मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 सितंबर 2017

बाड़मेर पानी तो महारानी की मेहरबानी से आ गया।पानी से पेट कैसे भरूँ।।फकाकस्सी में है धोधे ख़ाँ*

बाड़मेर पानी तो महारानी की मेहरबानी से आ गया।पानी से पेट कैसे भरूँ।।फकाकस्सी में है धोधे ख़ाँ*


*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मदन बारूपाल के साथ*

बाड़मेर अन्तराष्ट्रीय स्तर का पश्चिमी सरहद की शान कहै जाने वाले अलगोजा वादक धोधे खां महारानी वसुंधरा राजे को दुआएं देते नही थकता।मगर साथ ही निराश भी है कि उसे पेंशन की राशि जितनी मिलती है उससे पेट नही भरता।।*

*धोधे खान से आज एक समारोह में मुलाकात हो गई।वही जिंदादिल अंदाज़,हंसमुख चेहरा।जिसके पीछे दर्द छुपा हुआ।।कहने को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विवाह समारोह में अलगोजा बजा रातों रात चर्चा में आये धोधे आज अपना जीवन फकाकसी मे गुजार रहा।।उन्होंने बताया कि महारानी ने मुझे ट्यूबवेल करा के दिया।उनके मात पिता को धन्यवाद।टीबी वेल पिछले कई महीनों से बिजली की खराबी के कारण बन्द पड़ा हैं।धोरीमन्ना सहायक अभियंता को भी बोला ।अभी ठीक नही किया।बरसात के पानी पर अभी निर्भर हैं। उसने कहा कि कलेक्टर को बोला नही।में किसी अधिकारी के पेट पर लात नही मारना चाहता।।ठीक कर देगा ।आज नही तो महीने में।।धोधे खान को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गक्त साल अपने बाड़मेर दौरे के दौरान खास तौर से ट्यूब वेल स्वीकृत किया था।मुख्यमंत्री की घोषणा तो पूरी हो गई।मगर अब ट्यूब वेल खराब पड़ा हैं।*

*धोधे खान के अनुसार उसे 500 रुपए पेंशन मिलती है।इन पेसो से उसके बीड़ी के बंडल भी नही आते।।एक टाइम इधर उधर से मांग के अपना जीवन यापन कर रहा।बात करते करते उसकी आँखों से आंसू छलक पड़े।उसने बताया कि पानी से पेट नही भरता साहब।।नाम बहुत हैं।नाम से घर का गुजारा नही होता।।पेंशन राशि बढा दे तो अहसान है।।*

*धोधे खान बाड़मेर ही नही राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर है।एक मात्र अलगोजा वादक हैं। राष्ट्रीय धरोहर को फकाकसी में दिन गुजरने पड़े।इससे ज्यादा दुर्भाग्य कुछ हो नही सकता।सरकारी योजना से जोड़ उसे लाभ दिया जा सकता है।।पिच्यासी साल की उम्र में धोधे खान का जोश बरकरार हैं।।*

रविवार, 22 नवंबर 2015

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर में की महाआरती



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर में की महाआरती
पुष्कर/ देव उठनी एकादशी पर आज माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर सरोवर के राज वोहरा घाट पर महाआरती मे शामिल होते हुए महाआरती की । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर सरोवर के राज बोहरा घाट पर महाआरती के बाद किया तीन दिवसीय भक्ति उत्सव का शुभारम्भ। अभी चल रहा हे भक्ति उत्सव साथ में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल विधायक सुरेश सिंह रावत शत्रुघ्न गोतम शंकर सिंह रावत जिला प्रमुख वंदना नोगिया पालिका अध्यक्ष कमल पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी। भक्ति उत्सव रात्रि 9 बजे तक चलेगा।

रविवार, 25 अक्तूबर 2015

बाड़मेर बिजली गयी मुख्या प्रबंधक और मुख्य अभियंता को मीटिंग से बाहर कर दिया मुख्यमंत्री ने।।

बाड़मेर बिजली गयी मुख्या प्रबंधक और मुख्य अभियंता को मीटिंग से बाहर कर दिया मुख्यमंत्री ने।।


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जिला अधिकारियो के साथ मेराथन बैठक के दौरान बिजली कुछ समय के लिए चली गयी  तो मुख्यमंत्री आग बगुला हो गयी।बिजली विभाग जे अधिकारियो को आड़े हाथो लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। मुख्य प्रबंधक आरती डोगरा एयर मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी को मीटिंग से बाहर कर दिया मुख्यमंत्री ने।मुख्यमंत्री ने कहा की जब मेरी मौजूदगी में बिजली टिपिंग कर रही हे पीछे  क्या बिजली देते होंगे ,उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा की सुधर जाओ व्यवस्थाओ में सुधर लो नही तो कुछ भी हो सकता हैं। 

