जैसलमेर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर पुलिस ने दो तस्करो से 87 किलो डोडा ,पिस्टल ,कारतूस किये बरामद ,दो गिरगतार

जैसलमेर पुलिस ने दो तस्करो से 87 किलो डोडा ,पिस्टल ,कारतूस किये बरामद ,दो गिरगतार 

नशे के शोदागरो के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

05 तस्कर गिरफ्तार, 87 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं 01 अवैध पिस्टल व 07 जिंदा कारतुस बरामद एवं प्रयुक्त 02 वाहन जब्त

जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में नशीले पदार्थाें  एवं अवैध हथियारों के के खिलाफ चलाए गये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.08.2020 को पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी आेमप्रकाश चौधरी मय टीम द्वारा 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 01 अवैध पिस्टल मय 07 जिन्दा राउण्ड बरामद किये जाकर 05 तस्करों को गिफ्तार कर प्रयुक्त वाहन बोलेरो आरजे 43 जीए 3548 एवं बिना नम्बरी स्विफट कार जब्त की गई।


कार्यवाही पुलिस    जैसलमेर   पुलिस थाना लाठी हल्का क्षैत्र में थानाधिकारी लाठी आेमप्रकाश चौधरी, मय जाब्ता कानि भागीरथ , बुद्घाराम, सुरेश कुमार, पुखराज  को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक स्विफट कार में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है जिसकी एक बोलोरो कैम्पर गाड़ी द्वारा एस्कोर्ट की जा रही है खेतोलाई रैन्ज एरिये से होते हुए जैसलमेर जाने की फिराक मे है। मुखबिर ईतला विश्वसनिय होने पर रैन्ज एरिया खेतोलाई पहुच नाकाबन्दी की गई ईतलानुसार रैन्ज एरिया से दो गाडी आती हुई दिखाई दी जिन्होने खुली रेन्ज में गाड़ीयों को भगाकर पुलिस नाकाबन्दी तोड हाईवे तरफ गाडीयां भगा ली तो पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा कर दोनों गाड़ीयों के जैसलमेर के तरफ जाने पर कट्रोल रुम जैसलमेर से क्युस्टी करवाकर नाकाबन्दी करवाई गई एवं पुलिस थाना लाठी के आगे एनएच 11 पर जीवणाराम कानि 820, श्यामलाल कानि 657 को हिदायत देकर मजबूत नाकाबन्दी करवाई गई तो उक्त दोनों वाहनों के चालकों द्वारा लाठी थाना के आगे मजबूत नाकाबन्दी होने से गाड़ीयों को वापस घुमाने की कोशिश की जिस पर थानाधिकारी लाठी मय जाब्ता द्वारा वाहनों को चारों तरफ से घेर लिया जिस पर स्विफ्ट चाकल सुरेन्द्र द्वारा हवा में पिस्टल लहराई गई परन्तु पुलिस जाब्ता द्वारा सक्रियता एवं बहादुरी के साथ चारों तरफ से घेर कर उक्त दोनों वाहनों एवं मुल्जिमानों को दस्तयाब किया। बिना नम्बरी स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई तो पांच कट्टों में कुल 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक अवैध पिस्टल मय 07 जिन्दा राउण्ड बरामद कर एस्कोर्ट कर रही बोलेरो कैम्पर आरजे 43 जीए 3548 एवं प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्विफ्ट को जब्त कर मुल्जिम सुरेन्द्र पुत्र सहीराम जाति विश्नोई निवासी पिलवा पुलिस थाना लोहावट, अनिल पुत्र आेमप्रकाश जाति विश्नोई निवासी अनोपनगर राणेरी पुलिस थाना बाप, रामस्वरुप पुत्र माणकराम जाति विश्नोई निवासी धोलासर पुलिस थाना जाम्बा, दिनेश पुत्र हनुमानाराम जाति विश्नोई निवासी राणेरी पुलिस थाना बाप, मनफूल पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई निवासी राणेरी पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना लाठी में एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के हवाले किया गया।





मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कोरोना वारियर्स जैसलमेर पुलिस रियल हीरो,जैसलमेर वासियो के दिलो में बस गई पुलिस* आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिंद्धु ने

