केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 29 मई 2020

जैसलमेर आज़ादी के बाद पहली बार 51 ग्राम ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति हुई

 जैसलमेर  आज़ादी के बाद पहली बार 51 ग्राम ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति हुई

जलदाय विभाग ने आज रेगिस्तान में पानी का रंग भरा, अधिकारियों को अच्छा अच्छा दिखाने के लिए भरपूर पेयजल आपूर्ति ग्रामीण इलाको  में*











जैसलमेर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और जिला कलेक्टर नमित मेहता की अनूठी प्रशासनिक पहल की बदौलतआज़ादी के बाद पहली मर्तबा 51 ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामीणों के चेहरों पे निखार आ गया ,आज जलदाय विभाग सबसे अधिक सक्रिय दिखा।पानी की बून्द बून्द को तरसते ग्रामीणों को इस बार भीषण गर्मी में जिला प्रशासन की पहल ने राहत दिला दी  ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नवाचार कर ग्रामीणों इलाको में  समस्याओ  से रूबरू होने अपने सत्रह प्रशासनिक अधिकारियो की टीम एक साथ 51  के  निरीक्षण के लिए उतारा ,. पर सत्रह प्रशासनिक अधिकारियों की टीमो के ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचने से पहले अधिकांस गांवो में आज जलदाय विभाग ने पेयजल की आपूर्ति कर दी।आज अधिकारियों को लगभग हर जगह पानी के जी एल आर और पशुओं के पानी की खेलियाँ पानी से लबालब मिली।।कई गांवो में लम्बे अरसे बाद पेयजल आपूर्ति हुई।।आज जलदाय विभाग ने जिला कलेक्टर की टीम को सब कुछ अच्छा अच्छा दिखाया।।आज रेगिस्तान में पानी का रंग भरा जलदाय विभाग ने।जिला कलेक्टर नमित मेहता और केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पिछले कई दिनों से ग्रामीणों की पेयजल समस्याओ को लेकर सक्रीय थे ,केबिनेट मंत्री आम लोगो से रूबरू होकर जल समस्याए सुन उनके समाधान के लिए अधिकारियो को निर्देश दे रहे थे ,उन्होंने नाचना और भणियाणा उप खंड में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराने में अहम भूमिका निभाई ,।जिला कलेक्टर को प्रति माह में दो बार ऐसे अधिकारियों की टीमो को ग्रामीण अंचलों में भेजना चाहिए ताकि कम से कम ग्रामीणों और पशुओं को पीने का पानी नसीब हो।।*

एक प्रयास किया था ,जो सफल रहा ,सत्रह अधिकारी पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो से  रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत   ,जलदाय विभाग ने निरीक्षण के दौरान सभी जगह पेयजल आपूर्ति क्र दी ,इस नवाचार को आगे भी जारी रखेंगे ,नामित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर

अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो में जायेंगे  समस्याओ का समाधान होगा ,जिला प्रश्न ने अच्छा प्रयास किया जिसके कारन सभी ग्राम पंचायतो में पेयजल आपूर्ति हुई ,अधिकारियो को अब हर माह ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण के लिए एक साथ भेजा जायेगा ताकि ग्रामीण अंचलो में पेयजल  आपूर्ति नियमित हो ,शाले मोहम्मद केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार


गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

जैसलमेर, केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने तीन स्थानों पर सेनेटाईजर मशीनों का उद्घाटन किया,

जैसलमेर,   केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने तीन स्थानों पर सेनेटाईजर मशीनों का उद्घाटन किया,

कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में भामाशाहों का योगदान अनुकरणीय बताया

जैसलमेर, 16 अप्रेल/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को तीन स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत सेनेटाइजर मशीनों का उद्घाटन किया।

उन्होंने भामाशाहों को प्रेरित कर इन मशीनों को स्थापित करवाया। ये मशीनें भणियाणा में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय व एसबीआई बैंक और फलसूण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित की गई हैं।

केबिनेट मंत्री ने कहा कि इन मशीनों से कोरोना वायरस संक्रण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों को सम्बल प्राप्त होगा। मंत्री ने सेनेटाईजर मशीनें उपलब्ध कराने के लिए भामाशाहों का आभार जताया और कहा कि मौजूदा समय में मानवता की सेवा का यह सबसे बड़ा सराहनीय कार्य है।

