एसीबीभ्रष्टाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एसीबीभ्रष्टाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 जून 2019

जोधपुर आईएएस से थानेदार ने बरामद किए चार लाख, एक लाख वापस देते हुए एसीबी ने पकड़ा

जोधपुर आईएएस से थानेदार ने बरामद किए चार लाख, एक लाख वापस देते हुए एसीबी ने पकड़ा

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शुक्रवार दोपहर रिश्वत के एक अनूठे मामले में एक थानाधिकारी को दबोच लिया। पकड़े गए एक आरोपी से बरामद चार लाख में से एक लाख रुपए वापस करते हुए एसीबी ने थानाधिकारी को पकड़ लिया। शहर में कुछ दिन पूर्व पकड़े गए एक फर्जी आईएएस अधिकारी के घर से बरामद चार लाख रुपए रातानाड़ा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने अपने पास रख लिए थे। फर्जी आईएएस अधिकारी के पैसे वापस मांगने पर थानाधिकारी दो लाख रुपए ही वापस करने पर सहमत हुआ। आज उसे एक लाख रुपए वापस करते हुए एसीबी ने पकड़ लिया।


जोधपुर शहर में कुछ दिन पूर्व कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाला एक फर्जी आईएएस अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ पकड़ा गया था। जांच के दौरान उसके पास से चार लाख रुपए भी रातनाडा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बरामद किए। चार लाख रुपए देख थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह का मन ललचा गया और उसने यह राशि अपने पास ही रख ली। फर्जी आईएएस अधिकारी मामले में पकड़े गए विक्रम सिंह राठौड़ ने अपने रुपए वापस मांगे तो भूपेन्द्र सिंह आनाकानी करने लगा। इस पर राठौड़ ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद राठौड़ ने फोन पर कई बार थानाधाकिरी से बात की। इसकी रिकॉडिंग एसीबी ने कर ली। कई दौर की बातचीत के पश्चात थानाधिकारी दो लाख रुपए ही वापस लौटाने पर सहमत हुआ। आज दोपहर उसने राठौड़ को रुपए वापस करने के लिए थाने में बुलाया और दो के बजाय एक लाख रुपए ही वापस किए। इस दौरान पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है।