विपिन पांडेय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विपिन पांडेय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जिले के दुर्घटना पॉइंट का अवलोकन किया* *लोगो को खुद जागरूक होना होगा,जान खुद की है*

जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जिले के दुर्घटना पॉइंट का अवलोकन किया*

*लोगो को खुद जागरूक होना होगा,जान खुद की है*

*जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जैसलमेर के दुर्घटना स्थलों का अवलोकन किया।।उन्होंने जिले में पर्यटन सीजन देखते हुए लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।पांडेय ने एक खास मुलाकात में बताया कि जिले में रामदेवरा मेला और जेसलमेर में पर्यटन सीजन के दौरान खास रेलमपेल होती है।इस दौरान आने वाले लोग जल्दबाजी में रहते है नियमो की अनदेखी करते है।छोटी गलती के कारण सड़क हादसों का शिकार हो जाते है।उन्होंने बताया अनुमान लम्बी ड्राइव दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है ।।लगातार ड्राइव से थकान होना स्वाभाविक है।ऐसी स्थति में भी लोग ड्राइव करते है और हादसों का शिकार होते है।।उन्होंने कहा कि लम्बी दूरी की यात्रा पर दक्ष ड्राइवर रखना चाहिए।उन्होंने बताया कि लोगो को लगता है पुलिस बार बार यातायात नियमो की पालना के लिए जागरूकता की बात करता है तो लोगो को लगता है पुलिस अपने लिए कर रही है।लोगो को मानसिकता बदलनी होगी।लोगो को खुद जागरूक होना होगा।।लम्बी दूरी पे जाए तो आधा घण्टे अतिरिक्त निकाल के जाए।जल्दबाजी हादसों को न्योता देती है।।औपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया कि जेसलमेर अन्य जिलो की अपेक्षा शांत है।।टूरिस्टों का बड़ी संख्या में आना सुखद है।।उन्होंने बताया की पर्यटन क्षेत्र के स्थानों पर लपकगिरी,पीटा एक्ट और ड्रग जैसे अपराध पनपते है।जजेसलमेर में इस तरह के अपराध नगण्य है।।फिर भी ऐसे अपराधों पर नजर रखनी होगी।।उन्होंने सड़क हादसों के चिन्हित पॉइंट पर विशेष निगरानी रखने की बात कही वही।सड़को पर पशुधन के आने से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए मशवरा दिया कि पशुओं के सींगों पर रेडियम या रिफ्लेक्टर लगाने होंगे।।इससे हादसों में कमी आएगी।।