पौधारोपण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पौधारोपण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी

जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी


जैसलमेर, 21 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आगामी दिनों में वन महोत्सव के आयोजन तथा जिले भर में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किए जाने के लिए गांवों और शहरों में सामूहिक प्रयासों में जुटने के निर्देश दिए हैं और कहा कि पौधारोपण से लेकर पौधों के सुरक्षित पल्लवन और विकास तक की जिम्मेदारी को लक्ष्य रखकर काम करें और जैसलमेर जिले में हरियाली विस्तार के लिए इतिहास रचें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि गांवों, शहरों, सार्वजनिक स्थलों, उद्यानों, सड़क किनारे, कार्यालय परिसरों, स्कूलों आदि में स्थान विशेष की आबोहवा और अनुकूल किस्मों का भी ध्यान रखते हुए पौधारोपण किया जाए ताकि पौधों का विकास ढंग से हो सके। इसके लिए वन और उद्यानिकी आदि विभागों के विशेषज्ञों से राय लेकर पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मृदा परीक्षण और पानी की उपलब्धता का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां कर रखें ताकि निश्चित दिवस को पौधे लगाने का कार्य सुव्यवस्थित एवं आसानी से हो सके। संभवतः अगस्त के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन होना है। क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण को बढ़ाने वाले पौधे भी लगाए जाएं ताकि क्षेत्र एवं स्थलों की खूबसूरती एक नज़र में बेहतर दृष्टिगोचर हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बार वृक्षारोपण अभियान को पूरी ताकत से इस प्रकार उपलब्धिमूलक बनाएं कि दशकों तक इन पौधों को देखकर लोगों को अपना कार्यकाल याद रहे। उन्होंने नगर परिषद तथा नगर विकास न्यास के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपनी भूमियों पर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का बीड़ा उठाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों, पंचायत समितियों और नगर निकायों आदि से पौधों की प्रजातियों के अनुसार मांग प्राप्त हो गई है और उसी के अनुसार पौधे वन विभाग से उपलब्ध कराए जाएंगे। जैसलमेर जिले में वृक्षारोपण कार्य के सफल संचालन एवं संधारण के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर प्रभारी एवं सह प्रभारियों को लगाया है। आदेश के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जिले के प्रभारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे जबकि शहरी क्षेत्रों के अन्तर्गत जैसलमेर नगरीय क्षेत्र के लिए नगर परिषद आयुक्त तथा पोकरण नगरीय क्षेत्र के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सह प्रभारी होंगे। सभी सहप्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।





---------------------------------------------------------


शनिवार, 10 अगस्त 2019

जैसलमेर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर में हुआ पौधारोपण ,

जैसलमेर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर में हुआ पौधारोपण ,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ,जैसलमेर विधायक व जिला प्रमुख ने किया पौधारोपण,



       जैसलमेर 10 अगस्त। जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर के बॉर्डर होमगार्ड परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व वक्फ एवं जन अभियोग मंत्री साले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धन्देव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने नीम, सरेश एवम बड़ के पौधे लगाकर 150वीं जयंती की विधिवत् शुरुआत की। अतिथियों ने सर्वप्रथम गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

       इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खान, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, समाजसेवी राणजी चैधरी, चंद्रशेखर पुरोहित, संयोजक उम्मेद सिंह तंवर, सहसंयोजक रूप चंद सोनी, समाजसेवी जेनाराम सत्याग्रह, श्रीमती अरूणा देवड़ा, खट्ण खान, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तवर, राकेश विश्नोई, सहायक जनसंपर्क अधिकारी ईश्वरदान कविया, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता, प्लाटून कमांडर लख सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे एवं पौधारोपण कार्यक्रम के सहभागी बने।

       पौधारोपण समारोह के अवसर पर गांधीजी की  150वीं जयंती के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोनीत संयोजक एवम पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष  उम्मेद सिंह तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं बताया कि जैसलमेर में 15 से 17 सितंबर तक तीन दिवस की अवधि में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसी उपलक्ष में पौधारोपण कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की गई है

----000----

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अमर शहीद सागर मल गोपा विद्यालय में बाल कलाकार प्रस्तुत करंेगे सांस्कृति कार्यक्रम

     जैसलमेर, 10 अगस्त। जिले में स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2019 समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिला प्रषासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को सांय 7 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।

       इस सांस्कृति कार्यक्रम में विद्यालयांे के बाल कलाकारों द्वारा देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। पूर्व में 15 अगस्त को सांय सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था। इस बार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृति कार्यक्रम होगा।

----000----