जोधपुर. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जोधपुर. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

जोधपुर की राजकीय बालिका गृह की सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, बच्चियों के साथ करती थी बदसलूकी

जोधपुर की राजकीय बालिका गृह की सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, बच्चियों के साथ करती थी बदसलूकी
जोधपुर की राजकीय बालिका गृह की सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, बच्चियों के साथ करती थी बदसलूकी

जोधपुर.  जोधपुर  के राजकीय बालिका गृह से बच्चियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष के औचक निरीक्षण के दौरान बच्चियों ने बालिका गृह अधीक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है. बच्चियों की बात सुनने के बाद आयोग अध्यक्ष ने अधीक्षक को निलंबित  कर दिया है. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने अधीक्षक के साथ ही तीन केयर टेकर को हटा दिया है. बालिका गृह की अधीक्षक असमां पीरजादा वहां रहने वाली बालिकाओं से अभद्र व्यवहार करती थी. अधीक्षक पर बच्चियों ने यह भी आरोप लगाया है कि मासिक धर्म के दौरान जब बच्चियां सेनेट्री नैपकिन मांगती तब उनसे अभद्रता की जाती थी. पीड़ित बच्चियों ने आरोप लगाया कि अनजान लोगों को भामाशाह के नाम पर बालिका गृह में प्रवेश दिया जाता है और लड़कियों को उनसे मिलने पर मजबूर किया जाता है. बच्चियों के ऐसा नहीं करने पर उनसे मारपीट की जाती है.

अ​धीक्षक पर अनजान लोगों को बालिका गृह में प्रवेश देने का भी आरोप

दरअसल यह मामला तब खुला जब राजस्थान बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया. बालिका गृह में रहने वाली करीब एक दर्जन लड़कियां बेनीवाल से मिली और उन्होंने इसकी शिकायत की.

रेखा शेखावत को बनाया गया बालिका गृह की अधीक्षक

राजस्थान बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अधीक्षक असमा पीरजादा को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही तीन केयर टेकर को भी बालिका गृह से हटा दिया गया है. आयोग की अध्यक्ष ने बालिका गृह का चार्ज नारी निकेतन की अधीक्षक रेखा शेखावत को सौंप दिया गया है. नया पदभार मिलने के बाद रेखा शेखावत ने बालिकाओ को अच्छा माहौल देने का वादा किया है.

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

Flipkart और Amazon पर 80 से 90% तक छूट को लेकर कोर्ट पहुंचा ट्रेड यूनियन, केंद्र सरकार को नोटिस

Flipkart और Amazon पर 80 से 90% तक छूट को लेकर कोर्ट पहुंचा ट्रेड यूनियन, केंद्र सरकार को नोटिस
Flipkart और Amazon पर 80 से 90% तक छूट को लेकर कोर्ट पहुंचा ट्रेड यूनियन, केंद्र सरकार को नोटिस


जोधपुर. ऑनलाइन खुदरा कंपनियां (ई-कॉमर्स) अमेजन फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर एफडीआई (FDI) नियमों के उल्लंघन के आरोप मामले में मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कॉन्फ़िगरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन की ओर से पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट ने केंद्र सरकार  को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता राजवेंद्र सारस्वत व अधिवक्ता अबीर रॉय ने कोर्ट को बताया कि यह कंपनियां एफडीआई के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं. कंपनियों द्वारा मार्केट पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से लॉस्ट फंडिंग कर खरीदारों को 80 से 90 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा यह कंपनियां अपने उत्पाद को अपने प्लेटफार्म के माध्यम से बेच रही हैं, जो कि एफडीआई के नियमों का खुला उल्लंघन है.

घरेलू बाजार को नुकसान, केंद्र से जवाब तलब
याचिकाकर्ता की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि कंपनियां लगातार घरेलू बाजार को नुकसान पहुंचा रही है और सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. जिस पर जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैअधिवक्ता राजवेंद्र सारस्वत ने कोर्ट को बताया कि गत वर्ष इन कंपनियों को करीब साढ़े सात हजार करोड़ का नुकसान हुआ. लेकिन बाजार पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से इस नुकसान को वह सहजता से उठा रहे हैं. उदाहरण देते हुए अधिवक्ता ने बताया कि जिस तरह से पहले बुक स्टॉल पर किताबें बिकती थी लेकिन ऑनलाइन कंपनियों ने 50 से 60 फ़ीसदी डिस्काउंट देते हुए किताबे बेचना शुरू किया. धीरे-धीरे घरेलू बाजार से बुक स्टॉल खत्म हो गई और अब कंपनियों ने डिस्काउंट देना बंद कर दिया.

एफबीआई नियमों को खुला उल्लंघन
इसके अलावा अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इनका उद्देश्य घरेलू बाजार को तहस-नहस कर देना है और घरेलू बाजार को खत्म कर पूरे बाजार पर एकाधिकार स्थापित करने के उद्देश्य से इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जो कि एफबीआई के नियमों का खुला उल्लंघन है.

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

जोधपुर.बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म का आरोप*

जोधपुर.बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म का आरोप*




पति से मनमुटाव के चलते ससुराल से पीहर जा रही एक महिला ने बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने और दो साल तक देह शोषण करने का आरोप लगाकर दो युवकों के खिलाफ बनाड़ थाने में मामला दर्ज कराया है।

थानाधिकारी अशोक आंजणा के अनुसार महिला की तरफ से रोहट थानान्तर्गत रामाराम पुत्र बींजाराम भील व खुटाणी गांव निवासी नरपतराम पुत्र मांगीलाल भील के खिलाफ बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने और अश्लील फोटो खींचकर डरा-धमकाकर देह शोषण करने का मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि पति से तकरार के बाद वह दो साल पूर्व ससुराल से पीहर जा रही थी। रास्ते में दोनों आरोपियों ने जोधपुर तक लिफ्ट देने के बहाने उसे मोटरसाइकिल पर बिठाया और खारड़ा गांव ले गए। वहां कमरा किराए पर लेकर उसे बंधक बनाया और डरा-धमकाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। आरोपियों ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करने लगे। आरोपियों ने दो साल तक उसका देह शोषण किया।...

