हिस्ट्रीशीटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिस्ट्रीशीटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

जोधपुर 2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जोधपुर  2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जयपुर 13 सितंबर। जोधपुर जिले की थाना लोहावट पुलिस ने 2 लाख 66 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ बडोडा गांव जैसलमेर सदर निवासी मुलजिम विक्रम सिंह पुत्र गायड सिंह राजपूत (23) को गिरफ्तार कर नकली नोट परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुलजिम विक्रम सिंह पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।
     पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री राहुल बारहट ने बताया कि उनके द्वारा सभी थानाधिकारियों को इनामी अपराधी, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थ व जाली मुद्रा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे रखे है।
      श्री बारहट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा के सुपरविजन व वृताधिकारी श्री पारस सोनी के दिशा निर्देशों में तथा थानाधिकारी श्री दिलीप खदाव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर से खास सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में सवार व्यक्ति भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर बालोतरा से फलोदी की तरफ आ रहा है।
       उन्होंने बताया कि सूचना पर सुनियोजित तरीके से हथियारबंद पुलिस टीम द्वारा कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर अभियुक्त विक्रम के कब्जे से ₹266000 की भारतीय मुद्रा के नकली नोट बरामद किए गए एवं नकली नोट परिवहन वाहन स्कॉर्पियो को जप्त कर प्रकरण पुलिस थाना बिलाड़ा में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।
     प्रारंभिक पूछताछ में विक्रम सिंह ने नकली नोटों की अधिकतर सप्लाई रेंज जोधपुर व अन्य जिलों में मादक पदार्थ तस्करों को करना बताया।  मुलजिम पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध रेंज जोधपुर व अन्य जिलों के विभिन्न थानों में लूट डकैती जाली मुद्रा एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज है।

रविवार, 26 जून 2016

big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे पुलिस तैनात

big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे  पुलिस तैनात


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गेंग के बीच हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गयी , खबर फैलते  शहर में असमाजिक तत्वों ने कच्ची बस्तियों और स्थानी ढाबों और होटलों पर मारपीट कर बवाल मकझना शुरू कर दिया ,

जानकारी के अनुसार मोकळा गांव में हिस्ट्रीशीटर चुतर सिंह सोढ़ा तरह मामलो में वंचित था ,कल देर रात उसने रामगढ़ थाना में नियुक्त सिपाही का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस और उसकी मुठभेड़ हो गयी ,आत्मरक्षा में चलाई पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गयी ,हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया ,जैसलमेर में बलवे की आसंका के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस के दल तैनात कर दिए ,शहर और ग्रामीण अंचलो में स्थति तनावपूर्ण बनी हैं ,कल देर रात घटना के बाद कच्ची बस्ती गफूर भट्टा और मरुधर होटल पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया ,जिससे कई लोग चोटिल हो गए ,वाहनों के आग लगने की ख़बरें भी आ रही हैं ,सूत्रानुसार पुलिस को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़ी तादाद में तैनात कर दिया ,आसरी मठ पर पुलिस तैनात कर दी गयी हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता जैसलमेर पहुँच गया हैं 

शनिवार, 15 मार्च 2014

बाड़मेर जिले में 315 हिस्ट्रीशीटर ,पुलिसवाले हुलिया नहीं जानते, हाल क्या बताएंगे?



बाड़मेर। पुलिस के पास जिन व्यक्तियों का हुलिया ही नहीं है, वह हर सप्ताह उनकी निगरानी कर रही है। इतना ही नहीं उनकी गतिविधियों पर पूरी नजर में रखी जा रही है। सुनने व समझने में यह भले ही अजीब लगे, लेकिन हिस्ट्रीशीटर्स के मामले में बाड़मेर पुलिस का रवैया कुछ ऎसा ही है।
हुलिया नहीं जानते, हाल क्या बताएंगे?
बाड़मेर जिले में 315 हिस्ट्रीशीटर है, जिनमें से 28 हिस्ट्रीशीटर के फोटो पुलिस के पास नहीं है। जिन हिस्ट्रीशीटर के फोटो नहीं है, पुलिस की वेबसाइट में हिस्ट्रीशीटर के फोटो के स्थान पर स्पष्ट रूप से नॉट अवलेबल लिखा हुआ है। बिना फोटो वाले हिस्ट्रीशीटर ज्यादा पुराने हो, ऎसा नहीं है। बाईस वर्ष से लेकर बहत्तर वर्ष की उम्र तक हिस्ट्रशीटर के मामले में यही हाल है। हिस्ट्रीशीटर्स की गतिविधियों पर निगरानी रखने के मामले में कितनी गंभीर है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है। नियमानुसार हिस्ट्रीशीटर का तीन एंगल (सीधा, दांए, बांए) से फोटो पुलिस के पास उपलब्ध होना चाहिए ताकि हुलिया बदलने की स्थिति में भी उसकी पहचान की जा सके और उस पर निगरानी रखी जा सके।

