मानवेन्द्र सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मानवेन्द्र सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 मार्च 2021

मानवेन्द्र सिंह निर्विरोध फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

 मानवेन्द्र सिंह निर्विरोध फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निर्वाचित




बाड़मेर राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह

जसोल जिला फुटबॉल  बारमेर के चार वर्षीय चुनावो में पुनः तीसरी बार

लगातार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए ,निर्वाचन अधिकारी हरीश भाटी ने बताया

की जिला फुटबॉल संघ बाड़मेर के चुनाव होटल अम्बर में संपन्न हुए ,एकल

आवेदन सभी पदों पर आने के बाद पर्यवेक्षक मांगीलाल सोलंकी ,जिला ओलम्पिक

संघ पर्यवेक्षक चून सिंह भाटी और जिला खेल अधिकारी भींयाराम की देखरेख

में संपन्न हुए इन चुनावो में जिला फुटबॉल संघ की कार्यकारिणी

निर्विरोद्ध चुनी गयी ,जिसमे कर्नल मानवेन्द्र सिंह अध्यक्ष ,फरस सिंह

सचिव और मल सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए,मानवेन्द्र सिंह के अध्यक्ष चुने

जाने पर फुटबॉल प्रेमियों में ख़ुशी की लहर फेल गयी ,

शुक्रवार, 22 मई 2020

मानवेन्द्र सिंह ने अशोक गहलोत से 2013 और 18 में भर्ती से वंचित संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने की पैरवी की

मानवेन्द्र सिंह ने अशोक गहलोत से 2013 और 18 में भर्ती से वंचित संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने की पैरवी की


जैसलमेर। पूर्व सांसद  पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वर्ष 2013 और 2018 की सेकंड ग्रेड ए एन एम भर्ती में वंचित रहे  संविदाकर्मी नर्सिंगकर्मियों को नियुक्ति देने की वकालत की। सिंह ने मुख्यमंत्री को 2013 और 2018 की भर्ती को लेकर पत्र लिखा कि वर्तमान में प्रक्रियाधीन नर्स ग्रेड सेकंड भर्ती 2013 में 3557 पदों पर भर्ती निकली गई थी लेकिन संविदा और बेरोजगार नर्सिंगकर्मियों के अनुपात में लगभग छह वर्ष बाद आई इस भर्ती में पदों की संख्या कम होने के कारण विगत कई वर्षों से अल्प वेतन मे कार्यरत संविदाकर्मी इनमें चयन से वंचित रह रहे है जो कि दिन रात सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना महामारी की रोकथाम में जुटे है। लेकिन नियमित नही होने के कारण इनमें निराश का भाव है। वर्तमान में नए स्वीकृत विभिन चिकित्सा संस्थानों और कोविड 19 के प्रकोप के मध्यनजर रखते हुए नर्सिंगकर्मियों की और अति आवश्यकता है। इसलिए 2018 कि 3500 पदों की बढ़ोतरी कर वंचित रहे संविदा नर्सिंगकर्मियों के रिक्त पदों को भरा जाए तथा कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं अधिक मजबूत हो सके तथा निरोगी राजस्थान का सपना पूरा हो सके। इसकी तरह मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को एक और पत्र लिख वर्ष 2013 में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15773 और ए एन एम के 12278 रिक्त पदों पर भर्ती निकली गई थी। जिसमे नर्स सेकंड ग्रेड 4514 और ए एन एम के 6719 रिक्त पदों पर नियुक्ति निहि दी गई थी। करोना महामारी को देखते हुए रिक्त पदों पर तत्काल भरा जाए।



सोमवार, 16 मार्च 2020

बाड़मेर, शेरगढ़ सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता सड़क सुरक्षा के लिए सरकार बनाएगी प्रभावी कार्ययोजना -मुख्यमंत्री

 बाड़मेर,  शेरगढ़ सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता
सड़क सुरक्षा के लिए सरकार बनाएगी प्रभावी कार्ययोजना -मुख्यमंत्री

बाड़मेर, 16 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर के बालोतरा में कहा कि राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली जनहानि को लेकर गंभीर है। प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से एक टीम तमिलनाडु भेजी गई। उसके अध्ययन के आधार पर सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने में आम लोगों की भूमिका एवं सहयोग भी महत्वपूर्ण है।
श्री गहलोत ने जोधपुर जिले में शेरगढ़ के पास शनिवार को हुए इस सड़क हादसे के दिवंगतों की बालोतरा में हुई श्रद्धाजंलि सभा में शामिल होने के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री नेे मृतकों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और सरकार दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को पूरा सहयोग करेगी।
राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, विधायक श्री मेवाराम जैन, श्री मदन प्रजापत, श्री पदमाराम मेघवाल, श्री अमीन खां, जिला प्रमुख बाड़मेर श्रीमती प्रियंका मेघवाल, पूर्व सांसद श्री मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम लोग श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए और दिवंगतों के परिजनों को सांत्वना दी।
----

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर मानवेन्द्र सिंह आगे आये ,पियूष गोयल को लिखी चिट्ठी

मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर मानवेन्द्र सिंह आगे आये ,पियूष गोयल को लिखी चिट्ठी 