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दी नसीहत सुविद्धाए पाते हो जनता के काम करो

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दी नसीहत  सुविद्धाए पाते हो जनता के काम करो


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आपका जिला आपकी सरकार के तहत तीन दिवसिोय बाड़मेर दौरे के अंतिम दिन जिला कॉन्फ्रेंस हाल में अधिकारियो की बैठक ले रही हैं ,मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दो टूक कहा की आप लोग सरकार से मोती तनख्वाह और सरकारी सुविधाए पाते हैं ,फिर भी जनता के काम नही होते ,उन्होंने कहा की कर्मचारियों और अधिकारियो का यह रवैया नही चलेगा ,अभी से बदल दो ,उन्होंने कहा की मैं मुख्यमंत्री होते हुए अपने साथियो के साथ बारह बारह घंटे काम कर सकते हैं तो आप लोग क्यों नही,​

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आपका जिला आपकी सरकार के तहत तीन दिवसीय दौरा ,वसुंधरा राजे ने कहा की का बाड़मेर दौरा.राजे ने कहा-'जिसने भी गड़बड़ी की है उनके खिलाफ होगा एक्शन'.राजे ने कहा-'लापरवाही पर पनिशमेंट जरूर मिलेगा.जयपुर जाने के बाद भी फॉलोअप करेंगे'राजे ने कहा-'मुझे बाड़मेर आने की खुशी.यहां के अच्छे काम देखने को मिले.कार्यकर्ताओं से भी मिला फीडबैक'.राजे ने सभी का दिया धन्यवाद,कहा-'कोशिश करूंगी हर महीने 3 से 4 जिलो का हो दौरा'​,उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ,उन्होंने कहा अब जिलो का विकास नही रुकेगा ,हर स्तर पर होगी मॉनिटरिंग ,गड़बड़ करने वाले किसी स्तर पर बर्दास्त नही ,​

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

बाड़मेर मुख्यमंत्री का तेरह तोले के सोने का मुकुट पहना किया जिलानी जमात ने इस्तकबाल ,राजे ने वापस भेंट किया ताज़

बाड़मेर मुख्यमंत्री का तेरह तोले के सोने का मुकुट पहना किया जिलानी जमात ने इस्तकबाल ,राजे ने वापस भेंट किया ताज़ 


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाड़मेर जिले के तीन दिवसीय  प्रवास के दूसरे दिन सिंधी मुस्लिम जिलानी जमात द्वारा इस्तकबाल किया गया ,वसुंधरा राजे के स्वागत में धोरीमन्ना रोड पर समारोह का आयोजन किया गया ,समाजसेवी तन सिंह चौहान के हाथो इस समारोह में जिलानी जमात की और से मुख्यमंत्री को तरह तोले का स्वर्ण मुकुट भेंट किया जिसे स्वीकार करने के बाद वसुंधरा राजे ने उसे पुनः संस्थान को भेंट कर कहा की इसकी राशि किसी नेक काम में लगाए ,वसुंधरा राजे ने मुस्लिम जमात का आभार व्यक्त किया तथा  संभव सहायता की भरोसा दिया ,राजे ने इस कार्यक्रम में समाज सेवी तन  सिंह चौहान का अभिनन्दन किया 
इस मौके पर वसुन्धरा राजे ने कहा कि जो इन्सान इन्सानियत को समझे वही
इन्सान हैं। मैं पुरे परिवार को सीने से लगाकर विकास सबकी भागीदारी
निभानी चाहती हूं और मै। आप मुस्लिम कौम की विकास में कोई कमी नही रखूगी
व इस संस्थान की भरपूर मदद करूगी। उन्होने कहा मुस्लिम कौम अपने बच्चो के
साथ बच्चियों को भी तालिम दे ताकि इस पिछडी हुई कौम के विकास में बच्चिया
भागीदार बने। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर जैसलमेर
सांसद सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा,
सभी का मिलकर विकास होगा। इस मौके पर मुफ्ती ए आजम राजस्थान, मुफ्ती शेर
मोहम्मद खान ने कहा कि मुल्क में कही कुछ भी हुआ हो मगर मेरे बाड़मेर में
हमेशा भाईचारा अमन शान्ति का पैगाम दिया, इनके कण कण में मोहब्बत भरी हुई

हैं।

बाड़मेर धरे रह गए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम। मुख्यमंत्री ने मुलभुत सुविधाए जाँची।।



