मुख्यमंत्री सहायता कोष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुख्यमंत्री सहायता कोष लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

जैसलमेर,दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि

 जैसलमेर,दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि

जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख एवं 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार ग्राम मेहरेरी निवासी सवाईसिंह पुत्र सगतसिंह की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसकी धर्मपत्नी श्रीमती मली को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर ग्राम एका के चुतरसिंह पुत्र स्वरूपसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती भंवर कंवर, जैसलमेर शहर के राजेन्द्र प्रसार काॅलोनी निवासी धु्रवकुमार पुत्र ओमप्रकाष की माता श्रीमती शांति देवी, पोकरण निवासी फुलवंती पत्नी कैलाष माली को उसके पति कैलाष माली, ग्राम बांकलसर निवासी खेतंिसह पुत्र इन्द्रसिंह की पत्नी श्रीमती गोपीकंवर, भींयासर निवासी टीकमाराम पुत्र ताजाराम की माता श्रीमती अनूदेवी, ग्राम थईयात निवासी चन्द्रवीरसिंह पुत्र रेवंतसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती स्वरूप कंवर को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर महेषों की ढाणी निवासी सतार खां पुत्र हसलखां की धर्मपत्नी श्रीमती रषीदी, गांव रावतपुरा निवासी लूणाराम पुत्र केताराम की धर्मपत्नी श्रीमती चुनीदेवी तथा गांव झलारिया निवासी रावलसिंह पुत्र गायड़सिंह की धर्मपत्नी एवन कवंर को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की ह

सोमवार, 30 सितंबर 2019

जैसलमेर, मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना को 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक

जैसलमेर, मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना को 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक


जैसलमेर, 30 सितम्बर। जम्मू कष्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड में मोहनगढ के शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी की वीरांगना श्रीमती जमना के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक प्रदान किया गया। अल्पंसख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, केन्द्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाष चैधरी, जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना के लिए शहीद के छोटे भाई गोविन्दसिंह को 5 लाख रूपये की राषि का चैक मौके पर प्रदान किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग भी उपस्थित थें।

सांसद कोटे से शहीद की मूर्ति के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा

केन्द्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाष चैधरी ने शहीद की श्रद्वांजली के रूप में सांसद कोटे से शहीद की चिरस्थाई याद के लिए मूति के लिए 10 लाख रूपये की सहायता राषि देने की घोषणा की।



----000----