बाड़मेर पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ने १५ मार्च के बाद बंद की जा रही मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर आगे आये उन्होंने रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर मालाणी एक्सप्रेस का संचालन बाड़मेर से यथावत रखने की मांग की हैं ,मानवेन्द्र सिंह ने लिखा हे की छबीस लाख की आबादी वाले बाड़मेर के लिए बाड़मेर जयपुर और बाड़मेर दिल्ली का रेल मार्ग ही आमजन के लिए उपलब्ध हैं ,बाड़मेर रेलमार्ग पर बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर के साथ साथ एयरफोर्स ,आर्मी ,बी एस एफ क्षेत्र भी आते हैं तथा बाड़मेर तेल गैस खोज एवं उत्पादन का देश का सबसे बड़ा क्षेत्र हे शीघ्र रिफायनरी स्थापित हो रही हैं जिसमे देश के विभिन क्षेत्रो के कार्य कर रहे हैं ,इनके लिए  एकमात्र साधन मालाणी एक्सप्रेस हैं ,साथ ही बाड़मेर से प्रतिदिन हज़ारो लोग ,सरकारी कर्मचारी इसी साधन का उपयोग करते हे बाड़मेर के सेकड़ो विद्यार्थी अन्य शहरो जयपुर दिल्ली में अध्ययनरत हे उनके लिए सुगम आवागमन का साधन मालाणी एक्सप्रेस हैं ,   समय सारिणी जनता के हिट में नहीं हैं जयपुर जाने वाले यात्री को रात्रि एक बजे जयपुर छोड़ेगी जो सुविधाजनक नहीं हैं उन्होंने पुरजोर मांग की हैं की मालाणी एक्सप्रेस का संचालन जनहित में यथावत रखा जाए साथ ही मंडोर एक्सप्रेस की समय सारिणी सुविधाजनक की जाए ,मानवेन्द्र सिंह मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने के लिए शीघ्र रेलमंत्री पियूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे ,

सोमवार, 16 सितंबर 2019

जैसलमेर कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो की तैयारोयों में जुट जाए मानवेन्द्र सिंह

जैसलमेर कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो की तैयारोयों में जुट जाए मानवेन्द्र सिंह 

जैसलमेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे ,जैसलमेर पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया,मानवेन्द्र सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताओ की समस्याओ को सुना और उनके समाधान के प्रति आश्वस्त किया ,उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा की लोकसभा चुनावो के नतीजे भूल कर सभी कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो में जुट जाए ,उन्होंने कहा की पंचायत राज चुनाव में जीत हमारा लकलषय हैं,सभी छतीस कौम से समन्वय रख तयारी करे ,उन्होंने कहा की राजपूत समाज भी सभी आपसी मतभेद भूलकर पंचायत राज चुनावो में जुट जाए ,उन्होंने कहा की जैसलमेर में समर्थको की समस्याओ का निश्चित समाधान होगा ,मानवेन्द्र सिंह से मिलने ग्रामीण अंचलो से काफी तादाद में ग्रामीण आये थे ,उन्होंने कहा की नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत राज चुनावो के लिए लकसजी निर्धारि कर ले ,आपसे समन्वय से जीत हासिल करे ,उन्होंने कहा की वो जल्द विस्तृत समय के लिए पुनः आएंगे बैठकर रणनीति तय करेंगे ,

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह ने गोवर्धन कल्ला के निधन पर परिजनों से संवेदना व्यक्त की*

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह ने गोवर्धन कल्ला के निधन पर परिजनों से संवेदना व्यक्त की*

*पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सोमवार सुबह पूर्व विधायक स्व गोवर्धन कल्ला के यहां पहुंचे।कल्ला के परिजनों से मिलकर उनके निधन पर दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की।।उन्होंने कहा कि कल्ला जी जेसलमेर के छतीस कौम के जन नेता थे।उन्होंने जेसलमेर के विकास के लिए अहम योगदान दिया जिसे भुलाया नही जा सकता।।उनके निधन से जो क्षति हुई है वह कभी पूरी नहीं हो सकती।उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।*

शनिवार, 14 सितंबर 2019

*मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे*

*मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे*


*पूर्व सांसद और राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे। सिंह कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता स्व गोवर्धन कल्ला के निधन पर उनके यहां संवेदन व्यक्त करने जाएंगे साथ ही अन्य कार्यक्रमो में भाग लेंगे।*

रविवार, 23 जून 2019

बाडमेर *मानवेन्द्र सिंह ने जसोल हादसे पर दुख जताया,राहत बचाव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में*

*मानवेन्द्र सिंह ने जसोल हादसे पर दुख जताया,राहत बचाव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में*

*बाडमेर वरिष्ठ नेता मानवेन्द्र सिंह ने जसोल की घटना पर दुख जताया है।उन्होंने बयान जारी कर बताया जसोल में हुआ हादसा बहुत दुखद है।।मानवेन्द्र सिंह  जसोल घटनास्थल पर बचाव व राहत कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में है साथ ही जिला प्रशासन को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।उन्होंने हादसे में घायलों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को कहा है।।मानवेन्द्र सिंह घटनाक्रम पर पूरी निगरानी बनाये हुए है।सरकार से सीधे संपर्क में है।।उन्होंने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओ के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।।उन्होंने घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से बातचीत की।।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह के स्वागत में जगह जगह उमड़े लोग

