अजमेर RBSE 10th Results- पिछली बार बेटियों ने मारी थी बाजी, गंगापुर की एकता अग्रवाल रही टॉपर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के दसवीं कक्षा का परिणाम आज आने वाला है। इस वर्ष 10 लाख 814 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले कम है। पिछले वर्ष 11 लाख 6 हजार 438 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 10 लाख 69 हजार 547 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 1 लाख 93 हजार विद्यार्थी फेल हो गए थे। जबकि 41 हजार को पूरक मिली थी व 34 हजार विद्यार्थी अनुपस्थित रहे थे।
बेटियों का दबदबा
इसी प्रकार से 2015 के परीक्षा परिणाम की ओर नजर दौड़ाएं तो पिछले वर्ष बेटियों का दबदबा रहा था। पिछले वर्ष बोर्ड का परिणाम 78.10 फीसदी रहा था। इसमें से लड़कियों का परिणाम 78.41 व लड़कों का 77.87 रहा था। इसी प्रकार से राज्य स्तरीय मेरिट में भी बेटियों ने परचम लहराया था।
पहले 15 स्थानों पर 102 विद्यार्थियों में से 55 स्थानों पर छात्राएं व 47 स्थान पर छात्रों ने कब्जा किया था। इसमें गंगापुर सिटी के क्रिएटीव स्कूल की छात्रा एकता अग्रवाल 99.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही थी। वहीं आयुषी अग्रवाल दूसरे व दीपक मीणा तीसरे स्थान पर रहे थे।
टॉप मेरिट लिस्ट
1. एकता अग्रवाल, गंगापुर सिटी ------99.17
2. आयुषी अग्रवाल,गंगापुर सिटी -------98.83
3. दीपक मीणा, गंगापुर सिटी-----------98.83
4. आरूषिका तायल, गंगापुर सिटी-----98.33
5. हिमांशु शर्मा, गंगापुर सिटी--------- 98.33
6. रजत जाखड़, सीकर-----------98.33
7. मयंक झंवर, भीलवाड़ा---------98.17
8. मुकेश कुमार, चूरू-----------98.17
9. अभिषेक चौधरी, शाहपुरा------98.17
10. अविनाश गौतम, कोटा----------98.17
11. हिमांशु तिवाड़ी, गंगापुर सिटी----------- 98.17
12. ख्याति शाह, गंगापुर सिटी-------- 98.17
13. योगेश शर्मा, अलवर-------- 98.00
14. यज्ञवी झंवर, कुचामन सिटी-----98.00
15. ऋचा जैन, सीकर--------98.00
16. हर्षवर्धन शर्मा, श्रीगंगानगर------98.00
17. अनुपम शर्मा, हिंडौन सिटी---- 98.00
18. प्राची व्यास, राजगढ़------ 97.83
19. कनिका अग्रवाल,गंगापुर सिटी----- 97.83
20. विधि शेखावत, अलवर-------- 97.67
21. आकाश गुप्ता, हिंडौन सिटी----- 97.67
22. वैभव सिंघल, हिंडौन सिटी---- 97.67
23. महिमा शर्मा, सुजानगढ़----- 97.50
24. रिया धाकड़, जयपुर---- 97.50
25. पार्थ शर्मा, मुरलीपुरा---- 97.50
26. अर्पित सक्सेना, झालावाड़--- 97.50