भरतपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भरतपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

भरतपुर: शराब के लिए बेटे ने माता-पिता को काट डाला था, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

भरतपुर: शराब के लिए बेटे ने माता-पिता को काट डाला था, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा
भरतपुर: शराब के लिए बेटे ने माता-पिता को काट डाला था, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

भरतपुर. शराब  के लिए रुपए नहीं देने पर अपने माता-पिता  की दरांती से काटकर हत्याकरने वाले बेटे को जिला एवं सेशन न्यायाधीश  शुभा मेहता ने आजीवन कठोर कारावास की सजासुनाई है. न्यायाधीश ने अभियुक्त 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियुक्त को केंद्रीय कारागार सेवर भेजने के आदेश जारी किए गए हैं.

शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे
लोक अभियोजक डोरीलाल बघेल ने बताया कि 9 महीने पहले 24 मार्च को उद्योग नगर थाना इलाके के गांव रारह में देवीराम अपनी गाय को 15 हजार रुपए में बेचकर आया था. गाय की बिक्री से आए रुपयों को उसके बेटे प्रताप ने शराब पीने के लिए मांगे. लेकिन देवीराम ने शराब के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया. इससे गुस्साए बेटे प्रताप ने अपने पिता देवीराम पर दरांती से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.इसी दरिम्यान अपने पति को बचाने के लिए आई रामवीरी पर भी प्रताप ने दरांती से हमला कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी प्रताप मौके से फरार हो गया था. दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी प्रताप को गिरफ्तार कर लिया. प्रताप आदतन शराबी है. बाद में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया.

कोर्ट में 43 दस्तावेज और 14 गवाह प्रस्तुत किए गए
सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से आरोपी के खिलाफ 43 दस्तावेज और 14 गवाह प्रस्तुत किए गए. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर प्रताप को दोहरे हत्याकांड का दोषी करार दिया. न्यायाधीश शुभा मेहता ने अभियुक्त प्रताप को आजीवन कठोर कारावास की सजा के साथ ही उस पर 30 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है

शनिवार, 16 नवंबर 2019

राजस्थान / खाना और चाय में नशीली गोलियां डालीं, घरवाले बेहोश; 2 लाख नकद और जेवर ले गईं लुटेरी दुल्हनें

राजस्थान / खाना और चाय में नशीली गोलियां डालीं, घरवाले बेहोश; 2 लाख नकद और जेवर ले गईं लुटेरी दुल्हनें
दुल्हन सीमा और शिवानी

भरतपुर. शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर हथैनी गांव में बुधवार रात दो दुल्हनें अपने ससुराल वालों को बेहोश करके 2 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए के जेवर ले उड़ीं। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो दोनों दूल्हों 32 वर्षीय रमेश उर्फ भूरा, 27 वर्षीय नाहर सिंह, दोनों के पिता 75 वर्षीय रामकिशन और उनकी भाभी 26 वर्षीय पूनम को अर्द्ध-चेतन अवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों का मानना है कि इन 4 लोगों को संभवतः नींद की गोलियां किसी चीज में मिलाकर पिलाई गई हैं। वहीं पीड़ित परिवार के लोगों का भी कहना है कि नई दुल्हन सीमा और शिवानी का बुधवार को ही चूल्हा पुजवाया गया था। इसके बाद उन्होंने रस्म के तौर पर अपने लिए चावल बनाए, जबकि बाकी परिवार के लिए कढ़ी और एग करी बनाई थी।

रात्रि को उन्होंने चाय बनाकर पिलाई। हो सकता है तभी उन्होंने चाय में नशीली गोलियां मिला दी हों। इससे दोनों दूल्हे, ससुर और जेठानी बेहोश हो गए। देवर मुकेश ने खाना कम खाया था, इसलिए उस पर बेहोशी का ज्यादा असर नहीं हुआ। सुबह जब अन्य परिजन जागे तो देखा दोनों दुल्हन घर से सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े, सामान और नकदी लेकर चंपत हो चुकी थीं।

दोनों को काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। पीड़ित पक्ष की ओर से इस संबंध में दूल्हों के बड़े भाई अमर सिंह की ओर से चिकसाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इसमें शादी करवाकर रुपए ऐंठने वाला गिरोह फिर से सक्रिय होने की आशंका जताई गई है। इस संबंध में जब बिचौलिए संतोष से फोन पर बात की तो पहले उसने कहा कि वह दोनों दुल्हनों को पकड़वा देगा। लेकिन, बाद में उसने फोन बंद कर लिया। दुल्हन के घर का ताला लगा हुआ था।