सोमवार, 29 अक्टूबर 2012

मच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ास

मच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ास


जोधपुर.मारवाड़ समारोह में रविवार को जब नाचते-गाते लोक कलाकारों व सजे-धजे ऊंटों के साथ शोभायात्रा शहर के भीतरी क्षेत्रों से निकली तो लोग राजस्थानी लोक कलाकारों के हुनर को निहारते रह गए। शोभायात्रा जिस रास्ते से गुजरी समां बांध गई। शोभायात्रा में ऊंट गाड़ियों, बैल गाड़ियों व तांगों पर रंग बिरंगी पोशाक पहने लोक कलाकारों की बानगी देखते ही बनती थी। कई कलाकार ऊंटों व घोड़ों पर बैठे थे। इसके बाद हुई रोचक प्रतियोगियों ने भी लोगों का मनमोह लिया। राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मारवाड़ समारोह के दूसरे दिन रविवार सुबह नौ बजे उम्मेद स्टेडियम से प्रारंभ हुई शोभायात्रा को उप महापौर न्याज मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास भी समारोह में मौजूद रहीं।रस्सा-कस्सी में विदेशी टीम जीती :

मारवाड़ समारोह के अंतर्गत उम्मेद स्टेडियम में साफा बांधने की भारतीय प्रतियोगिता में अरशद अली प्रथम, गंगासिंह दूसरे तथा प्रमोद बिस्सा तीसरे स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में यूएसए के पुनीत पहले स्थान पर, जर्मनी के हेलमट दूसरे तथा इंग्लैंड के बेन तीसरे स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों की टीम ने देसी टीम को हराकर खिताब जीता। समारोह के दौरान बीएसएफ के प्रसिद्ध टैटू शो का चित्ताकर्षक प्रदर्शन किया।राजपुरोहित ‘मारवाड़श्री’ बने :

समारोह में रामसिंह राजपुरोहित को ‘मारवाड़ श्री’ से नवाजा गया। इसी प्रकार मटका रेस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया की गैब्रिला प्रथम, जर्मनी की पावलीन दूसरे और भारत (जोधपुर) की सुश्री जाफरान तीसरे स्थान पर रहीं। बैंड वादन प्रतियोगिता में बीएसएफ ने रंग जमाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। मेहरानगढ़ बैंड को दूसरा व पुलिस बैंड को तीसरा स्थान मिला।धोरों पर धवल चांदनी में आज समापन:

थार रेगिस्तान के प्रवेश द्वार ओसियां की धरती धोरों पर सोमवार को मारवाड़ समारोह का समापन होगा। समारोह की आखिरी शाम चांदनी की शीतलता और समंदर की मानिंद चमकते धोरों पर लोक कलाकार अपनी लोककला का जलवा बिखेरेंगे।

यहां पर जयपुर से ज्योति डाबोड़िया एंड पार्टी का राजस्थानी नृत्य, भरतपुर के अशोक शर्मा एंड पार्टी की फूलों की होली, बाड़मेर की पुष्कर प्रदीप पार्टी का लोकनृत्य-लोक गायन, अलवर के अमर फारूख पार्टी का भपंग वादन, झुंझुनूं के गोपालराम एंड पार्टी का चंग-ढाप वादन, पारसनाथ पार्टी का कालबेलिया नृत्य, पाली-पादरला की दुर्गादेवी एंड पार्टी का तेरहताली तथा जैसलमेर के तगाराम भील एंड पार्टी का अलगोजा वादन होगा। समारोह के समापन पर आकर्षक आतिशबाजी होगी।

शनिवार, 28 मई 2011

दोपहर तक बंद रहे पेट्रोल पंप और सिटी बसें

दोपहर तक बंद रहे पेट्रोल पंप और सिटी बसें

जोधपुर. रेलकर्मी अशोक दवे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनशक्ति संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को घोषित जोधपुर बंद का मिला-जुला असर रहा। दोपहर तक सोजती गेट, नईसड़क, पावटा, जालोरी गेट, सरदारपुरा सहित शहर के अधिकांश हिस्सों में व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और सिटी बसें स्वैच्छिक बंद रहे। जालोरी गेट चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने अशोक दवे को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस प्रशासन को दवे के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई। ऐसा नहीं होने की सूरत में ट्रेनें रोकने की चेतावनी दी गई है।

जालोरी गेट चौराहे पर सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आम सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोग वहां एकत्र हुए। दवे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जालोरी गेट चौराहे पर रास्ता जाम किया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने दवे के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नारे लगाए। दोपहर तक शहर में कहीं भी किसी से झड़प या जबरदस्ती दुकानें बंद करवाने की जरूरत नहीं पड़ी। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

रोकी जाएंगी ट्रेनें 

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने 15 दिन के भीतर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जोधपुर स्टेशन पर रेल मार्ग जाम करने की चेतावनी दी है। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष नरेंद्रसिंह कच्छवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृहनगर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। शहर में अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। सरेआम लोगों पर हमले हो रहे हैं, निर्दोष लोगों की हत्या कर दी जाती है और पुलिस हत्यारों को अब नहीं पकड़ पाई है।