जैसलमेर, कोरोना वायरस त्रासदी में मारे गए लोगों के शोक में जैसलमेर के युवा ने कराया मुण्डन,
भगवान से की प्रार्थना - जल्द से जल्द खत्म करे कोरोना का कहर
जैसलमेर, 28 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया में मचे हड़कम्प और कई देशों में इसके कारण मौत के मुँह में समा गए हजारों लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जैसलमेर के एक युवा ने मुण्डन करा लिया और भगवान से प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द इस बीमारी से धरतीवासियों को मुक्ति प्रदान करे।
जैसलमेर शहर के पुराने बिजलीघर के पास, भील बस्ती तालरिया पाड़ा निवासी एवं मालण देवी के परम भक्त श्री मालाराम भील ने कोरोना वायरस से विश्व भर में हुई त्रासदी में दिवंगत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धान्जलि अर्पित करने के उद्देश्य से स्वेच्छा से मुण्डन कराया है।
मालाराम का कहना है कि बिना किसी गलती के दुनिया के लोगों की जिन्दगी तबाह हो गई और इससे वह अत्यन्त आहत हुआ है, इन हालातों ने उसके दिल को झकझोर दिया है।
मालाराम ने भगवान से प्रार्थना की है कि समूचे विश्व को कोरोना वायरस महामारी से शीघ्र निजात दिलाए। उल्लेखनीय है कि सीधे-सच्चे, सहज और सरल स्वभाव के धनी मालाराम मालण देवी के भक्त हैं और उन्हीं की कृपा से होने के कारण उनके माता-पिता ने मालाराम नाम रखा।
भगवान से की प्रार्थना - जल्द से जल्द खत्म करे कोरोना का कहर
जैसलमेर, 28 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया में मचे हड़कम्प और कई देशों में इसके कारण मौत के मुँह में समा गए हजारों लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जैसलमेर के एक युवा ने मुण्डन करा लिया और भगवान से प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द इस बीमारी से धरतीवासियों को मुक्ति प्रदान करे।
जैसलमेर शहर के पुराने बिजलीघर के पास, भील बस्ती तालरिया पाड़ा निवासी एवं मालण देवी के परम भक्त श्री मालाराम भील ने कोरोना वायरस से विश्व भर में हुई त्रासदी में दिवंगत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धान्जलि अर्पित करने के उद्देश्य से स्वेच्छा से मुण्डन कराया है।
मालाराम का कहना है कि बिना किसी गलती के दुनिया के लोगों की जिन्दगी तबाह हो गई और इससे वह अत्यन्त आहत हुआ है, इन हालातों ने उसके दिल को झकझोर दिया है।
मालाराम ने भगवान से प्रार्थना की है कि समूचे विश्व को कोरोना वायरस महामारी से शीघ्र निजात दिलाए। उल्लेखनीय है कि सीधे-सच्चे, सहज और सरल स्वभाव के धनी मालाराम मालण देवी के भक्त हैं और उन्हीं की कृपा से होने के कारण उनके माता-पिता ने मालाराम नाम रखा।