क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 7 जनवरी 2014

जो करे अपनो से प्यार, यातायात नियमों से रखे सरोकार: डाॅ.सेठिया

जो करे अपनो से प्यार, यातायात नियमों से रखे सरोकार: डाॅ.सेठिया

बाड़मेर। जीवन सबसे बहुमूल्य है, जो व्यक्ति जीवन का समान करता है वह ट्रैफिक नियमों के प्रति गंभीर होता है। अपने घर-परिवार से प्यार करने वाला व्यक्ति सदैव यातायात नियमों की पालना करता है। यह बात बाड़मेर के मूल निवासी और राजधानी दिल्ली के प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. विमल सेठिया ने सिंधी मुस्लिम छात्रावास में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ के तहत आयोजित कार्यक्रम को सबोंधित करते हुए कही।

डाॅ.सेठिया ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके हादसों के बचा जा सकता है, लेकिन आपात स्थिति में एम्बूलेंस का इंतजार करने के बजाय मौके पर खड़ा व्यक्ति प्राथमिक उपचार से घायल व्यक्ति की जान बचा जा सकता है। डाॅ.सेठिया ने 40 गांवों के ग्रामीण युवाओं को आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार से घायल व्यक्ति की जान बचाने के तरीकों की जानकारी भी दी।


इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने कहा कि सुरक्षा नियमों को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होना चाहिए। आज के इस दौर में वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और सड़कों सिकुड़ कर छोटी हो गई है। जिसके कारण हादसों का हमेशा अंदेशा बना रहता है। उनका कहना था कि हादसों को तभी रोका जा सकता है, जब हमें ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी हो और हम नियमों का पालना करते हो। विदेशों में वाहनों की संख्या अत्याधिक होने के बावजूद भी दुर्घटनाएं कम होती है। इससे साफ है कि ट्रैफिक नियमों की पूरी पालना की जाती है। हम ट्रैफिक नियमों की पालना कर अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे व्यक्ति की भी जिंदगी बचा सकते हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने ग्रामीण युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर वर्ष एक से सात जनवरी तक राष्ट्रीय सघ्क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों बारे शिक्षित व जागृत करके सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है।


स्थानीय उधमी मुकेश वडेरा ने कहा कि यातायात नियमों के बारे में लोगों को जितना ज्यादा शिक्षित व जागरूक किया जाएगा, उतनी ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की शिक्षा व जागृति आएगी, वहीं आमजन तक भी यह जागृति संदेश पहुंचेगा। सामाजिक कार्यकर्ता इमदाद ने कहा कि सुरक्षा में ही सुरक्षा है। इसलिए सभी लोगों को यातायात के नियमों का पूरी संजीदगी से पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, सीट बैल्ट अवश्य लगाएं व शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और दोपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग जरूर करे।


इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन कर, विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए।

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

जागरूक होकर योजनाओ का लाभ उठाये ।

जागरूक होकर योजनाओ का लाभ उठाये ।

बाडमेर 23 दिसम्बर ( )बाडमेर जिले के चोहटन ब्लाक के सीमावर्ती गांवे सुरते की ढाणी एंवम पाचरला में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय दवारा नेहरू युवा केन्द के सहयोग से राष्टीय एकता एंवम सम्प्रदायिक सदभाव एंवम खाधान्न सुरक्षा योजना पर प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर स्कूली छात्रो एंवम ग्रामीणो को सम्बोनिधत करते हुयेक्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि आप लोगो को सरकार की योजनाओ की पूरी जानकारी होनी चाहिये तभी योजनाओ का सम्पूर्ण लाभ उठा पायेगा ।
उन्होने बताया कि देश में खाध सुरक्षा बिल पास हो गया है जिसमें सरकार ने चावल तीन रूप्ये किलो गेहू दो रूप्ये किलो एंवम अन्य अनाज एक रूप्ये किलो का प्रावधान कर रखा इसका लाभ लेने के लिये जागरूक होकर उसका लाभ उठाये ।
इसी तरहेपाचरला स्कूलके प्रधानध्यापकनारायणलाल मीणा एंवम सुरते की ढाणी के अघ्यापक मगाराम ने बताया कि सीमावर्ती गांव के लोगो एंवम बच्चो की जिम्मेदारी दूसरी जगह से अधिक है । यहां केलोगो को हमेशा जागरूक रहने की आवश्यकता है ं। आप लोगो को कोर्इ भी सदिग्ध व्यकित अथवा वस्तु दिखे उसकी तुरंत जानकारी पुलिस अथवा जिम्मेदार व्यकित को प्रदान करें ।
पुनरीक्षण अभियान की जानकारी प्रदान की ।
भारत सरकार केक्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एंवम नेहरू युवा केन्द के सयुक्त तत्वाधान में जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी प्रदानकरते हुऐ । क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि अब जिन मतदाताओ की उम्र एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष की हो गयी है वोअपना मतदाता पहचान पत्र बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म छ:भरकर जन्मतिथि एंवम रहवास का प्रमाण-पत्र एंवम फोटो देकर मतदाता पहचान पत्र बनवा सकता हे । वही वही प्रपत्र आठ के माध्यम से दूसरे भाग में स्थानान्तरण के लिए एंवम प्रपत्र सात के माध्यम किसी मतदाता के नाम इत्यादि में संशोघन के अलावा किसी का नाम को हटाने के लिए उपयोग किया जा सकता है इसके लिए बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर समय पर कार्य करें ।

रविवार, 19 मई 2013

शिक्षित बेटी ही समर्थ बेटी – लक्ष्‍मी

शिक्षित बेटी ही समर्थ बेटी – लक्ष्‍मी

चौहटन। भारत-पाक सीमा पर बसे केलनोर गांव में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के द्वारा सर्वशिक्षा एवं राष्‍ट्रीय एकता व सांप्रदायिक सदभाव जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान केलनोर सरपंच श्रीमती लक्ष्‍मीदेवी ने शिक्षा का महत्‍व बताते हुए बेटे और बेटी को समान रूप से शिक्षित करने की बात कही। लक्ष्मी ने कहा कि शिक्षित बेटी ही समर्थ बेटी बन सकती है। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्‍द्र तनसुखानी, नरेगा में आईइसी मैनेजर मदन बारूपाल, श्‍योर कार्यकर्ता धीरज शर्मा, सीताराम, मोहम्‍मद येदी सहित कई लोग मौजुद रहे और शिक्षा एंव राष्‍ट्रीय एकता विषयक जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान भारी संख्‍या में महिलाएं उपस्थित रही। आईइसी मैनेजर मदन बारूपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने महात्‍मा गांधी रोजगार गांरटी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षित बनकर आप ना केवल अपने अधिकारों का उपयोग कर सकते है वरन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी शिक्षित होना जरूरी है। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज शर्मा ने कहा कि पढ़ी-लिखी बेटी दो घरों को सुधारती है। शर्मा ने कहा सर्वशिक्षा अभियान में शिक्षा संबधी मिलने वाली सुविधाओं की विस्‍तृत जानकारी प्रदान की।


इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा एक प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें विजेता आठ प्रतिभागियों को पारितोषित वि‍तरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतिभा‍गियों को शिक्षा एवं राष्‍ट्रीय एकता व सांप्रदायिक सदभाव की शपथ दिलायी गयी।