कोरोना संक्रमण
*जैसलमेर में कोरोनाबन्दी, किले सहित पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल 31 तक किये बन्द*
*जेसलमेर सीमावर्ती पर्यटन नगरी जेसलमेर में कोरोनाबन्दी लागू हो गई है।जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पर्यटन नगरी में अघोषित कर्फ्यू की स्थति बन गई।।पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द होने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग अपने घरों में कैद हो गए।सदैव भीड़ से घिरा रहने वाला जेसलमेर फोर्ट एकदम सुना हो गया।।किले में रहने वाले लोगो के अलावा पर्यटकों के ये इसे बन्द कर दिया है।।साथ ही शहर और जिले के समस्त टूरिस्ट पॉइंट भी बन्द कर दिए।यहां तक कि होटल रेस्टोरेंट पर सख्ती के चलते बन्द से हो गए।।जेसलमेर का ह्रदय स्थल गोपा चौक, गांधी चौक सुने नजर आ रहे।।कोरोना के चलते ग्रामीण इलाकों से लोगो का आना बंद हो चुका है जिससे बाजार सुने ही गए।।पर्यटन स्थान गड़ीसर लेक,सालम सिंह की हवेली,पटवा हवेली,कुलधरा,सैंड ड्यून सम, बादल विलास सहित समस्त स्थलों पर तालाबंदी कर दी गई है।इसके साथ ही जेसलमेर के विख्यात धार्मिक स्थल रामदेवरा का बाबा रामदेव मंदिर और सरहद पर माता रानी तनोट मंदिर सहित छोटे बड़े मंदिर श्रद्धालुओ के लिए 31 मार्च तक बन्द कर दिए। वही ट्रेवल एजेंसियों ने बाहरी जिलो की बसों के आवागमन में भी कटौतियां कर ली।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि करोना के संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी की थी उसकी पालना में पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द किये गए है।।होटलों की नियमित जांच की जा रही है।वही रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक लगा दी है।।प्रशासन पूर्ण अलर्ट है।।
*जैसलमेर में कोरोनाबन्दी, किले सहित पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल 31 तक किये बन्द*
*जेसलमेर सीमावर्ती पर्यटन नगरी जेसलमेर में कोरोनाबन्दी लागू हो गई है।जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पर्यटन नगरी में अघोषित कर्फ्यू की स्थति बन गई।।पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द होने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग अपने घरों में कैद हो गए।सदैव भीड़ से घिरा रहने वाला जेसलमेर फोर्ट एकदम सुना हो गया।।किले में रहने वाले लोगो के अलावा पर्यटकों के ये इसे बन्द कर दिया है।।साथ ही शहर और जिले के समस्त टूरिस्ट पॉइंट भी बन्द कर दिए।यहां तक कि होटल रेस्टोरेंट पर सख्ती के चलते बन्द से हो गए।।जेसलमेर का ह्रदय स्थल गोपा चौक, गांधी चौक सुने नजर आ रहे।।कोरोना के चलते ग्रामीण इलाकों से लोगो का आना बंद हो चुका है जिससे बाजार सुने ही गए।।पर्यटन स्थान गड़ीसर लेक,सालम सिंह की हवेली,पटवा हवेली,कुलधरा,सैंड ड्यून सम, बादल विलास सहित समस्त स्थलों पर तालाबंदी कर दी गई है।इसके साथ ही जेसलमेर के विख्यात धार्मिक स्थल रामदेवरा का बाबा रामदेव मंदिर और सरहद पर माता रानी तनोट मंदिर सहित छोटे बड़े मंदिर श्रद्धालुओ के लिए 31 मार्च तक बन्द कर दिए। वही ट्रेवल एजेंसियों ने बाहरी जिलो की बसों के आवागमन में भी कटौतियां कर ली।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि करोना के संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी की थी उसकी पालना में पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द किये गए है।।होटलों की नियमित जांच की जा रही है।वही रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक लगा दी है।।प्रशासन पूर्ण अलर्ट है।।