कच्छाधारी गिरोह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कच्छाधारी गिरोह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे हाई-वे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा रहे।  
 

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के भंवरा का नगला गांव में गुरुवार रात को कच्छाधारी गिरोह के बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को मृतक के शव को हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया. हाईवे पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने समझाइश कर जाम को खुलवाया है.

घर की छत पर था युवक


जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात भंवरा का नगला गांव में कच्छाधारी गिरोह चोरी की नीयत से घुसा था. उस समय गांव निवासी देशराज अपने घर की छत पर था. इस पर उसने टॉर्च जलाकर उनको देखने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वारदात से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को सुबह शव को लेकर हाई-वे पर पहुंच गए. उन्होंने ऊंचा नगला गांव के पास शव को वहां रखकर जाम लगा दिया.

कलक्टर-एसपी ने की समझाइश


करीब 2 घंटे तक लगे रहे जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जिला कलक्टर आरूषी मलिक और एसपी हैदर अली जैदी समेत कई जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे. उन्होंने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

लगातार हो रही है वारदातें
उल्लेखनीय है पिछले दिनों जघीना और भवनपुरा गांव में भी चोरों ने लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. विरोध करने पर ग्रामीण मानसिंह की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद नगला नाऊ में भी कच्छाधारी गिरोह ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.