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह के स्वागत में जगह जगह उमड़े लोग

प्रत्यासी बनने के बाद पहली बार जेसलमेर पहुंचने ओर हनुमान सर्किल पर हनुमान ट्रेवल की और से पूर्व सभापति अशौक तँवर ,राजेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में मानवेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। कलाकार कॉलोनी की तरफ से मानवेन्द्र सिंह का सुखदेव सिंह भाटी,मनोहर सिंह महेचा,कमल सिंह भाटी,ओम सिंह चौहान,फुन्दा महाराज,चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व पार्षद मूल कंवर ,शैतान सिंह भाटी,अमित व्यास,दलवीर सिंह भाटी सहित कई लोगो ने ढोल थाली के साथ पुष्पाहार कर स्वागत किया।।वही डी आर डी कॉलोनी की तरफ से युवाओ ने जोरदार स्वागत किया।।

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक* *क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकल मिलने के बाद जोरदार स्वागत*

*बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक*

*क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकट मिलने के बाद जोरदार स्वागत*



*बाडमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस  प्रत्यासी की अधिकृत घोषणा के बाद कर्नल मानवेन्द्र सिंह का बालोतरा पचपदरा ,जसोल में उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।।मानवेन्द्र सिंह को बधाईयां देने वालो का तांता लगा रहा।।सुबह से विभिन क्षेत्रो से आये समर्थकों में फूलमालाओं से लाद दिया। इस दौरान लोगों ने मानवेंद्र सिंह के साथ ही जसवंत सिंह, स्वाभिमान और कांग्रेस की जमकर नारे लगाए।
।इसके बाद मानवेन्द्र सिंह ने धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ गृह क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल माता रानी भटियाणी जी मंदिर  में  पूजा अर्चना की।।तत्पश्चात मानवेन्द्र सिंह ने  कुल देवीं नागाणा राय माता मन्दिर में विधिवत पूजा की। इसके बाद उन्होंने अमृत प्याऊ कल्याणपुरा,चारलाई में धार्मिक सामाजिक कर्र्यक्रम में शिरकत की वही आशापूर्णा मन्दिर,राणी रूपादे के पालिये,राव मल्लीनाथ मन्दिर दुदवा, घारू मेघ मन्दिर,मायाजाल,ब्रह्मधाम आसोतरा,नाकोड़ा भैरव मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर धोक देकर जीत की कामना की।आसोतरा में गादीपति तुलछाराम जी महाराज से आशीर्वाद लिया ।


मानवेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर  कहा कि जिस तरीके की बातें की जा रही थी कि उनका टिकट जोधपुर से होगा या भाजपा में जाएंगे वह महज एक  तरीके की अफवाह थी क्योंकि मुझे बाड़मेर की जनता पर पूरा भरोसा था. जो फीडबैक पार्टी के पास गया था उसमें मेरा नाम सिंगल पैनल में था लिहाजा टिकट को लेकर कोई संशय नहीं था . इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर गांव हर ढाणी में इंसानों के साथ साथ पशुओं के लिए पानी पहुंचे यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।मानवेंद्र सिंह ने अपने टिकट घोषणा के बारे में कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के साथ ही अशोक गहलोत, सचिन पायलट और बाड़मेर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाक तरीके से रखी।मानवेन्द्र सिंह के साथ विधायक मदन प्रजापत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकार्रता थे।।

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

राहुल गांधी ने टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी है : मानवेन्द्र सिंह

राहुल गांधी ने टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी है : मानवेन्द्र सिंह


झालावाड़. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सुरक्षा के मुद्दे पर घेरने के प्रयास में कांग्रेस ने टास्क फोर्स का गठन किया. इसकी जिम्मेदारी सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले नायक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को दी गई है.

टास्क फोर्स की कमान डीएस हुड्डा को सौंपने को लेकर मानवेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का नेतृत्व करने के लिए डीएस हुड्डा सबसे उचित व्यक्ति हैं. कांग्रेस द्वारा टास्क फोर्स का गठन करना देश हित में है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि डीएस हुड्डा से वे व्यक्तिगत रूप से मिले हैं, वे बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं. राहुल गांधी ने टास्क फोर्स का गठन करके देश हित में काम किया है. साथ ही इसकी जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी गई है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस टास्क फोर्स का गठन करके सरकार के बराबर कोई संस्था स्थापित नहीं करना चाहती है. बल्कि इसका काम होगा की भारत के आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के विषयों को लेकर चिंतन. साथ ही टास्क फोर्स के सुझाव कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी अगर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतन करती है तो यह बहुत अच्छी बात है. कांग्रेस द्वारा टास्क फोर्स का गठन करना देश के हित में है और वे  इससे बेहद प्रसन्न हैं.


गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को सौंपी गई है. डीएस हुड्डा कांग्रेस की टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे. लेकिन उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेने से मना कर दिया.

