षरीक होंगे।

शौर्य चक्र विजेता-
फ्लाइट लेफ्टिनेंट जगमालसिंह राठौड़ 19 दिसम्बर, 1955 से 28 फरवरी, 1991 तक भारतीय वायुसेना में सेवारत रहे। 1971 के भारत-पाक युद्ध शौर्य व पराक्रम प्रदर्षन के लिए 26 जनवरी, 1974 को तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरी द्वारा शौर्य चक्र प्रदान किया गया। राठौड़ की स्कूली षिक्षा चैपासनी विद्यालय जोधपुर में 1954 में हुई। राठौड़ चैपासनी षिक्षा समिति, नागाणा ट्रस्ट, राजपूत सभा भवन, बीजेएस विकास समिति के सदस्य व एयरफोर्स एसोसिएषन जोधपुर के उपाध्यक्ष पद पर पदस्थापित रहे। राठौड़ धार्मिक व सामाजिक कार्यो में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।