पीड़ित परिवार ने ही उठाया था शादी का पूरा खर्च

हथैनी निवासी रामकिशन के परिवार में 6 बेटे और 1 बेटी है। इनमें दो बेटों रमेश उर्फ भूरा और नाहर सिंह की शादी 8 नवंबर को ही भरतपुर के एसटीसी हाउसिंग बोर्ड में बरेली (यूपी) निवासी सीमा और शिवानी से हुई थी। इसमें गांव के ही परिचित बरेली निवासी संतोष उर्फ पप्पू बिचौलिया था। शादी का पूरा खर्च 2 लाख रुपए पीड़ित परिवार ने ही उठाया। यहां तक कथित दुल्हनों और उनके परिवार को टैक्सी से भरतपुर आने-जाने के लिए किराए के 10 हजार रुपए भी उन्हीं के परिवार ने दिए थे। दोनों दूल्हे दिल्ली स्थित फैक्ट्रियों में काम करते हैं।

चारों रोगियों को अर्द्ध-चेतन अवस्था में अस्पताल लाया गया था। फौरी तौर पर ऐसा लगता है कि इन्हें नशे या नींद की गोली खिलाई गई होंगी, जिससे ये लोग बेहोश हो गए। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं और होश में भी आ गए हैं।

डा. विवेक भारद्वाज, यूनिट प्रभारी आरबीएम अस्पताल, भरतपुर
पिछले साल 11 मार्च, 2018 को भी गांव सैंथरा में शादी के बाद एक दुल्हन इसी तरह 4.50 लाख के जेवर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई थी। उस मामले की जांच में 5 मुल्जिम गिरफ्तार हुए थे। वे भी उत्तर प्रदेश के ही थे। इसलिए आशंका इसी बात की है कि कोई गिरोह यहां फिर से सक्रिय हो गया है।

श्रवण पाठक, एसएचओ, चिकसाना थाना,भरतपुर
यूं हुआ घटनाक्रम

नई बहुओं का बुधवार शाम को ही चूल्हा पुजवाया गया था।
सास ने उन्हें खाना बनाकर परिवार को खिलाने के लिए कहा।
सीमा और शिवानी ने कहा कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है। इससे सास नाराज हो गई और रोटियां मंगवाकर मिर्ची के साथ खा लीं। उसने दुल्हनों के हाथ का न खाना खाया और न ही चाय पी।
दुल्हनों ने अन्य लोगों के लिए कढ़ी और ऐग करी बनाई। खुद ने चावल खा लिए।
रात्रि में परिवार के अन्य लोगों को चाय भी बनाकर पिलाई थी। इसी दौरान चाय में कुछ मिला दिया होगा।
दूल्हों के बड़े भाई अमर सिंह का कहना है कि सीमा और शिवानी ने पहले आटे में कुछ मिलाया था। खाना खाने के बाद चक्कर से महसूस हुए थे। जब दुल्हनों ने देखा कि खाने का ज्यादा असर नहीं हुआ तो फिर चाय में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाईं। परिजनों के बेहोश होने के बाद जेवर और नकदी समेट कर फरार हो गईं।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

