अहमदाबाद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अहमदाबाद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

अहमदाबाद / पत्नी ने पति की प्रेमिका को घर में बांधकर किया निर्वस्त्र, वीडियो बनाकर की पिटाई

अहमदाबाद / पत्नी ने पति की प्रेमिका को घर में बांधकर किया निर्वस्त्र, वीडियो बनाकर की पिटाई
प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद. पति के अवैध संबंध के चलते पत्नी ने एक अन्य महिला के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर घर में बंधक बनाया। फिर उसे निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई की। फिर वीडियो बनाया और धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने 3 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।


नौकरी के दौरान हुआ प्यार
युवती ने वाडज में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसके अनुसार वह गिरीश उर्फ सोनू तुलसीगिरी गोस्वामी की कपड़े की दुकान में नौकरी करती थी। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। किसी कारणवश नौकरी छोड़नी पड़ी। इससे दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई। हमारे प्यार के बारे में जब गिरीश की पत्नी जानू को पता चला। तो गुरुवार को जानू मेरे  घर पहुंची। जानू के साथ एक महिला रिंका गोस्वामी भी थीं। दोनों ने मेरा अपहरण कर लिया। मुझे सोराबजी कंपाउंड में रहने वाली ठाकुरी बेन गोस्वामी के घर ले गई। जहां दरवाजा बंद कर मुझे निर्वस्त्र कर दिया। फिर खूब पिटाई की। मैंने जब शोर मचाया, तो जानू गोस्वामी ने अपने मोबाइल से मेरी तस्वीर ले ली। फिर फोन कर गिरीश को बुलाया।


मुझसे झूठ बोलवाया
युवती ने बताया कि जानू ने मुझसे जबर्दस्ती कर यह बोलवा लिया कि उसने गिरीश के पास से 50 लाख के कपड़े खरीदे हैं। इसके बाद मुझ पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी। इतने में गिरीश घर पहुंचे, तो वहां से निकलकर मैं अपने घर पहुंची।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

जैसलमेर अहमदाबाद में स्क्रेप विस्फोट की जाँच के लिए जैसलमेर में पूछताछ

जैसलमेर अहमदाबाद में स्क्रेप विस्फोट की जाँच के लिए जैसलमेर में पूछताछ 

अहमदाबाद में गत 4 अप्रैल को एक कबाड़ी के यहां स्क्रेप में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत के मामले में अहमदाबाद पुलिस का एक जांच दल जैसलमेर पहुंचा। इस दल ने पुलिस व सेना के अधिकारियों से घटना स्थल पर मिले ब्लाइंड बम के टुकड़े व एक अन्य जीवित बम के बारे में जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि जिस स्क्रेप में विस्फोट हुआ था, वह ब्लाइंड बम के टुकड़े जैसलमेर से कबाड़ी द्वारा भिजवाए गए थे। इस संबंध में गुजरात पुलिस की टीम ने सेना व पुलिस से इस संबंध में तहकीकात की है व बमों पर लिखे कोड के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही हैं। प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है कि एन्युएशन फैक्ट्री से यह एन्युएशन जैसलमेर में स्थित सैन्य बलों को आपूर्ति किया गया था।

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

प्रगतिपथ पर अग्रसर आदिशक्ति फाउंडेशन

प्रगतिपथ पर अग्रसर आदिशक्ति फाउंडेशन

अहमदाबाद। आदिशक्ति फॉउंडेशन की गुजरात इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चण्डक ने पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण समारोह में आदिशक्ति फॉउंडेशन की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुषमा सिंह पंवार , राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. श्वेता श्रीवास्तव , पत्रकार हरिप्रकाश , प्रताप सेना सयोजक गिरवर सिंह शेखावत , भवानी सिंह शेखावत , राजस्थान पत्रिका के प्रभारी संपादक प्रदीप जोशी , श्वेता शुक्ला , पार्षद मुकेश ,सुमेर सिंह भाटी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अहमदाबाद में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में आदिशक्ति फॉउंडेशन की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुषमा सिंह पंवार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चण्डक को पदभार सौंपने की औपचारिकता निभाई। उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चण्डक को बधाई देते हुए जल्द कार्यकरणी का विस्तार करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की शुरू वात में सभी अतिथियों का साफा , शोल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्द किया गया।




राष्ट्रिय अध्यक्ष सुषमा सिंह पंवार ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यो में महिलाओ को आगे आने की जरूरत है। समाज के निर्माण के लिए संगठन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अगर नारी पढ़ी लिखी होगी तो वो समाज के कार्यो में योगदान दे सकती हैं । नारी पढ़ेगी तो परिवार को सुचारू रूप से चला पाएगी। उसे दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा और अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति भी सजग रहेगी। उन्होंने ने भारत में नारियों और बच्चों की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास जो की समाज से हो सकता है की आवश्यकता पर बल दिया.उनकी सेहत की चिंता पर बहुत ही प्रबलता से अपनी बात रखी। उन्होंने आदिशक्ति फाउंडेशन के बारे बताते हुए कहा महिलाओं को हर स्तर पर जागरूक और शिक्षित करने साथ उनको किसी ना किसी कार्यक्रम के द्वारा जोडक़र उनके अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर देने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थति से कमजोर परिवारों को छोटे छोटे काम दिलाकर रोजगार अवसर प्रदान करने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।