कोरोना वारियर्स जैसलमेर पुलिस रियल हीरो,जैसलमेर वासियो के दिलो में बस गई पुलिस*

आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिंद्धु ने

चंदन सिंह  भाटी
डॉ किरण कंग सिंद्धु


जैसलमेर  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब से जंग का ऐलान लॉक
डाउन के माध्यम से स्वर्ण नगरी में हुआ है पहले दिन से कोरोना वारियर्स
के रूप में स्वर्ण नगरी वासियो के दिल जीत पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग
सिद्धू के कुशल नेतृत्व में जेसलमेर पुलिस एक नम्बत पायदान पर बनी हुई
है।।आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिद्धू ने।।


जनता कर्फ्यू के साथ शुरू हुई जेसलमेर पुलिस की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक
की बेहतरीन टीम ने लॉक डाउन और पोकरण में कर्फ्यू के दौरान बखूबी
निभाई।यही वजह है कि जेसलमेर वासी आज जैसलमेर पुलिस को एक वास्विक नायक
के रूप में सलाम कर रहे है।।जैसलमेर पुलिस के कर्तव्य के प्रति निष्ठा
,लग्न और जज़्बे को जेसलमेर के युवा ,वरिष्ठ ,महिलाएं सोसल मीडिया पर न
केवल सराह रहे बल्कि जेसलमेर पुलिस को आदर्श पुलिस के रूप में आभार प्रकट
कर रहे है।यही वजह से जेसलमेर पुलिस को द रियल हीरो का तमगा भी जनता ने
दे दिया।।

जेसलमेर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग अपनी पुलिस टीम के साथ अपने परिवार
और छोटे बच्चों की परवाह किये बगैर कानून व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने
में जुटी रहती है।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युवा तुर्क राकेश बैरवा,पुलिस
उप अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह,सिटी कोतवाल किशन सिंह चारण, पोकरण उप
अधीक्षक मोटाराम चौधरी सहित जेसलमेर पुलिस के समर्पित महिला और पुरुष
पुलिसकर्मियों ने जिस निष्ठा के साथ अपना फर्ज कोरोना जंग में निभाया वह
सालों तक याद रखा जाएगा ।जजेसलमेर की जनता ने भी जेसलमेर पुलिस का सम्मान
रखते हुए हर कदम पर पूर्ण सहयोग दिया।।जजेसलमेर में गत 22 दिनों में एक
भी दिन ऐसा नही आया जब पुलिस को लोगो के साथ सख्ती और आक्रामक होना पड़ा
हो।।लॉक डाउन सफल होने में यदि सबसे बड़ा योगदान किसी का है तो वह जेसलमेर
की प्रतिभाशाली टीम है जिन्होंने अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी
निभाई।।पुलिस ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी निरंतर निभा
रहे।।असहाय ,जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट अपने हाथों से उपलब्ध करवा रहे
तो सेनेटाइजर और मास्क भी इन्होंने अपने खर्चे से उपलब्ध कराए।।कोरोना
वायरस को लेकर जो जिम्मेदारी पुलिस ने  निभाई वह इतिहास बनेगी।।पुलिस
अधिक्षक खुद जिला कलेक्टर के साथ मध्य रात्रि को दूर दराज के गांवो में
व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़ती है तो पोकरण में कोरोना संक्रमित केस
आने के बावजूद बिना किसी ख़ौफ़ के पोकरण को जिस तरह पुलिस का चक्रव्यूह रच
लॉक किया वह काबिल ए तारीफ है।।पुलिसकर्मी 14 से 16 घंटे अपना कर्तव्य
पालन कर रहे हे तो अधिकारियो ने अपने आपको चौबीस घंटे उपलब्ध रखा हैं
,साइबर सेल  कार्मिको का ज़ज़्बा भी कम नहीं हे ड्रोन के माध्यम से चौबीस
घंटे पुरे शहरी क्षेत्र निगाह रखे हैं