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

थार चुनावी रणभेरी 2018 पचपदरा विधानसभा क्षेत्र चित्रा मानवेन्द्र सिंह हो सकती हे दमदार प्रत्यासी

थार चुनावी रणभेरी 2018 

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र  चित्रा मानवेन्द्र सिंह हो सकती हे दमदार प्रत्यासी ,

रिफायनरी का  फायदा दोनों दलों को नहीं भाजपा के पास उम्मीदवारों का टोटा

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की पचपदरा सीट पर सबकी निगाहें 2013 के चुनावो में भी लगी थी इस बार भी सबकी निगाहें लगी हे क्यूंकि गत चुनावो से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने रिफायनरी का शिलान्यास किया था तो इस बार चुनावो से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिफायनरी का शिलान्यास कर गए ,गत बार सोनिया गाँधी के द्वारा रिफायनरी का शिलान्यास के बावजूद कांग्रेस प्रत्यासी मदन प्रजापत चुनाव हार गए ,इस बार नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास के बावजूद वर्तमान विधायक अमराराम चौधरी बुरे दौर में हे ,

भाजपा के पास अमराराम के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं हे,पांच सालो में कोई नेता भाजपा तैयार ही नहीं कर पाई आज अमराराम का भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं हे ,अमराराम की कार्यशैली इस बार बेहद्द निराशाजनक रही ,राजस्व मंत्री जैसी धाकड़ पद पर रहते हुए अमराराम की गिनती बेचारे मंत्री के रूप में होती रही ,जमीन विवादों से लेकर छोटे स्तर के स्थानांतरण में उनका नासम आया ,लोगो के काम नहीं करवा पाए ,रिफायनरी जैसा बड़ा काम भी उनकी लोकप्रियता बरकरार नहीं रख सका ,आज अमराराम की स्थति सबसे बुरी हे ,भाजपा के सर्वे में जिले की सात सीटों में सबसे कमजोर पचपदरा को ाँकि गयी हैं ,इसके बावजूद अमराराम भाजपा की मजबूरी हैं ,हालाँकि अमराराम ने अपने पुत्र अरुण की दावेदारी देकर उसको टिकट देने की मांग राखी हे मगर अरुण राजनीती में हे न ही आमजन में लोकप्रिय ,अमराराम के पुत्र होने की पहचान ,पचपदरा में दूसरे उम्मीदवारों में भगवत सिंह जसोल,गणपत बांठिया हे ,जो ज्यादा दमदार नहीं हे ,भाजपा के पास नए चेहरों का टोटा  हैं ,किसको उतरे समस्या बनी हुई हैं

कांग्रेस  में २००८ में मदन प्रजापत जीते ,फिर 2013 में चुनाव हार गए ,मदन प्रजापत कांग्रेस की नैया पार करवाने वाले उम्मीदवार नहीं रहे ,कांग्रेस में ही उनका जोरदार विरोध हैं,मदन प्रजापत सर्व मान्य नहीं होने के साथ कई समाज उनके खिलाफ उत्तर आये हैं ,मदन प्रजापत पहले अशोक गहलोत के फिओर हरीश चौधरी के नजदीक माने जाते हैं ,मगर प्रजापत जनता की छवि बनाने में नाकाम रहे ,माली ,कुम्हार ,राजपूत ,रावणा राजपूत ,जैन ,मुसलमान और दलित मतदाताओं का दबदबा हे ,गत माह यहाँ मानवेन्द्र सिंह जसोल ने स्वाभिमान रैली कर पुरे प्रदेश को हिल्ला दिया ,जसोल के कांग्रेस ज्वाइन के बाद पचपदरा क्षेत्र में विशेष फॉक्स रखा गया,मानवेन्द्र सिंह को क्षेत्र के लोगो ने हाथो हाथ लिया ,उनकी लोकप्रियता का ग्राफ काफी ऊँचा हे साथ ही उनके साथ विभिन्न समाज सीधे तौर से जुड़े हे ,हालाँकि मानवेन्द्र सिंह सांसद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हे ऐसे में पार्टी किसको उम्मीदवार बनाएगी यह भविष्य के गर्भ में हे ,कांग्रेस के लिए यह सीट जसोल परिवार आसानी से निकाल सकता हे ,पचपदरा के साथ पड़ौसी विधानसभा सिवाना में इसका प्रभाव रहेगा ,पार्टी को दमदार उम्मीदवार के रूप में श्रीमती चित्रा मानवेन्द्र सिंह को मैदान में लाना चाहिए ,मदन प्रजापत या अन्य से कई गुना ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ उनका गत बीस वर्षो से मतदाताओं से सीधा जुड़ाव हे ,चित्रा सिंह का सससुराल जसोल इसी विधानसभा क्षेत्र में आता हे जिसका फायदा मिलना तय हैं ,

जसवंत सिंह का इस क्षेत्र में बड़ा आदर मान हैं ,मानवेन्द्र सिंह यहाँ काम कर चुके हे। लोगो के साथ सीधा जुड़ाव होने के साथ ही जातिगत समीकरण भी जसोल के पक्ष में हैं,मदन प्रजापत लगातार विवादों में रहने के कारन भी पिछड़े हैं,कांग्रेस में और कोई दमदार उम्मीदवार नहीं हैं

आंकड़े इस प्रकार हे

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख बाईस हजार नो सौ छियालीस मतदाता हे जिसमे एक लाख सत्रह हजार डॉ सौ छपन पुरुष मतदाता और एक लाख पांच हजार छह सौ नबे महिला मतदाता हैं ,जबकि यहाँ की कुल आबादी तीन लाख चौरानवे हजार हैं ,पचपदरा आने वाले समय में जिला मुख्यालय बनने की क्षमता रखता हैं ,औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पचपदरा रिफायनरी के साथ ही विकसित होने की सम्भावना हैं ,

