बीकानेर/खाजूवाला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बीकानेर/खाजूवाला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक  ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार बीकानेर सेक्टर अाए एडीजी सुरेन्द्र पंवार ने जवानों की हौसला अफजाई की




बीकानेर/खाजूवाला | सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया। वे सीमा चाैकियाें पर गए अाैर जवानों से बातचीत की। अतिरिक्त महानिदेशक ने बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के हालात सहित कई अहम मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। अपने दाे दिवसीय दाैरे के दाैरान उन्होंने पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा की चाैकियाें का भी जायजा लिया। सीमा पार पाक सेना अाैर रेंजर्स की गतिविधियां की भी समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद एडीजी पंवार का यह पहला दाैरा है। उन्होंने सीमा चैकियांे पर तैनात जवानों के साथ बातचीत की तथा ड्यूटी के दौरान आने वाली उनकी परेशानियों को सुना तथा उनकी हाैसला अफजाई की। इससे पूर्व बीकानेर पहुंचने पर सेक्टर मुख्यालय में एडीजी काे गार्ड अाॅफ अाॅनर दिया गया। डीआईजी यशवंत सिंह ने उनकी अगवानी की। इस माैके पर राजस्थान फ्रंटियर के आईजी अमित लोढा, कुंवर मदन सिंह राठौड, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सहित कई अधिकारी माैजूद थे।


चार सीमा चाैकियाें पर गए एडीजी

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने खाजूवाला सेक्टर की सीसाड़ा, संग्रामपुर, काेडेवाला अाैर बंधली सीमा चाैकियाें का दाैरा किया। काेडेवाला में सैनिक सम्मेलन के जरिए जवानों काे संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों के कारण ही देश की सरहद महफूज है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खाजूवाला स्थित बल की 127वीं बटालियन मुख्यालय में एडीजी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में अधिकारियों काे सरहद की सुरक्षा में नई तकनीक का उपयोग अधिक से अधिक करने पर जाेर दिया। इससे पूर्व बटालियन पहुंचने पर कमांडेंट अमिताभ पंवार ने उनकी अगवानी की।