पाक रेंजर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पाक रेंजर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 12 सितंबर 2016

बाड़मेर सरहद पर भारत ने पाक रेंजर्स को ईद की शुभकामनाओ के साथ भेंट की मिठाई

बाड़मेर सरहद पर भारत ने पाक रेंजर्स को ईद की शुभकामनाओ के साथ भेंट की मिठाई 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के मुनाबाव सीमा से आज ईद की पूर्व संध्या पर सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर को मिठाई भेंट  शुभकामनाए दी ,

 ईद-उल्-जुहा के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी मुनाबाव के सीमा स्तंभ 814 के पास महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल व विशेष महानिदेशक(पश्चिम),सीमा सुरक्षा बल की तरफ से मिठाई की टोकरी महानिदेशक पाकिस्तान रेंजर्स सिंध को भेंट की व ईद की शुभ कामनाएं दी।
कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल की तरफ से सीमा चौकी गडरा के सीमा स्तंभ 839/2 के पास विंग कमांडर, क़ासिम रेंजर्स को मिठाई भेंट की गई व ईद की शुभ कामनाए दी।

रविवार, 1 जून 2014

बॉर्डर मुद्दों पर भारत-पाक अफसरों ने की मंत्रणा



मुनाबाव में मासिक बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल पर की चर्चा
 

बॉर्डर मुद्दों पर भारत-पाक अफसरों ने की मंत्रणा




  बाड़मेर पाक रेंजर्स व बीएसएफ की शनिवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में बॉर्डर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। दोनों मुल्कों के अफसरों ने सरहद पर सौहार्दपूर्ण माहौल पर मंत्रणा करते हुए कई सुझाव भी दिए। भारत की अगुवाई कमाडेंट एम.एल. गर्ग व पाकिस्तान की तरफ से कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने की। इस मौके पर पाक रेंजर्स का स्वागत किया गया।
पाक रेंजर्स व बीएसएफ अधिकारियों की मासिक बैठक शनिवार को मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। जिसमें फ्लड लाइटें, पशुओं का आवागमन, सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर सिलसिलेवार चर्चा की गई। पाक रेंजर्स ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सुझाव दिए। वहीं बीएसएफ अधिकारियों ने भी कई पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए अपनी बात रखी। दोनों मुल्क के अधिकारियों ने बॉर्डर पर सौहार्दपूर्ण माहौल पर मंत्रणा की। भारत की तरफ से बीएसएफ के कमांडेंट एम.एल. गर्ग के नेतृत्व में सैकंड कमाडेंट ए.के. तिवारी, डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट आर.एस. प्रसाद, एन.एल. चौधरी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मासिक बैठक एक बार भारत में तो दूसरी बार पाक क्षेत्र में आयोजित होती है, जिसमें दोनों देशों के अधिकारी बॉर्डर से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं।


सोमवार, 29 अप्रैल 2013

पाकिस्तानी किशोर की वतन वापसी

पाकिस्तानी किशोर की वतन वापसी

श्रीगंगानगर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी किशोर को रविवार को सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर्स को सुुपुर्द कर दिया। श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र में दोनों देशों के कम्पनी कमाण्डर स्तर के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग के बाद किशोर की वतन वापसी हुई।

बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर.के. थापा ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजकर 45 मिनट पर अनूपगढ़ क्षेत्र में कैलाश चेकपोस्ट के पास बल के जवानों ने पाकिस्तान के भावलनगर जिले के गांव 242 एचएल निवासी नदीम माहर (14) पुत्र आमीन माहर को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि नदीम अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से निकल गया था और अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में आ गया। तलाशी में उसके पर्स से भारतीय फिल्मी अभिनेताओं के फोटो मिले।

पैरों के निशान दिखाए

नदीम को पुशबैक करने के लिए बीएसएफ की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिल्लर नम्बर 369 के पास पाकिस्तानी रेंजर के साथ कम्पनी कमाण्डर स्तर की फ्लैग मीटिंग की गई। पाक रेंजर के प्रतिनिधि को नदीम के जीरो लाइन पार करने के पैरों के निशान दिखाए गए। इस पर उन्होंने नदीम को वापस लेने पर सहमति दी। इसके बाद दोपहर एक बजे अनूपगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदीम को पाक रेंजर को सौंप दिया।