ग्रामीण क्षत्रो चाहे मोहनगढ़ हो या नाचना या रामगढ़ या फतेहगढ़ सभी जगह
जेसलमेर पुलिस मुस्तैदी से अपना राष्ट्र धर्म और फर्ज निभाते नजर
आएंगे।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा मध्य रात्रि को ही अपने
जवानों की टोह लेने पैदल निकल पड़ते है बिना किसी लवाजमे के।।तो पुलिस उप
अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह लोगो को अच्छे से समझाईस कर रहे है वही सिटी
कोतवाल किशन सिंह चारण शहर की व्यवस्थाओं का जिम्मा बखूबी निभाये हुए
है।।दिन रात की गश्त के बावजूद जेसलमेर पुलिस के किसी भी वॉरियर के चेहरे
पे शिकन नही।।संकट की इस घड़ी में जेसलमेर पुलिस अपने कर्तव्य परायणता
,निष्ठा ,लगन और अपनेपन के चलते लोगो के दिलो दिमाग पे छा गए।।पुलिस की
सबसे बड़ी सफलता और इनाम यही है कि लोग जेसलमेर पुलिस का सम्मान दिल से
करते है उनका मान रखते है।।जिसके चलते आपसी सौहार्द बना हुआ है।।

कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन सफल बनाने के साथ साथ आमजन के संकट
की इस घड़ी में जैसलमेर पुलिस एक परिवार की तरह जज्बे और निष्ठां के साथ
खड़ी हैं,आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो यह हमारा प्रथम दायित्व हे
जिसे टीम पूरी निष्ठां के साथ निभा रही हैं,आमजन का पुलिस को पूरा सहयोग
और सम्मान मिल रहा हे जो हमे और जिम्मेदार बनता हैं ,डॉ किरण कंग सिद्धू
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकली भारतीय मुद्रा(नोट) के साथ एक व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकली भारतीय मुद्रा(नोट) के साथ एक व्यक्ति गिरफतार

   जैसलमेर    जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे मामलो मे त्वरित कार्यवाही के चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनि मोहम्मद हनीफ खान,  कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम व ओमप्रकाष की टीम बनाकर तकनीकी सहायता व मुखबीरानो से लगातार सम्पर्क बनाया जाकर मुखबिर खास से दिनांक 13.12.2020 को इतला मिली कि बस स्टेण्ड पोकरण पर एक व्यक्ति नकली भारती मुद्रा (नोट) लेकर घुम रहा है।

कार्यवाही पुलिस
इतला विश्वसनीय होने से उनि मोहम्मद हनीफ मय जाब्ता कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम ओमप्रकाश जरिये प्राईवेट वाहन थाने से रवाना होकर एसबीआई बैक पोकरण पहुच बैंक कर्मचारी भरतसिह को वास्ते नकली मुद्रा पहचान करने हेतू साथ लेकर माफिक इतला मुखबिर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को दौराने तलाष रेल्वे स्टेशन रोड पोकरण की तरफ से संदिग्ध को आते देखकर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त संदिग्ध को रोककर उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम शैतानसिह पुत्र मागूसिह जाति राजपुरोहित उम्र 36 साल निवासी सोढो की ढाणी वाया सांफा फांटा भोमजी पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर होना बताया जिसकी तलाषी ली गई 100 के 20 व 500 का एक नोट मिले सभी नोटों को रोशनी से घोर कर देखा तो सभी नोटों के वाटर मार्क चिन्ह पर गांधी जी का फोटो नही दिख रहा था । सभी नोटों के अंक चमकीन नही है तथा सभी नोटों पर सुरक्षा धागा पर आरबीआई तथा भारत नही छिपा था जिन नोटों को बैक कर्मी ने सभी नोटों को देखकर सभी नोट को नकली होना बताया उक्त सभी नकली नोटों को अपने पास रखने का शैतानसिह को कारण पूछा तो उसने बताया की मदनसिह राजपुरोहित निवासी पुसड पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर ने मुझे आज दिये है तथा असली के रूप में नकली नोट उक्त चलाने को कहा था। जिस पर नकली नोट बरामद किये जाकर मुल्जिम शैतानसिह पुत्र मागूसिह जाति राजपुरोहित उम्र 36 साल निवासी सोढो की ढाणी वाया सांफा फांटा भोमजी पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम से पुछताछ जारी है।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जैसलमेर पुलिस थाना झिझनियाली हल्का में यौन उत्पीड़न का आरोपी तुरंत गिरफतार

 जैसलमेर पुलिस थाना झिझनियाली हल्का में यौन उत्पीड़न का आरोपी तुरंत गिरफतार

पुलिस अधीक्षक महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त

अपराधियों को बख्सा नहीं जायेगा, जल्द से जल्द कार्यवाही कर त्वरित सजा दिलाई जायेगी
       
   