बहरहाल पचपदरा पर सबकी निगाहें हे ,मुकाबला भाजपा कांग्रेस के बीच तय हैं ,बदलती परिस्थतियो में भाजपा कमज़ोर पड़ी हे ,सत्ता विरोधी लहर का यहाँ भी प्रभाव देखने को मिल रहा हैं ,कांग्रेस यहाँ दिग्गजों के साथ संकल्प रैली कर चुकी हे जिसमे लाखो लोगो की भीड़ ने बदलाव के संकेत दिए थे ,सूरज यात्रा में वसुंधराराजे की भी यहाँ सभा हुई मगर उसमे भीड़  नहीं जुट पाई ,तीसरी सभा मानवेन्द्र सिंह की स्वाभिमान रैली हुई जिसमे में भी लाखो लोगो ने शिरकत की थी ,

रविवार, 28 अक्तूबर 2018

बाड़मेर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह ने कहा- उनके परिवार से कोई नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव


बाड़मेर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह ने कहा- उनके परिवार से कोई नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव


बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने के बाद रविवार को पहली बार बाड़मेर आए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा.
   
बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने के बाद रविवार को पहली बार बाड़मेर आए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा. मानवेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जाने के साथ ही पार्टी से विचारधारा व संस्कार भी चले गए. वो संस्कार अब कभी वापस नहीं आएंगे.

मानवेन्द्र सिंह का गृह जिले बाड़मेर में कदम रखते ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया. सिंह का जगह-जगह कांग्रेस नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर भव्य स्वागत किया. बाड़मेर की सीमा पर स्थित डोली गांव पहुंचने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और जिला अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने नागाणा राय मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की.



कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी
मीडिया से बातचीत मे मानवेंद्र सिंह ने कि "मुझे लग रहा है कि वास्तव में अब अपने घर आया हूं". उन्होंने कहा कि वे लेट आए हैं, लेकिन अब सही जगह आए हैं. सिंह ने कहा कि जोधपुर संभाग ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश का माहौल है. लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह है. बीजेपी को जनता जबाव देगी. कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

बिग ब्रेकिंग *बाड़मेर जल्द राहुल गांधी सरहद पर गरजेंगे*

बिग ब्रेकिंग

*बाड़मेर जल्द राहुल गांधी  सरहद पर गरजेंगे*

*दिल्ली मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहन करने के बाद राहुल गांधी के बाड़मेर दौरे की तैयारियां शुरू हो गई।।मानवेन्द्र सिंह ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाड़मेर दौरे को लेकर तारीख तय की जा रही है।।दौरा तय होने के बाद सभा होगी जिसमें स्वाभिमान सेना कांग्रेस में शामिल होंगे।।

इधर सूत्रानुसार राहुल गांधी की सभा सरहदी गांव में रखी जायेगी।।शिव और चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बीच बड़ी पंचायत में सभा रखी जा सकती है हालांकि अभी स्थान और तारीख तय नही है।मगर अपुष्ट जानकारी अनुसार सरहद पर ही राहुल गरजेंगे।।

बड़ी खबर :- अब मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस के साथ ,राहुल गांधी ने कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर सदस्य्ता ग्रहण करवाई

बड़ी खबर :- अब मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस के साथ ,राहुल गांधी ने कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर सदस्य्ता ग्रहण करवाई


भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और कद्दावर नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ पहुंचे।। मानवेंद्र ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और 12.30 बजे वे दिल्ली स्थित कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली इससे पहले भाजपा से अलग होकर मानवेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका दिया। मानवेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मारवाड़ के अब तक के राजनीतिक समीकरण भी गड़बड़ा गए।। मानवेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ प्रभारी सचिव विवेक बंसल ने दी जानकारी अशोक गहलोत, सचिन पायलट,अविनाश पांडे, भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, विवेक बंसल रहे मौजूद।।

बाड़मेर और जैसलमेर की जनता में जसोल परिवार काफी प्रभाव रखता है. इन इलाकों के राजपूत तो जसोल परिवार के साथ हैं ही साथ में सिंधी और मुस्लिम भी जसोल परिवार के करीबी माने जाते हैं। बाड़मेर जिले की शिव और चोहटन विधानसभा में सिंधी, मुस्लिम और राजपूत जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। जैसलमेर और पोकरण में भी राजपूत, सिंधी और मुस्लिम जीत में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं।


भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और कद्दावर नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ पहुंचे।। मानवेंद्र ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और 12.30 बजे वे दिल्ली स्थित कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली इससे पहले भाजपा से अलग होकर मानवेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका दिया। मानवेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मारवाड़ के अब तक के राजनीतिक समीकरण भी गड़बड़ा गए।।*मानवेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ प्रभारी सचिव विवेक बंसल ने दी जानकारी अशोक गहलोत, सचिन पायलट,अविनाश पांडे,भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, विवेक बंसल रहे मौजूद।।