भरतपुर*हत्या,लूट, डकैती गैंग का एक सदस्य अवैध हथियार सहित गिरफ्तार*

भरतपुर*हत्या,लूट, डकैती गैंग का एक सदस्य अवैध हथियार सहित गिरफ्तार*

जयपुर 18 सितम्बर।  भरतपुर जिले की थाना चिकसाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत हत्या, लूट, डकैती के फरार अभियुक्त धर्मवीर को गांव आजादनगर के पास किसी वारदात की फिराक में घूमते पाये जाने पर 1अवैध कट्टा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री हैदर अली जैदी ने बताया कि अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतपुर श्री मूलचन्द राणा व वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर श्री हवासिंह के निर्देेशन में थाना चिकसाना पुलिस की एक विशेष टीम ने हत्या,लूट,डकैती की वारदात में शामिल अभियुक्त धर्मवीर पुत्र रमेश बावरिया (30) निवासी बोकोली थाना रूपवास को गांव आजादनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त बीती रात को अपने गैंग के साथियों के सम्पर्क में रहकर थाना ईलाका में किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
*तरीका बारदातः-*
     इस गैंग के व्यक्ति वारदात से पहले शहर या ग्रामीण ईलाके में गन्ना ज्यूस की मशीन चलाकर या मोटरसाईकिल से रैकी कर ईलाके के रास्तों की जानकारी अपने गैंग के साथियों को दे लूट, डकैती एवं हत्या की वारदातों को अंजाम देते है।
*गैंग के सदस्यों के नामः-*
*1.* नन्दकिशोर उर्फ नन्दू उर्फ भूरा पुत्र बिहारीलाल बावरिया निवासी बोकोली थाना रूपवास हाल निवासी आदर्शनगर बल्लभगढ हरियाणा
*2.* अजय पुत्र रामावतार बावरिया निवासी आदर्शनगर बल्लभगढ हरियाणा।
*3.* राजेश पुत्र जगदीश बावरिया निवासी लौंगवाला थाना गोलवाला जिला हनुमानगढ हाल हिसार हरियाणा।
*4.* रवि पुत्र जगदीश बावरिया निवासी लौंगवाला थाना गोलवाला जिला हनुमानगढ हाल हिसार हरियाणा।
*5.* संजय पुत्र भूपसिंह बावरिया निवासी हनुमान काॅलौनी नीमराना जिला अलवर।
*6.* अर्जुन पुत्र फकीरा बावरिया निवासी सरानी जिला एटा उत्तर प्रदेश।
*7.* बबलू पुत्र बिहारीलाल बावरिया निवासी बोकोली थाना रूपवास हाल गांव दासौत थाना बहरोड जिला अलवर।

     श्री जैदी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने गैंग के साथियों के साथ ग्रेटर नोएडा, जयपुर एवं बीकानेर में डकैती की वारदात किया जाना स्वीकार किया जिससे अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे हाई-वे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा रहे।  
 

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के भंवरा का नगला गांव में गुरुवार रात को कच्छाधारी गिरोह के बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को मृतक के शव को हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया. हाईवे पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने समझाइश कर जाम को खुलवाया है.

घर की छत पर था युवक


जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात भंवरा का नगला गांव में कच्छाधारी गिरोह चोरी की नीयत से घुसा था. उस समय गांव निवासी देशराज अपने घर की छत पर था. इस पर उसने टॉर्च जलाकर उनको देखने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वारदात से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को सुबह शव को लेकर हाई-वे पर पहुंच गए. उन्होंने ऊंचा नगला गांव के पास शव को वहां रखकर जाम लगा दिया.

कलक्टर-एसपी ने की समझाइश


करीब 2 घंटे तक लगे रहे जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जिला कलक्टर आरूषी मलिक और एसपी हैदर अली जैदी समेत कई जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे. उन्होंने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

लगातार हो रही है वारदातें
उल्लेखनीय है पिछले दिनों जघीना और भवनपुरा गांव में भी चोरों ने लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. विरोध करने पर ग्रामीण मानसिंह की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद नगला नाऊ में भी कच्छाधारी गिरोह ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

सोमवार, 17 जून 2019

भरतपुर। ब्रेकिंग। जिला कलेक्ट्रेट के सामने अजीब नजारा। खाट बिछाकर बैठे कलेक्ट्रेट परिसर में।

भरतपुर।  ब्रेकिंग। जिला कलेक्ट्रेट के सामने अजीब नजारा। खाट बिछाकर बैठे कलेक्ट्रेट परिसर में। 

भरतपुर।  ब्रेकिंग। जिला कलेक्ट्रेट के सामने अजीब नजारा। खाट बिछाकर बैठे कलेक्ट्रेट परिसर में।  कलेक्ट्रेट परिसर में 4 दर्जन से अधिक परिवार के लोग आये कलेक्टर से मिलने।  2 साल पहले मर्डर के मामले में गांव  से किया था पलायन । गांव वापसी के मामले को लेकर आयेकलेक्टर से मिलने। 100 से अधिक लोग शामिल कलेक्ट्रेट के परिसर में खाट लगा कर बैठे। भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद खाट पर बैठी बुजुर्ग महिलाएं। उच्चेन थाना क्षेत्र के बिलान चटपुरा के है निवासी।

मंगलवार, 12 जुलाई 2016

भरतपुर बिजली का करंट लगने से दो युवकों की मौत



भरतपुर बिजली का करंट लगने से दो युवकों की मौत
भरतपुर 12 जुलाई राजस्थान में धौलपुर जिले के बाड़ी इलाके के निजामपुर गांव में बीती रात एक विवाह समारोह के दौरान बिजली का करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई।

बाड़ी थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि करंट लगने से हलवाई विजय सिंह (20) तथा दूल्हे के भाई जनक सिंह (22) झुलस गये। दोनों युवकों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।