वॉटर राफ्टिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वॉटर राफ्टिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 सितंबर 2019

जैसलमेर कालीधर बटालियन की"रूद्रशिला" वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन १ अक्टूबर से रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक

जैसलमेर कालीधर बटालियन की"रूद्रशिला" वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन १ अक्टूबर से रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक 


जैसलमेर "रूद्रशिला" वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का फ्लेग ऑफ कार्यक्रम एपीएस स्कूल आर्मी स्टेशन मेंं हुआ आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता बेटल एक्स डिवीजन के जनरल ऑफिसर ऑफ कमांडींग टी.के.आईच ने की तथा उतराखंड के रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक 140 किलोमीटर की वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता मेंं भाग लेने वाले दल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ प्रोजेक्टर पर वॉटर राफ्टिंग से सम्बन्धित जानकारीया साझा की ।

गौरतलब है कि एक नवम्बर 1943 को कालीधर बटालियन की स्थापना हुई थी इसी उपलक्ष मेंं वाटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 अक्टूबर तक उतराखंड मेंं आयोजित की जाएगी । इस कॉम्पीटिशन का मुख्य उद्देश्य सेना के जवानों मेंं कौशल को विकसित करना एवं सेन्य शक्ति को परखना है । गंगा नदी की धारा मेंं वाटर राफ्टिंग की प्रतियोगिता जवानों के साहस , आत्मविश्वास , धेर्य और कौशल की परीक्षा होगी । यह प्रतियोगिता तीन दलों के रूप मेंं चार स्तर मेंं आयोजित होगी ।