बिना फोटो वाले हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के पास जिन अठाईस हिस्ट्रीशीटर के फोटो नहीं है, उनके नाम मनोहरलाल निवासी डोली (थाना कल्याणपुर), पपूसिंह निवासी बालोतरा (थाना बालोतरा), किशनाराम निवासी बायतु चिमनजी, लूम्बाराम निवासी सेवनियाला, मोटाराम निवासी कोसरिया, उमाराम निवासी कोलू (थाना बायतु), बाबूराम निवासी बोला, भोमाराम निवासी आदर्श बस्ती नांद, धनाराम निवासी केरावा, जगदीश निवासी विशाला, जार मोहम्मद निवासी तिरसिंगड़ी, खीमदान निवासी सुरा, खेताराम निवासी आटी, खेताराम निवासी विशाला, मालाराम निवासी जालीपा आगोर, मालाराम निवासी आदर्श बस्ती नांद, नखतसिंह निवासी मारूड़ी, सलीम निवासी विशाला, उम्मेद अली निवासी धनोड़ा (थाना बाड़मेर ग्रामीण), गोपालसिंह निवासी खारा राठौड़ान (थाना रामसर), ओमप्रकाश निवासी रेलवे कुआं संख्या तीन बाड़मेर, पवनकुमार निवासी कल्याणपुरा बाड़मेर (थाना कोतवाली), जीवराजसिंह निवासी भिंयाड़ (थाना शिव), छुगसिंह निवासी दूधवा, राजूसिंह निवासी चौहटन (थाना चौहटन), भागीरथराम निवासी नेड़ी नाडी (थाना धोरीमन्ना), रेखाराम निवासी नोखड़ा (थाना रागेश्वरी), श्रवणकुमार निवासी बारासण (थाना गुड़ामालानी) है।

निगरानी पर असर नहीं

हिस्ट्रीशीटर के फोटो उपलब्ध नहीं होने का निगरानी पर कोई असर नहीं पड़ता है। उनकी गतिविधियों पर पुलिस नजर रहती है। बीट कांस्टेबल यह दायित्व निभाते हैं। फिर भी जिन हिस्ट्रीशीटर के फोटो उपलब्ध नहीं है, उनके फोटो लेकर वेबसाइट व संबंधित फाइलों को अपडेट किया जाएगा।
-रघुनाथ गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

जिले में सर्किल व थानावार हिस्ट्रीशीटर का ब्यौरा
बाड़मेर : हिस्ट्रीशीटर (124)
थाना बायतु 11
थाना बाड़मेर ग्रामीण 13
थाना गिड़ा 17
थाना गिराब 12
थाना कोतवाली 25
थाना नागाणा 14
थाना सदर 15
थाना शिव 17
बालोतरा : हिस्ट्रीशीटर (79)
थाना बालोतरा 28
थाना कल्याणपुर 14
थाना मण्डली 2
थाना पचपदरा 6
थाना समदड़ी 12
थाना सिवाना 17
चौहटन : हिस्ट्रीशीटर (57)
थाना बिंजराड़ 12
थाना चौहटन 24
थाना गडरारोड 13
थाना रामसर 8
गुड़ामालानी : हिस्ट्रीशीटर (55)
थाना बाखासर 9
थाना धोरीमन्ना 16
थाना गुड़ामालानी 10
थाना सेड़वा 11
थाना सिणधरी 9
जिले में कुल हिस्ट्रीशीटर 315