बाड़मेर और जैसलमेर की जनता में जसोल परिवार काफी प्रभाव रखता है. इन इलाकों के राजपूत तो जसोल परिवार के साथ हैं ही साथ में सिंधी और मुस्लिम भी जसोल परिवार के करीबी माने जाते हैं। बाड़मेर जिले की शिव और चोहटन विधानसभा में सिंधी, मुस्लिम और राजपूत जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। जैसलमेर और पोकरण में भी राजपूत, सिंधी और मुस्लिम जीत में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं।

आज मारवाड़ में कांग्रेस को कई सालों बाद राजपूत लीडरशिप मिलेगी* *मानवेन्द्र सिंह के जॉइन करते बदल जाएंगे समीकरण*

*
आज मारवाड़ में कांग्रेस को कई सालों बाद राजपूत लीडरशिप मिलेगी*

*मानवेन्द्र सिंह के जॉइन करते बदल जाएंगे समीकरण*

बाड़मेर मारवाड़ की राजनीति में आज दिग्गज नेता मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस जॉइन करते मारवाड़ के राजनैतिक समीकरण न केवल बदलेंगे बल्कि अरसे बाद मारवाड़ को कांग्रेस में राजपूत लीडरशिप मिलेगी।।अब तक जो राजनीतिक समीकरणों के कयास लगाए जा रहे थे वो भी ध्वस्त होंगे ।मानवेन्द्र सिंह के आने से कांग्रेस में राजपूत ,ओबीसी ,मुस्लिम को एक नया नेता और नेतृत्व मिल जाएगा।।अब तक मारवाड़ में कांग्रेस का नेतृत्व जाट नेताओं के पास ही था।।जोधपुर के खेत सिंह राठौड़,नरेंद्र सिंह भाटी के बाद कांग्रेस में राजपूत लीडरशिप की आई रिक्तता मानवेन्द्र सिंह के आने से भर जाएगी।।मानवेन्द्र सिंह का कांग्रेस प्रवेश उनकी छवि के अनुरूप है।।कांग्रेस आलाकमान के न्योते के बाद उनके निवास पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे तो उनकेवसम्मान में कांग्रेस के दिग्गज नेता साथ रहेंगे।साथ जसवंत सिंह परिवार भी उपस्थित रहेगा।।मानवेन्द्र सिंह के प्रवेश से मारवाड़ के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों में उम्मीद की नई किरण जगी है।।सूत्रों ने बताया कि मारवाड़ की टिकट अब मानवेन्द्र सिंह के सलाह मशवरे के बाद तय होगी।।

सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

जाट खिसक जाएगा....जाट खिसक जाएगा....2014 में कहां था जाट...राहुल ने जब हरीश चौधरी से पूछा...मानवेन्द्र की कांग्रेस एंट्री

जाट खिसक जाएगा....जाट खिसक जाएगा....2014 में कहां था जाट...राहुल ने जब हरीश चौधरी से पूछा...मानवेन्द्र की कांग्रेस एंट्री



भाजपा से नाराज होकर पार्टी छोड़ने का एलान कर चुके मानवेंद्र सिंह की कांग्रेस में जाने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन, अभी तक इस मामले में मानवेंद्र ने अपने स्तर पर कुछ कहा नहीं है....

मानवेंद्र सिंह।


नई दिल्ली . भाजपा से लंबे समय की नाराजगी के बाद पार्टी को छोड़ने का एलान कर चुके राजस्थान के बाड़मेर से शिव विधायक मानवेंद्र सिंह की कांग्रेस में एंट्री को हरी झण्डी मिल चुकी है. चर्चा है कि वे नवरात्र में अष्टमी (17 अक्टूबर को) कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. मानवेंद्र की कांग्रेस में एंट्री पर मुहर लगने से पहले जाट समाज के खिसकने को लेकर बने डर के माहौल के बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों के आगे सब निरुत्तर हो गए.


दरअसल, पूर्व विदेशमंत्री जसवंत सिंह को पिछली लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने से नाराज मानवेंद्र ने पचपदरा में स्वाभिमान रैली करते हुए समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ने के एलान किया था. उनके इस एलान के तुरंत बाद मौके पर लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के बाद साफ हो गया कि उनकी अगली राजनीतिक जमीन कांग्रेस में होगी. मानवेंद्र की इस रैली से पहले दिल्ली में हुई कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद ये चर्चा पुख्ता होती चली गई. लेकिन, इसी बीच कांग्रेस में मानवेंद्र विरोधी नेताओं ने अपनी आपत्ती कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत के जरिए पार्टी हाईकमान के सामने रख दी. बताया जा रहा है कि मानवेंद्र की एंट्री को लेकर सबसे बड़ी आपत्ती कांग्रेस सचिव हरीश चौधरी ने जताई थी.

मानवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय राजनीति में तो चित्रा सिंह सूबे की सियासत संभालेगी,चुनाव लड़ने की संभावना

मानवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय राजनीति में तो चित्रा सिंह सूबे की सियासत संभालेगी,चुनाव लड़ने की संभावना


राजस्थान में चुनावी जंग अब टिकट वितरण तक पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही मैराथन बैठकों के जरिए दावेदारों के नाम पर रायशुमारी कर रही हैं. इस बीच बीजेपी का साथ छोड़ चुके मानवेंद्र सिंहद्वारा कांग्रेस का हाथ थामने की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में पहुंचती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि मानवेंद्र 17 अक्टूबर को लाव-लश्कर के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ये बात अलग है कि वो खुद प्रदेश की जगह राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाएंगे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पू्र्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंहके बेटे मानवेंद्र सिंह फिलहाल शिव विधानसभा सीट से विधायक हैं. राजपूत समाज से आने वाले मानवेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने से पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है. इस इलाके में राजपूत परंपरागत रूप से बीजेपी के वोटर रहे हैं, ऐसे में राजपूत वोटर बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़ सकते हैं.
पत्नी चित्रा सिंह लड़ सकती हैं चुनावबाड़मेर में मानवेंद्र सिंह के परिवार का प्रभुत्व रहा है. वो खुद बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं. 1999 में मानवेंद्र ने पहली बार लोकसभा चुनाव इसी सीट से लड़ा था, हालांकि वो जीत नहीं पाए थे. इसके बाद 2004 में शाइनिंग इंडिया का नारा फेल होने के बावजूद मानवेंद्र सिंह बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए.

2013 के विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह ने बाड़मेर की शिव सीट से बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमाई और वो जीत गए. लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव में जब उनके पिता जसवंत सिंह को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो उनकी दूरी बीजेपी से बढ़ गई. अब जबकि मानवेंद्र सिंह कांग्रेस में जाना तय माना जा रहा है, ऐसे में चर्चा ये है कि पत्नी चित्रा सिंह बाड़मेर की पचपदरा सीट से चुनाव लड़ेगी।।

एक्टिव हुईं चित्रा सिंह

बाड़मेर के पचपदरा में 22 सितंबर को बुलाई 'स्वाभिमान रैली' मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी को बड़ी भूल बताते हुए सब कुछ स्पष्ट कर दिया था. लेकिन इस रैली से पहले ही मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सिंह सार्वजनिक तौर पर एक्टिव नजर आने लगी थीं.

स्वाभिमान रैली से पहले बाड़मेर में युवा आक्रोश रैली के दौरान चित्रा सिंह ने घूंघट के पीछे से कहा था कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंको, जो स्वाभिमान की रक्षा नहीं करती है. उन्होंने वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा पर तंज किया था. इसके अलावा भी चित्रा सिंह कई मोर्चों पर खुलकर अपने विचार रख रही हैं.

मानवेंद्र के पिता रहे केंद्रीय मंत्री

मानवेंद्र सिंह के पिता जसवंत सिंह बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं. जसवंत सिंह सबसे ज्यादा सांसद रहने वाले नेताओं में शुमार किए जाते हैं. वो चार बार लोकसभा सांसद रहे हैं, जबकि पांच बार राज्यसभा सांसद के बतौर उन्होंने सेवाएं दी हैं. लेकिन 2014 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके पीछे वसुंधरा राजे को वजह माना गया.

हालांकि, जसवंत सिंह और सीएम वसुंधरा राजे के बीच पहले काफी अच्छे संबंध थे, लेकिन पिछले सात-आठ साल में दोनों के बीच दूरी पैदा हो गई. इसी का नतीजा था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बाड़मेर से जसंवत सिंह को टिकट देने के बजाय कर्नल सोनाराम चौधरी को मैदान में उतारा.

बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद जसवंत सिंह निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़े थे. मोदी लहर के बावजूद जसवंत सिंह 4 लाख से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे थे, हालांकि वह जीत नहीं पाए थे. मानवेंद्र ने इस चुनाव में अपने पिता के खिलाफ और बीजेपी प्रत्याशी सोनाराम चौधरी के पक्ष में प्रचार करने से मना कर दिया था. जिसका नतीजा उन्हें पार्टी से साइड लाइन करने के रूप में झेलना पड़ा.

अब यह चर्चा है कि मानवेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि बाड़मेर से अगले साल लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब तक मानवेंद्र सिंह के ग्रुप को पांच सीटों के आवंटन के दावे किए जा रहे हैं. इनमें उनकी पत्नी चित्रा के शिव सीट से लड़ने की उम्मीद है. जबकि राष्ट्रीय राजनीति की पिता कि विरासत को मानवेंद्र सिंह आगे बढ़ाएंगे.



कांग्रेस में दमदार एंट्री के साथ 17 अक्टूबर को आ रहे मानवेन्द्र सिंह,जॉइनिंग के बाद राहुल गांधी के साथ लंच होगा* *राहुल गांधी की और से आया न्योता मानवेन्द्र सिंह को*

कांग्रेस में दमदार एंट्री के साथ 17 अक्टूबर को  आ रहे मानवेन्द्र सिंह,जॉइनिंग के बाद राहुल गांधी के साथ लंच  होगा*