 जैसलमेर रविवार  को  एक प्रार्थी ने पुलिस थाना झिझनियाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी के साथ सिहड़ार गांव के नरेन्द्रसिंह पुत्र बख्तावरसिंह रावणा राजपूत ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया हैं। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डाॅ0 किरन कंग सिधू द्वारा महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ जैसलमेर मुकेष चावड़ा आरपीएस को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।
टीम का गठन
  निर्देेषों की पालना में महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ जैसलमेर मुकेष चावड़ा आरपीएस के सुपरविजन में रीडर माधोसिंह हैड कानि, विमला महिला कानि0 व नरेन्द्रसिंह कानि0, चालक शेरसिंह व पुलिस थाना झिझनियाली से प्रभारी थाना बांकसिंह सउनि, कानि0 राजेष कुमार, हमीरसिंह, प्रेमसिंह चालक की टीम गठित की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी तुरंत गिरफ्तार
          प्रकरण मंे अनुसंधान अधिकारी मुकेष चावड़ा मय टीम द्वारा मौका पर पहुंच, पीड़िता से अनुसंधान कर मौका निरीक्षण कर आरोपी नरेन्द्रसिंह पुत्र बख्तावरसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी सिहड़ार पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर को तत्काल गिरफतार किया गया, प्रकरण मंे अग्रीम अनुसंधान जारी हैं।
   

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

जैसलमेर पुलिस के जवान लूणसिंह द्वारा शहीद राजेन्‍द्रसिंह की स्‍म़ति में रचित की रचनाराजेंद्र रूपक को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहा गया

जैसलमेर पुलिस के जवान द्वारा अपनी रचना से शहीद राजेन्‍द्रसिंह की शहादत को सलाम 

जैसलमेर पुलिस के जवान लूणसिंह द्वारा शहीद राजेन्‍द्रसिंह की स्‍म़ति में रचित  की रचनाराजेंद्र रूपक  को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहा गया 



  28 सितंबर 2019 को मोहनगढ़ निवासी राजेंद्रसिंह आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू में शहीद हो गये द्य उनके जीवनवृत्त पर कवि.साहित्यकार महेंद्र सिंह छायण ने श्राजेंद्र रूपकश् पुस्तक संपादित की द्य जिसमें पुलिस विभाग में पदस्‍थापित कानि लूणसिंह महाबार द्वारा शहीद राजेन्‍द्रसिंह की शहादत को सलाम करते हुए श्राजेंद्र रूपकश्  में अपनी क़ति शहीद ए राजेन्‍द्र के रूप में लिखा जिसको  आज दिनांक 21य10य2019 को कानिय लूणसिंह महाबार द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू द्वारा को राजेंद्र रूपक की प्रति भेंट की द्य पुस्तक का अवलोकन करके जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अभिभूत हुए तथा इस महत्कार्य की प्रशंसा की तथा पुस्तक के संपादक महेंद्र सिंह छायण को बधाई  प्रेषित की द्य



श्राजेंद्र रूपकश्  में कांस्टेबल लूणसिंह महाबार की लेखनी को पढकर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई सराहना

  उक्‍त पुस्तक में जैसलमेर पुलिस में तैनात कानि लूणसिंह महाबार द्वारा श्शहीद.ए.राजेंद्रश् शीर्षक से कविता प्रकाशित हुई हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्‍त कविता को पढ़कर लूणसिंह महाबार को बधाई देते हुएए उनकी लेखन के क्षेत्र में अत्यंत सराहना की तथा उनके उज्‍जवल भविष्‍य की भी कामना की तथा भविष्‍य में भी इसी प्रकार अपनी लेखनी को जारी रखने की बात कहीा

गौरतलब हैं यह कृति शहीद की शहादत के सात दिन बाद प्रकाशित होकरए पूरे प्रदेशभर में चर्चा व प्रशंसा का कारण बनी हैं द्य इससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी श्राजेंद्र रूपकश् की सराहना कर चुके हैं द्य

ज्ञात रहे कि लूणसिंह महाबार जिला पुलिस में कानि के पद पर 2015 से पदस्‍थापित है जिनको कविता लिखने एवं प्राक़तिक फोटोग्राफी करते है तथा सामाजिक कार्यो में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते हैा इनके द्वारा रचित अनेको कविताऐंए आलेख विभिन्‍न पत्र, पत्रिकाओं में तथा आकाशवाणी में कई बार प्रशारित हुई हैा यह सभी कार्य वह अपने पुलिस के अति व्‍यस्‍थ डयूटी समय में से निकालकर करते हैा







कानि. लूणसिंह महाबार द्वारा रचित कविता





शहीद.ए.राजेन्द्र



मेरी शहादत तो एक रलह हैए

कुछ सोए हुए नोजवानों को निन्द्रासन से अभी जगाना है।



कि मातृभूमि पर को संकट के बादल छाएए

तुम कर देना न्यौछावर स्वयं कोए

जहाँ से जग में नाम शहीदों का गूंजेगा।



एक लौ बन चला मैंए

मुझे खुद बूझकर अबए

नव शोलों को भड़काना है!