केबिनेट मंत्री ने भणियाणा के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। केबिनेट मंत्री ने चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं स्टाफ से चर्चा की और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अपनाए जा रहे उपायों का जायजा लेते हुए चिकित्साकर्मियों की हौसला अफजाई की तथा कहा कि क्षेत्र में ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में अधिकाधिक जागरुक किए जाने की दिशा में सभी प्रयास किए जाएं। केबिनेट मंत्री ने डोर टू डोर सर्वे के बारे में भी जानकारी ली।

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

जैसलमेर,- केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने की आम जन से अपील - कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पूरा-पूरा पालन करें,

जैसलमेर,- केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने की आम जन से अपील -

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पूरा-पूरा पालन करें,

आम जन धैर्य और संयम रखे,

सरकार हर परिस्थिति में साथ है,

राहत के लिए चौतरफा प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं

जैसलमेर, 31 मार्च/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए  उठाए जा रहे सभी ऎहतियाती कदमों और लॉक डाउन में हरसंभव सहयोग की अपील आम जन से की है और कहा है कि आपदा की इस घड़ी में पूरे धैर्य और संयम के साथ रहें तथा प्रशासन एवं सरकार के उपायों में सहभागिता निभाएं।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जनता के नाम जारी अपील में कहा है कि संकट की इस घड़ी में लोग एकान्त में जरूर हैं लेकिन अकेले नहीं हैं, सरकार हर वक्त उनके साथ खड़ी है और उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा-पूरा ख्याल रखने के लिए जी जान से सभी लोग जुटे हुए हैं।

उन्होंने विभिन्न प्रबन्धों के लिए प्रशासन और पुलिस की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्रीजी एवं पूरी सरकार आम जन को इस संकट से उबारने के लिए चौतरफा प्रयासों में जुटे हुए हैं लेकिन तब तक हम सभी को धैर्य व संयम के साथ रहने और लॉक डाउन का पूरा-पूरा स्वैच्छिक पालन करने की जरूरत है। इसलिए 14 अप्रेल तक लॉक डाउन के प्रति गंभीर रहें ताकि अपने घर-परिवार, राजस्थान और देश को इस वायरस के संक्रमण से बचाकर सुरक्षित रह सकें।

केबिनेट मंत्री ने कहा कि इस आपदा से प्रभावितों के ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था के लिए व्यापक स्तर पर सरकार राहत के प्रयास कर रही है, इनका उपयोग करें।

---000---


गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

जैसलमेर दस साल बाद मरू महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़ मरू लोक संस्कृति के रंग बिखरे मरू महोत्सव के आगाज़ में

जैसलमेर दस साल बाद मरू महोत्सव का परमाणु नगरी  पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़ 

मरू लोक संस्कृति के रंग बिखरे मरू महोत्सव के आगाज़ में 








जैसलमेर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव् २०२० का आगाज़ गुरुवार प्रातः दस साल बाद एक बार फिर परमाणु नगरी पोकरण में केबिनेट मंत्री पोकरण विधायक शाले मोहम्मद की उपस्थिति में हुआ ,दस साल बाद पोकरण में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव में पोकरण वासियो का हुजूम उमड़ पड़ा ,गुरुवार प्रातः केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ  ,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर नगर पालिका अद्यक्षानंदीलाल गुचिया ,उप खंड अधिकारी अजय चारण सहित कई अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में  गाँधी चौक से शोभायात्रा के साथ   ,हुआ शोभायात्रा में केबिनेट मंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर मरू महोत्सव का विधिवत आगाज़ किया ,शोभायात्रा में सज्जे धज्जे ऊंठों ,घोड़ो पर पारम्परिक वेश भूषा में सज्जे युवको के साथ गैर नर्तकों की धमचक समां बांध रही थी तो कच्छी घोड़ी नृत्य करते लोक कलाकारों का दल सभी को आकर्षित कर रहा था ,लोक कलाकार शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ,पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ लोक स्वर लहरिया वातावरण को और रंगीन बना रही थी ,सेकड़ो लोगो कीउपस्थिति में बालिकाएं सर पर कलस रख सज्जा धज कर  साथ  मंगलगान गाते हुए चल रही थी ,पोकरण में मरू महोत्सव का आगाज़ पुरे उत्साह और उमंग के साथ हुआ ,शोभायात्रा मेला ग्राउंड जाकर समाप्त हुई ,जंहा मरू महोत्सव के दौरान विभिन प्रतियोगिताओ का आगाज़ हुआ ,मेहँदी ,मंडाना , आदि आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गयी