वही फॉउंडेशन की राष्ट्रीय प्रवक्ता डा श्वेता श्रीवास्तव ने महिला शक्ति को एक रचना सुनाकर वीरता और सहनशीलता को परिभाषित किया और संस्था की सभी गतिविधियों से गुजरात की नवनियुक्त पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए सभी को आश्वस्त किया कि समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी गुजरात की नई कार्यकारिणी के साथ कदम से कदम मिलकर चलेगी। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने अध्यक्षा ज्योति चांडक को हर संभव मदद का भरोसा दिया।



इस अवसर पर गिरिवर सिंह जी ने संस्थाओ की संख्या से ज्यादा संस्थाओं की एकजुटता की बात की। वहीँ भवानी सिंह जी ने भारतीय संस्क्रती को आगे ले जाने की कोशिश में आदिशक्ति की भागीदारी को महत्ता पर बल दिया। इस अवसर पर सचिव भारती केला,कोकिला डागा,टीना मेहता ,मुन्ना जी ,महासचिव कृष्णा काबरा उपाध्यक्षा अनुपमा महेश्वरी ,किरण महेश्वरी,महामंत्री ललिता झवर ,संगठन मंत्री दीपा दम्माणी,आईटी प्रभारी ज्योतिका जिगना संचार मंत्री संगीता बिसानी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगो उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवन्तिका महेश्वरी ने किया।



आदिशक्ति फॉउंडेशन के मुख्य सरंक्षक श्री राश दादा ' राश 'ने सफल कार्यक्रम लिए सभी पदाधिकारियों को सराहना करते हुए नवनियुक्त गुजरात इकाई के सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामानएं प्रेषित की।

शनिवार, 2 जुलाई 2016

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है।





सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है। वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की सिर्फ अंडरगार्मेंट्स पहनकर थाने में खड़ी होकर चिल्ला रही होती है। वह कभी डेस्क पर रखी चीजों को उठाकर फेंकती है और कभी पुलिसवालों की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती है। वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले शांति के खड़े होकर तमाशा देख रहे होते हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसवाले लड़की को पहनने के लिए एक शॉर्ट्स देते हैं और पहनने के लिए कहते हैं। लड़की उसको पहन तो लेती है पर शांत नहीं होती। वह कभी तालियां बजाती हैं और कभी अपने पेट को पीटती है। जब मीडिया वालों ने गुजरात पुलिस से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने वीडियो के गुजरात के होने से साफ इंकार कर दिया। उनका मानना है कि वीडियो दिल्ली के किसी थाने का है। - 

गुरुवार, 9 जून 2011

ट्रक से सड़क पर सो रहे 16 श्रद्धालुओं को रौंदा



अहमदाबाद।। दोल्का-बागोदरा हाइवे पर एक ट्रक से कुचलकर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि घटना गुरुवार सुबह हाइवे पर बेजवा के पास हुई।

सभी मरने वाले तीर्थयात्री हैं। वे सभी सड़क के किनारे सो रहे थे।उन्होंने बताया कि ट्रक से कुचलकर 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ घायल हो गए। सभी घायलों को अहमदाबाद के वी. एस. अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच चल रही है।

मंगलवार, 31 मई 2011

ज्‍यादा कमाई के मामले में जज को जेल

ज्‍यादा कमाई के मामले में जज को जेल

अहमदाबाद। गुजरात में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक जज को जेल हो गई है। इस केस में अदालत ने जज प्रेमजी एस. गोहिल को दोषी करार देते हुए दो साल की सख्त कैद की सजा सुनाई। हालांकि आरोपी की पत्नी और साले को बरी कर दिया, किंतु आरोपी जज पर दस हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ग्रामीण) वीके व्यास की अदालत ने यह व्यवस्था दी। यह गुजरात के न्यायिक इतिहास अपनी तरह का पहला मामला माना जा रहा है। अदालत ने फैसले में कहा है कि जज को हाईकोर्ट के समक्ष संपत्ति घोषित करनी होती है। पारडी के जज ने संपत्ति को छुपा कर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाज के व्यापक हित के लिहाज से आरोपी को सजा करना जरूरी है। यह भूलना नहीं चाहिए कि केस में वकील ही शिकायतकर्ता थे, किंतु केस के दौरान ये पलट गए।

क्या है मामला

प्रेमजी एस. गोहिल दक्षिण गुजरात की पारडी अदालत में बतौर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सेवारत थे। पारडी वलसाड जिले का हिस्सा है। जज के खिलाफ वकीलों ने हाईकोर्ट के सतर्कता विभाग में शिकायत की थी। हाईकोर्ट की ओर से 2002 में जांच आरंभ हुई। उन्हें 35 लाख रुपए की संपत्ति छुपाने का दोषी पाया गया।