गोली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गोली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जोधपुर थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत

जोधपुर थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत





पुलिस ने पहले कमांडों की खुद के वैपन से गोली लगना बताया

बाद में घरवालों के विरोध जताने पर माना गोली थानाधिकारी के वैपन से लगी

तस्करों का पीछा करते समय हुआ हादसा,

जोधपुर। तस्करों का पीछा करते समय ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम के कमांडो
अशोक विश्नोई की बोरूंदा थानाधिकारी के वैपन से गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस टीम पाली जिले के रायपुर थाने इलाके क बर चैराहे पर एक दुकान पर
अपनी गाड़ी के टायर का पंक्चर निकलवा रही थी। इसी दौरान टीम में बोरूंदा
थानाधिकारी ओमप्रकाश कसानिया के वैपन का अचानक ट्रिगर दब गया ओर गोली पास
में खडे कमांडो अशोक विश्नोई को गोली लग गई जो उसके चेहरे को भेदती हुई
गोली आरपार हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल बिलाड़ा अस्पताल फिर
मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पहले
पुलिस अधिकारियों ने पहले गोली अशोक विश्नोई की वैंपन से निकलने से होना
बताया था लेकिन साथ वाले कमांडोज ने उसके घरवालों को सच्चाई बता दी। इस
पर घरवालों ने शव लेने से इंकार कर मार्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए।
उनके विरोध जताने पर वहां पहुंचे एसपी राहुल बारहठ ने इस बात को स्वीकार
किया कि जवान की मौत थानाधिकारी की पिस्तौल से भूलवंश गोली लगने से हुई
है। समाचार लिखे जाने तक विरोध जताने वालों से समझाइश जारी थी लेकिन
घरवालों की मांग शहीद का दर्जा दिया जाए और लापरवाही बरतने वाले
थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांस्टेबल की
मृत्यु का समाचार प्राप्त होते ही पुलिस विभाग में शोक छा गया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थों एवं अवैध
हथियारों की तस्करी रोकने के लिए जिला स्पेशल टीम एवं कमांडो को लगाया
गया है। मंगलवार अलसुबह बिलाड़ा एवं बोरूंदा पुलिस की तरफ से मार्ग पर
नाकाबंदी करवाई थी। तब एक गाड़ी को रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह
नाकाबंदी से भाग निकली। इस पर पुलिस की स्पेशल टीम एवं कमांडो पीछे लग
गए। तब तस्करों ने फायरिंग भी की। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
आगे जाकर गाड़ी को पकडने के साथ उसमें काफी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त
किया गया। इस दौरान एक अन्य वाहन में सवार तस्करों का पुलिस की टीमों की
तरफ से पीछा किया गया। तस्कर अपनी गाड़ी को लेकर बिलाड़ा-बर रोड की तरफ
लेकर गए। इनका काफी पीछा किया गया लेकिन वे बाद में भागने में सफल हो गए।
लौटते वक्त पुलिस की टीम एवं कमांडो की एक गाड़ी बर रोड पर पंक्चर हो गई।
तब एक दुकान पर पंचर निकालने के लिए खड़े गए। कमांडो भोजासर के केलनसर
निवासी अशोक विश्नोई को अचानक गोली लग गई। तब पुलिस अधिकारियों ने उसके
वैपन का अचानक ट्रिगर दबने से गोली लगने की कहानी बयान की। हादसे में
गंभीर रूप से घायल होने पर पहले बिलाड़ा फिर जोधपुर रैफर किया गया लेकिन
उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर खुद पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, डिप्टी एसपी बिलाड़ा हेमंत कुमार आदि
अस्पताल पहुंचे। इस बीच अस्पताल में मूतक के घरवाले भी पहुंच गए और उन्हे
टीम में शामिल कमाडोज से गोली बोरूंदा थानाधिकारी की गोली से लगने की
जानकारी मिलने पर वे विरोध पर उतर आए। उन्होने शव लेने से इंकार करते हुए
जवान को शहीद का दर्जा देने और लापरवाही बरतने वाले थानाधिकारी  के खिलाफ
मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड गए। एसपी राहुल बारहठ ने रिपोर्ट देने पर
मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। वहीं राहुल बारहठ ने बोरूंदा थानाधिकारी
के वैपन को अनलोड करते समय गलती से चली गोली जवान को लगने की बात की
पुष्टि की है।
राहुल बारहट,पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने  महानगर टाइम्स को बताया की
हमारे द्वारा कमांडो अशोक विश्नोई के परिजनों को बताया गया था की गोली एस
आई की बंदूक से चली जो उसके सर के लगी ,परिजन जो रिपोर्ट देंगे उसी आधार
पर कार्यवाही की जाएगी

शुक्रवार, 17 जून 2016

नोएडा अवैध संबंध के शक में पिता ने बेटी-पत्‍नी को मारी गोली, बेटी की मौत



नोएडा  अवैध संबंध के शक में पिता ने बेटी-पत्‍नी को मारी गोली, बेटी की मौत
अवैध संबंध के शक में पिता ने बेटी-पत्‍नी को मारी गोली, बेटी की मौत

बेटी के प्यार की झूठी कहानी सुन पिता ने खोया आपा गली में लाकर मारी गोली। यह मामला नोएड़ा का है जहां बेटी के अवैध संबंध के शक में पिता ने गुरुवार को अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।


इस झगड़े में बीच-बचाव करने आई मां को भी पिता ने नहीं बख्शा। उसे भी गोली मार दी। बेटी के पेट में गोली लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में मां को कैलाश अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है। घटना के बाद से गांव में दहशत का महौल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। एसपीआरए अभिषेक यादव ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है।

जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बेटी करती थी एक युवक से प्रेम दनकौर के गढ़ी आजमपुर गांव में देवेंद्र उसकी पत्नी सरसा और बेटी रीता रहते थे। सुत्रों के अनुसार बेटी एक युवक से प्रेम करती थी जिसके जानकारी युवती के दादा ने आरोपी पिता को दी और वह अपना आपा खो बैठा। ऐसा बताया जा रहा है कि पिता नशे का आदी है और शराब पी कर अक्सर लोगों से झगड़े किया करता है। प्रेम प्रसंग के शक में आरोपी जब बेटी और पत्नी की पिटाई कर रहा था तो दोनों घर से बाहर गली में पहुंच गई।

बेटी को पिटता देख मां का दिल पसीज गया। वह पति के सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन आरोपी ने गली में ही गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी। देवेंद्र के झगड़ालू प्रवृत्ति होने के कारण उसकी घायल पत्नी आधे घंटे तक घायल हालत मे तड़पती रही लेकिन कोई भी गांव वाला उसकी मदद के लिए नहीं आया।