आदिनाथ भगवान जिनालय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आदिनाथ भगवान जिनालय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

बाड़मेर। आदिनाथ भगवान जिनालय में वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

बाड़मेर। आदिनाथ भगवान जिनालय में वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन



रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बें के आदिनाथ भगवान जिनालय का ध्वज दण्ङ एव कलशारोपण का शुभ मुहूर्त आज आचार्य श्री विजय रविशेखरसूरि म.सा. के मार्गदर्शन में वार्षिक ध्वजरोहण का भव्य समारोह श्री जैन संघ को सहज पुण्यवाणी से अचलगच्छीय तपस्वीरत्न 53वे वर्षीतप के आराधक आचार्य गुणोदय सागर सुरिश्वरी म.सा. के आज्ञानुवर्तनी शासन प्रभाविका पुण्योदयश्री म.सा. की शिष्या प्रवचन प्रभाविका तीर्थगुणाश्री म.सा.आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में हुआ भव्य आयोजन।  श्री जैन मित्र मंडल सचिव कपिल भूरट ने बताया कि भव्य आयोजन में वार्षिक ध्वजारोहण के लाभार्थी कंकुदेवी, शांतिलाल, केवलचंद, गौतमचंद, कामलेश कुमार, अमृतलाल भंसाली परिवार के केवलचंद भंसाली, किशोर कुमार भंसाली ने शासन प्रभाविका पुण्योदयश्री म.सा.व साध्विवन्द के मंत्रोस्सार पर विधिविधान से पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाकर क्षैत्र के खुशहाली की मंगलकामना की गई।


इस दौरान श्री जैन संघ अध्यक्ष पूर्व सरपंच छगनलाल भूरट, युवा नेता एवं समाजसेवी हुकम सिंह अजीत, सचिव मनोज भंसाली, खीमराज भंडारी, राजमल पालरेसा, जुगराज भंसाली, ताराचंद भंसाली, धनराज ढ़ेलडिया, विजयराज भंसाली, प्रकाश ढ़ेलडिया, मदनलाल भंसाली, जयन्ती लाल भूरट, हितेश भंसाली, कमलेश कुमार, जवाहर लाल भंसाली एवं समस्त महिला मंडल एवं जैन मित्र मंडल अजीत के पदाधिकारी उपस्थित रहे।