तीन दिन की जगह एक दिन

सीमा सुरक्षा बल की ओर से बीते एक साल के दौरान श्रीगंगानगर सेक्टर में 12 पाक नागरिकों को पुशबैक किया गया है। इनमें एक महिला और उसका बच्चा भी शमिल है। पिछले दिनों खाजूवाला क्षेत्र में भारतीय बालिका भूलवश पाकिस्तान की सीमा में घुस गई थी। पाकिस्तान ने उसे तीन बाद लौटाया, जबकि भारतीय सीमा में घुसे नदीम को महज एक दिन में पाक के सुपुर्द कर दिया।

गुरुवार, 9 जून 2011

बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीचबैठक मुनाबाव में


निर्माण कार्य करवाने से पूर्व संयुक्त निरीक्षण करने पर सहमति बनी



बाड़मेर थार एक्सप्रेस के जीरो लाइन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर यात्रियों की चैकिंग के दौरान चालक टीम के सदस्य को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा बंधक बना कर रखने और उसे बेसिक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराने पर बीएसएफ अधिकारियों ने विरोध जताया है।

दूसरी ओर पाक रेंजर्स ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि वे इतने अमानवीय नहीं हैं। सीमा पार से घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं पर बीएसएफ के विरोध जताने पर पाक रेंजर्स ने इसे रोकने का भरोसा दिलाया है। बीएसएफ व पाक रेंजर्स की बुधवार को मुनाबाव में आयोजित त्रैमासिक बैठक के दौरान भारत व पाकिस्तान सीमा में निगरानी टावर व पिलर क्षतिग्रस्त होने पर इनका संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के बाद निर्माण करवाने पर सहमति बनी। बैठक में सीमा प्रबंधन से जुड़े अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई।

सिंध प्रांत के बिग्रेडियर के जफर इकबाल के नेतृत्व में पाकिस्तान से बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह दस बजे मुनाबाव स्थित बीएसएफ सभागार पहुंचा। वहां बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच करीब पांच घंटे चली बैठक के दौरान बीएसएफ ने राजस्थान व गुजरात में घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं पर विरोध जताया। इस पर पाक रेंजर्स ने घुसपैठ की बात को स्वीकार करते हुए सफाई दी कि कुछ लोग गलती तो कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए सीमा पार कर लेते हैं,लेकिन कोई भी गलत इरादे से भारतीय सीमा में नहीं घुसा है।

उन्होंने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। बैठक में थार एक्सप्रेस के जीरो लाइन प्लेटफॉर्म पर जाने पर यात्रियों की चैकिंग के दौरान भारतीय रेलवे की चालक टीम के सदस्य को एक कमरे में बंधक बनाकर रखने और उन्हें उस दौरान किसी तरह की सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने जैसे अमानवीय व्यवहार पर विरोध जताया गया। इसे नकारते हुए पाक रेंजर्स ने कहा कि चालक टीम के सदस्य को एक कमरे में बिठाया जाता है न कि बंधक बनाया जाता है।

रेंजर्स ने उन्हें तमाम सुविधाएं उपलब्घ कराने और उनसे बेहतर व्यवहार करने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही पहली बार में दोनों तरफ किसी तरह निर्माण कार्य करवाने से पूर्व संयुक्त निरीक्षण करने पर सहमति बनी। बैठक में सीमा पर संयुक्त गश्त मजबूत करने, तस्करी रोकने और सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में बीएसएफ के बाड़मेर के डीआईजी विजय सखारे,जैसलमेर सेक्टर के डीआईजी डॉ. बी आर मेघवाल के अलावा राजस्थान व सीमांत के जी ब्रांच के डीआईजी आर सी ध्यानी, एनसीबी, कस्टम, रेलवे व सीआईडी के अधिकारी भी शरीक हुए।