बाडमेर सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से दो की मौत
बाडमेर सप्ताह की शुरुआत सरहदी बाखासर इलाके से बड़े हादसे के साथ हुई। सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से हुए हादसे के चलते दो लोगो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबित पुलिस थाना बाखासर के हल्का क्षेत्र मिठडी़ मे कैशाराम पुत्र कालुराम जाति रेबारी निवासी मीठड़ी के कच्चा कुआँ मे सोमवार दोपहर ढह गया। इस कच्चे कुए मे काम कर रहे 2 मजदुर कुए की रेत में दब गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगो ने अपने स्तर पर रैस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही बाखासर थाने का जाब्ता मोके पर पहुँचा और जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया गया। लोगों ने अपने अपने जेसीबी और टेक्टरों से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घण्टों भर की मेहनत के बाद रैस्क्यू दुःखद परिणीति के बाद समाप्त हुआ। दोनों मजदूरों का शव बाहर निकाला गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित कादरा पुत्र सालम जाति मूसलमान निवासी मिठडी़ ,काबल पुत्र मोहीब मुसलमान निवासी मिठडी़ की इस हादसे में मौत हो गई।
पुलिस ने दोनो को बाहर निकाल कर पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द किया गया। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस औऱ प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।
बाडमेर सप्ताह की शुरुआत सरहदी बाखासर इलाके से बड़े हादसे के साथ हुई। सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से हुए हादसे के चलते दो लोगो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबित पुलिस थाना बाखासर के हल्का क्षेत्र मिठडी़ मे कैशाराम पुत्र कालुराम जाति रेबारी निवासी मीठड़ी के कच्चा कुआँ मे सोमवार दोपहर ढह गया। इस कच्चे कुए मे काम कर रहे 2 मजदुर कुए की रेत में दब गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगो ने अपने स्तर पर रैस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही बाखासर थाने का जाब्ता मोके पर पहुँचा और जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया गया। लोगों ने अपने अपने जेसीबी और टेक्टरों से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घण्टों भर की मेहनत के बाद रैस्क्यू दुःखद परिणीति के बाद समाप्त हुआ। दोनों मजदूरों का शव बाहर निकाला गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित कादरा पुत्र सालम जाति मूसलमान निवासी मिठडी़ ,काबल पुत्र मोहीब मुसलमान निवासी मिठडी़ की इस हादसे में मौत हो गई।
पुलिस ने दोनो को बाहर निकाल कर पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द किया गया। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस औऱ प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।