खुद होकरए

गुलाम मौत काए

हिन्द को अब आजाद बनाना है।



लगी बाजी प्राणों की हैंए

दुश्मन छाती पर तिरंगा जो लहराना है।



भयभीत हो जायेए

देख जिसे शत्रुए

वो अंजाम.ए.तूफान अब लाना है।



रगों में बह रहा रक्त हैं आज मेराए

इस रक्त के आवेग को तुम्हे बढ़ाना है।



शत्रु अनजान है हिंदुस्तानी लहू की गर्मी सेए

उसे रजपूती रक्त लहू का उबाल तुम्हे दिखाना है।



रक्त मांगे मातृभूमिए

रक्त से अपने अबए

शत्रु को नहलाना है।



श्जीवित रहना ही केवल जीवन नहीश्ए

निडर व निर्भीक होकर जीयोए

यह सब को अब सिखलाना है।



अब जब समय ने माँगी हैए

स्वतंत्रता संग्राम के हवन.कुंड में

आहुति मेरे प्राणों कीए

अब मुझे न पीछे कदम हटाना था।

जब इस फूलों बिछी राह को चुना तबए

उसी दिन विजय या वीरगति का निष्चय मैं के चुका था।



मेरे कन्धो पर जो थाए

भर सरजमीं काए

इस भर को मुझे ही तो उठाना था।



स्वतंत्र भारत के स्वपनए

दन होने से तुमको बचाना है।



मैं हूँ एक ढलता हुआ सूरजए

मेरी मौत के पश्चात ए

एक नई सुबह को आना है।



मेरे महबूब;वतन के लिएद्ध

मेरी मौत पर अश्क मत बहानाए

तुम्हे तो अभी मुस्कराना है।

तुझे इस मातृभूमि के वाशिन्दों के भरोसे छोड़ चलाए

अब तेरा परिवार बड़ा विशाल है।



माँ तुम स्वर्गलोक से ये मत सोचनाए

कि लाल क्यों सो गयाए

मैं सोकर भी सबको जगा चला हूँए

तुम सिर्फ ये देखनाए

की मुझे राष्ट्र के लिए शहादत देते देखए

कितने नोजवानों का शीत रक्त उबलेगा।



मेरी शहादत के बाद भीए

मेरे जिस्म से बहा लहू का हर एक कतराए

इंकलाब जिंदाबाद बोलेगाण्ण्ण्

वंदेमातरम बोलेगाण्ण्ण्



’लूणसिंह महाबार’



’’’ ’’

बुधवार, 10 जुलाई 2019

*जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाला गिरफ्तार*

जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा नाबालिग  के साथ बलात्कार करने वाला गिरफ्तार

*पुलिस थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्रकार दर्ज*

*बलात्कारी द्वारा बलात्कार के बाद गर्भपात के लिए नाबालिक को दी गोलियाँ*

*बालिकाओं एवं महिलाओ के खिलाफ होने वाले अत्याचार एवं अपराधों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक का सख्त रुख*

*जिले में बालिकाओं एवं महिलाओ के खिलाफ होने वाले  अपराधों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही के निर्देश*

