जिला परिवहन अधिकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला परिवहन अधिकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 मार्च 2014

जैसलमेर जिला परिवहन अधिकारी अवैध वसूली के लिए घर घर जाते हें

जैसलमेर जिला परिवहन अधिकारी अवैध वसूली के लिए घर घर जाते हें

बाड़मेर जैसलमेर के जिला परिवहन अधिकारी होली कि खर्ची के लिए अब दो चार सिपाहियो के साथ वाहन मालिको के नाम फर्जी वसूली निकाल घर घर जाकर अनध वसूली कर रहे हें। सूत्रानुसार जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर द्वारा वाहन मालिको के पुराने कागजात निकाल विभागीय वसूली फर्जी तरीके से निकाल उसकी अवैध वसूल करने वाहन मालिको के घर दो चार सिपाहियो के साथ धमक जाते हें। वाहन मालिको ने बताया कि वाहनो के समस्त टेक्स चुकाए जाने के बाद भी गैर वाजिब तरीके से कार्यालय वसूली बकाया के नाम वाहन मालिको के घर वसूली के लिए धमक रहे हें जबकि अगर ऐसी कोई वसूली होती भी हें तो जरिये नोटिस या कार्यालय पत्र द्वारा सम्बंधित वाहन मालिक को सूचित किया जाना चाहिए ,मगर जैसलमेर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा वहाँ मालिको के परिजनो को डरा धमका कर वसूली करने के समाचार हें। एक जिला स्तरीय अधिकारी केसे किसी के घर जाकर वसूली कर सकता हें ,राज्य सरकार कि किसी क़ानूनी या संवेधानिक पुस्तक में कोई कानून धारा दर्ज नहीं हें कि किसी कि वसूली परिजनो को डरा धमाका के कीजये। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के नशे में चूर जिला परिवहन अधिकारी कि दबंगता बढाती जा रही हें। अपना राज हें कौन क्या बिगड़ेगा कि तर्ज पर चल रहे परिवहन अधिकारी को इस तरह कि हरकते भारी पद सकती हें।