*राहुल गांधी की और से आया न्योता मानवेन्द्र सिंह को*

*भाजपा को बाय बाय कहने वाले कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल अपने कद और प्रतिष्ठा के अनुरूप कांग्रेस में दमदार प्रवेश १७ अक्टूबर को कर रहे है।।पूर्व में उन्हें 13 अक्टूबर को जॉइनिंग के लिए अविनाश पांडे द्वारा कहा गया था मगर धार्मिक मान्यता के अनुसार उस दिन शुभ नही होने के कारण इसे आगे बढ़ाया गया।।15 से 16 अक्टूबर को राहुल गांधी बाहर होने के कारण इसे अब सत्रह अक्टूबर किया गया।।मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश से कांग्रेस खासकर राहुल गांधी काफी उत्साहित बताये जा रहे। सूत्रानुसार राहुल गांधी सत्रह को दिल्ली आएंगे।इसी दिन मानवेन्द्र सिंह बिधिवत कांग्रेस में प्रवेश करेंगे।बकायदा राहुल गाँधी ने मानवेन्द्र सिंह को न्योता भेजा हैं ,।इस मौके को खास बनाने के लिए राहुल गांधी ने मानवेन्द्र सिंह को अपने साथ लंच पर भी आमंत्रित किया है।यह पहला अवसर है जब किसी को कॉन्ग्रेस में प्रवेश पर अध्यक्ष द्वारा लंच दिया जा रहा हो। मानवेन्द्र सिंह और काँग्रेज़ में दिग्गजों की आपस मे सभी मुद्दों पे बातचीत पूर्ण हो गई।।मानवेन्द्र सिंह को संगठन की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।विधानसभा चुनावों में मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस का बड़ा चेहरा होंगे।।राजपूत बाहुल्य क्षेत्रो की जिम्मेदारी खास तौर से उन्हें सौंपी जा सकती है।।कांग्रेस में मानवेन्द्र सिंह के आने से राष्ट्रीय लीडरशिप उत्साह में है।।मानवेन्द्र सिंह को उनके मन मुताबिख टिकट बितरण में भागीदारी दी है। सूत्रों की माने तो मानवेन्द्र सिंह के प्रवेश के बाद राजस्थान से कई बड़े नाम कांग्रेस से जुड़ेंगे।।जिनकी सूची कांग्रेस को उपलब्ध हो चुकी है।।मानवेन्द्र सिंह के समर्थकों को राहुल गांधी की जोधपुर सभा के दौरान  जॉइन कराया जाएगा।यह जानकारी मानवेन्द्र सिंह के पारिवारिक सूत्रों ने दी।।

मैं भविष्य नहीं देखता मानवेन्द्र सिंह राजस्‍थान चुनाव कांग्रेस में शामिल होंगे जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह , लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

मैं भविष्य नहीं देखता मानवेन्द्र सिंह 
राजस्‍थान चुनाव कांग्रेस में शामिल होंगे जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह , लोकसभा चुनाव लड़ेंगे  


जसवंत सिंह 1980 में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। लेकिन करीब चार दशक बाद उनके परिवार ने भाजपा से रिश्ते समाप्त कर दिए।



अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने आखिरकार अपनी राजनीतिक दिशा तय कर तय कर ली है। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। करीब 22 दिन पहले भाजपा छोड़ने वाले मानवेंद्र सिंह शिव विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2013 में विधायक चुने गए थे। वे लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। हिंदुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उन्होंने सभी संभावनाओं और चर्चाओं को विराम देते हुए यह साफ कर दिया कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरूआत करेंगे। इस सवाल पर ‘क्या उनकी पत्नी चित्रा सिंह और मां शीतल कंवर भी कांग्रेस में शामिल होंगी?’ मानवेंद्र सिंह ने कहा, “पेड़-पौधे सब।” लेकिन जसवंत सिंह के शामिल होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “नहीं। पेड़-पौधे सब कहने का अर्थ एक उदाहरण है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके भाई भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। उनके परिवार के सभी लोग पार्टी का समर्थन करेंगे।



मानवेंद्र सिंह ने 22 सितंबर को राजपूतों के सम्मान में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ के दौरान भाजपा से अलग होने की घोषणा की थी। उनके द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा पर एआईसीसी के राजस्थान के महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा, “सिर्फ मानवेंद्र सिंह ही नहीं, बल्कि कई सारे वरिष्ठ नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं और वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन पार्टी सोच-विचार कर इस पर फैसला लेगी।


मानवेंद्र सिंह ने यह साफ नहीं किया है कि वे कांग्रेस पार्टी में कब शामिल होंगे। लेकिन अपुष्ट जानकारी के अनुसार, वे 17 अक्टूबर को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। मानवेंद्र सिंह की इच्छा अब विधानसभा से लोकसभा में जाने की है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल के जवाब में मानवेंद्र सिंह कहते हैं, “इच्छा है।” वहीं, चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनाव में मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारेंगे। हालांकि, इस बात को सिरे से खारिज करते हुए मानवेंद्र कहते हैं, “इस बात पर किसी तरह की चर्चा ही नहीं हुई है।” यह पूछे जाने पर ‘यदि पार्टी टिकट देगी तो उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी?’ के जवाब में वे कहते हैं, “मैंने भविष्य नहीं देखा है।”


बता दें कि जसवंत सिंह 1980 में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। लेकिन करीब चार दशक बाद उनके परिवार ने भाजपा से रिश्ते समाप्त कर दिए। लेकिन यह रिश्ता यूं ही अचानक समाप्त नहीं हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिले के बाद से से जसवंत सिंह का परिवार नाराज था। कई मौकों पर यह नाराजगी खुलकर दिखी थी।