बाड़मेर धरे रह गए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम। मुख्यमंत्री ने मुलभुत सुविधाए जाँची।।



बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर प्रवास के दीसरे दिन निर्धारित कार्यक्रम के तहत सनावड़ा धोरीमन्ना चैहटन जाना था मगर मुख्यमंत्री बिना काफिले के आकश्मिक निरीक्षण के लिए निकल पड़ी।उन्होंने आम जन की मूल भुत सुविधाओ से जुड़े महकमो सड़क पानी बिजली को घेरा।उन्हीने रोड निर्माण कार्य देखा। फिर जलदाय विभाग उसके बाद बिजली विभाग का निरीक्षण किया तो रानी गाँव में विकास कार्य का निरीक्षण।फिर उंडख में आर ओ प्लांट को देखा। यकीनन मुख्यमंत्री इन विभागों की कार्यशैली सेअसंतुष्ट दिखी।अधिकारियो को लताड़ भी लगाई।सुधारने की नसीहत दी।।देखना यह हे की गाज किन किन पर गिरती हैं। अभी तक मुख्यमंत्री अपने दौरे में आम जन से दूर रह कर सरकारी महकमो को खंगालने में जुटी हैं।कल बीजेपी कार्यकर्ताओ से उन्होंने विकास कार्य का फीड बेक लिया था।मगर कार्यकर्ता विकास कार्यो के प्रति कोई ख़ास फीड बेक नही दे पाये।।कल अंतिम दिन जिला अधिकारियो के साथ अहम बैठक हैं।

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2015

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंची

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंची 


बैडमेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर जिले के तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर के उत्तरलाई हवाई अड्डे पर पहुंची जन्हा राजस्व मंत्री अमराराम और कर्नल सोनाराम चौधरी ने राजे का किया स्वागत ,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मिले ,उंद्योग की समस्या को लेकर की चर्चा 

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2015

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर में बम से उड़ाने की धमकी भरा मिला पत्र, जांच में जुटी पुलिस



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर में बम से उड़ाने की धमकी भरा मिला पत्र, जांच में जुटी पुलिस
बाड़मेर।

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री को बाड़मेर आने पर बम से उड़ाने की धमकी भरा एक पत्र एक स्थानीय निजी न्यूज़ चैंनल के कार्यालय में मिला। उस पत्र पर डाक विभाग की शील भी लगी हुई थी। मुख्‍य मंत्री वसुंधरा राजे को बम से उड़ा देने की धमकी भरा खत मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को करीब दो बजे शहर के एक निजी न्‍यूज चैनल कार्यालय में आए इस खत में साफ-साफ मुख्‍यमंत्री को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। खत मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीमा से लेकर पूरे जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

चिट्ठी में साफ तौर से लिखा है कि मुख्‍यमंत्री को बाड़मेर में सर्किट हाउस में उड़ा दिया जाएगा। पत्र के ऊपर डाक विभाग की मुहर भी लगी है। यह मुहर 19 अक्टूबर 2015 अंकित है. जहां एक तरफ मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे 22 अक्‍टूबर को बाड़मेर जिले से अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरूआत करने वालीे है। ऐसे में दो दिन पहले यह खत आने से सभी सुरक्षा एजेंसियों अौर प्रशासन में हड़कंप स्थिति पैदा कर दी है.

पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल ने खत की पुष्टि की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्र की सत्यता और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

डोडा पोस्त के बन्धानियो कि सुनी मुख्यमंत्री वसुंधरा ने पुकार ,समुचित आपूर्ति के निर्देश


डोडा पोस्त के बन्धानियो कि सुनी मुख्यमंत्री वसुंधरा ने पुकार ,समुचित आपूर्ति के निर्देश


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में पिछले समय से डोडा पोस्त कि कमी से जूझ रहे बन्धानियो के लिए सुखद समाचार हें कि राज्य कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी इस समस्या के समाधान के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियो को ख़ास निर्देश दिए हें। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ध्यान ने बाड़मेर जिले में डोडा पोस्ट कि कमी से बंधानियो को हो रही परेशानी कि और ध्यान आकर्षित कराया। वसुंधरा राजे ने इसे गम्भीरता से लेते हुए आबकारी विभाग के आला अधिकारियो से डोडा पोस्ट कि आपूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश जारी किये उन्होंने इसे गम्भीरता से लेते हुए डोडा पोस्ट कि उचित मात्र सप्लाई करने कि व्यवस्था कि कठोरता से पलना के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी स्तर पर डोडो के स्टॉक करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के आदेश भी दिए।