जिल्ला कलेक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिल्ला कलेक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर मोदी एक्टिव मोड पर अनियमितताओं शिकायत पर व्यवस्थापक को निलंबित करने आदेश

 जैसलमेर  मोदी एक्टिव मोड पर अनियमितताओं  शिकायत पर  व्यवस्थापक को निलंबित करने आदेश


जैसलमेर जिल्ला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले की कमान सँभालने के बाद से ही खुद को एक्टिव मोड पर रख लगातार जिले के विभिन क्षेत्रो का दौरा कर जन समस्याओं के समाधान में जुटे हैं ,मोदी ने बुधवार को पोकरण क्षेत्र का दौरा किया ,आशीष मोदी लाठी ग्राम पंचायत पहुंचे और सीधे सहकारी समिति कार्यालय गए ,उक्त लाठी व्यवस्थापक की लगातार शिकायतें जिला कलेक्टर को मिल रही थी ,कलेक्टर ने सहकारी समिति के दस्तावेजों और कार्य व्यवस्थाओ को देखा जिसमे उन्हें अनियमितताएं नजर आई जिसके चलते उन्होंने लाठी व्यवस्थापक को निलंबित करने के निर्देश मुख्य प्रबंधक को दिए ,इसी तरह उन्होंने खेतोलाई का भी निरीक्षण किया ,सीधे पोकरण पहुंचे जंहा कोविद केयर सेंटर का निरीक्षण किया ,सेंटर में अव्यवस्थाएं देख कलेक्टर नाराज़ हुए उन्होंने दो दिन में कोविद सेंटर की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के निर्देश उप  अधिकारी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए ,मोदी ने पोकरण अस्पताल का भी निरीक्षण किया ,अस्पताल परिसर में भी व्यवस्थाओं से मोदी संतुष्ट नजर नहीं आये ,उन्होंने कहा की अस्पताल में साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये साथ आने वाले मरीज को कोई समस्या  विशेष ख्याल ,रखे आशीष मोदी ने बाद  पोकरण में उप खंड कार्यालय में सम्बंधित अधिकारीयों की बैठक लेकर पोकरण में कोरोना संक्रमण की स्थति सहित विकास कार्यों को लेकर चर्चा की ,उन्होंने अधिकारियो को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ब्वेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए ,साथ ही चेतावनी दी की काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिला कलक्टर ने खेतोलाई, गोमट, रामदेवरा आदि ग्राम पंचायतों में महानरेगा, प्रधानमंत्राी आवास, स्वच्छ भारत मिशन आदि के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने खेतोलाई में डूंगरेच्चा नाड़ी व बोदकी नाड़ी के कार्य को देखा। गोमट में प्रधानमंत्राी आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन में लाभान्वित ग्रामीणों रमजान/अब्दुल करीम तथा हफीजो/फूसे खां के वहां काम देखा। इस दौरान एडीओ मनोज कुमार एवं भीमाराम वानर, वीडीओ चैथाराम एवं विनोद भी उपस्थित थे।  रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा सरपंच समन्दरसिंह ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।

महिलाओं से किया संवाद

रामदेवरा पंचायत भवन में जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की बैठक हुई। इसमें जिला कलक्टर ने आर्थिक विकास के लिए स्वावलम्बन, प्रशिक्षण और नवीनतम हुनर सीखकर स्व रोजगार को अपनाने का आह्वान किया तथा कहा कि आत्मनिर्भर समुदाय बनाने के प्रयासों में जुटकर ही खुशहाली के स्वप्नों को साकार किया जा सकता है।



बैठक में जिला कलक्टर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद कायम करते हुए घर-परिवार, ग्राम्य रहन-सहन, आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों तथा ग्राम्य समस्याओं आदि के बारे में चर्चा की। कई प्रशिक्षित महिलाओं ने सिलाई केन्द्र, अगरबत्ती उद्योग आदि घरेलू उद्योगों के लिए दिलचस्पी दिखायी।



राजीविका के जिला परियोजना प्रबन्धक एसडी कुमावत ने राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इन महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन की दिशा में उपयुक्त प्रबन्ध की आवश्यकता है ताकि आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में महिलाएं तरक्की कर सकें।