*घटनाक्रम*
 पुलिस थाना हल्का क्षेत्र में निवासरत नाबालिक बालिका द्वारा अपने परिवार के साथ दिनांक 20-06-2019 को उपस्थिति पुलिस थाना नोख होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की मैं मुरब्बे पर रहती हूँ।  आज से लगभग 04 माह पहले मैं मुरब्बे पर अकेली थी। जिस दौरान दिनेश डारा पुत्र मोहन डारा निवासी गज्जेवाला मेरी ढाणी आया और मेरे साथ जबरदस्ती खौटा काम किया तथा जाते वक्त दिनेश डारा मुझे धमकी देकर गया की इसका किसको बताना नही है मैंने डर से माता पिता को नही बताया आज से डेढ महिने पहले दिनेश डारा ने मुझे 05 गोलिया लाकर दी थी जिससे मेरे कुछ नही हुआ।उसके बाद आज से 04 दिन मेरे पेट दर्द होने पर नर्स को चेक करवाया तो पता चला कि में पेट से हु।  जिस पर माता पिता बीकानेर पीबीएम अस्पताल लाये जाहा पर मेरा एबोसन हो गया दिनेश डारा ने मेरे साथ खोटा काम किया वगेरा तथा पेट से होने पर ओब्रेशन के लिए गोलिया दी। जिस पर पुलिस थाना नोख में पोक्सो एक्ट एवं बलात्कार का प्रकरणरिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।

*टीम का गठन*
मामने की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना नोख हनुमानाराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

*पुलिस कार्यवाही*
निर्देशो की पालना में टीम द्वारा पुलिस थाना नोख के हल्का क्षेत्र व जिले के अन्य थाना क्षेत्र, बीकानेर एवं जोधपुर में तलाश की गई। दौराने तलाशी अपराधी दिनेश डारा पुत्र मोहन राम डारा उम्र 27 साल निवासी खेरूवाला पीएस नोख को कल दिनांक 09-07-2019 को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की तो उसके द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार करना तथा गर्भपात करवाने हेतु गोलिया देना स्वीकार करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना नोख द्वारा बलात्कारी दिनेश को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

*टीम*
01 हनुमानाराम उनि थानाधिकारी नोख
02 अर्जुन राम हैड कानि न 635
03 मनोहर लाल हैड कानि न 66
04 ओमप्रकाश कानि न 483

शनिवार, 15 जून 2019

जैसलमेर पुलिस ने नाचना में दस किलोग्राम सोना पकड़ा,

जैसलमेर पुलिस ने नाचना में दस किलोग्राम सोना पकड़ा,


जेसलमेर नाचना पुलिस ने आज शाम को नाचना से करीब 7 किलोमीटर दूर नाचना फाटे पर गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी हुई उसकी ड्राइवर सीट के नीचे एक फैमिली जिसमें 10 सोने की सलीम अली जिसका वजन 10 किलो 68 ग्राम बताया गया है एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार दीपाराम जाट उर्फ दीपक कुमार निवासी खारापा जिला जोधपुर को किया गिरफ्तार नाचना पुलिस ने 102 में मुकदमा किया दर्ज।

सोमवार, 27 जनवरी 2014

जैसलमेर पुलिस डायरी। ।आज के अपराध समाचार


आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 03 लपके गिरफतार

शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ''आपरेषन वेलकल'' के तहत दिनांक 25.01.2014 एवं कल दिनांक 26.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 03 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.01.2014 को लालेखा पुत्र रोजेखा निवासी जोरानाडो शिव, बाडमेर हाल होटल पैलेश हार्इट ढिब्बा पाडा जैसलमेर को निरज बस स्टेण्ड के पास से एवं दिनांक 26.01.2014 को र्इशाकखा पुत्र बचायेखा निवासी हडडा हाल होटल मोनिका कलाकार कालोनी जैसलमेर एवं मेहराबखा पुत्र सदीकखा निवासी मोडड़ी हाल होटल पोल हवेली जैसलमेर को एयरफोर्स चौराहे के पास पर्यटकों को परेशान करते हुए अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।


गत 10 साल से फरार स्थार्इ वारंटी गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार एक्शन प्लान के तहत जिले के स्थार्इ वारंटियोंभगौडोपीओएस को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में 10 साल पूर्व वर्ष 2004 को दर्ज वाहन दूर्घटना मुकदमें में वांछित स्थार्इ वारंटी सुमारखा पुत्र हबीबखा मुसलमान निवासी कुंजलरी को आज दिनांक 27.01.2014 को रविन्द्र बोथरा उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नवलसिंह, श्रवण कुमार, कानि. हाथीसिंह, शोभसिंह, विजयसिंह, गुमानसिंह पंकज कुमार एवं भूपेन्द्रसिंह द्वारा शहर जैसलमेर ढिब्बा पाडा से गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।


सुखा दिवस के दिन दिनांक 26 जनवरी को शराब बेचते 01 गिरफतार

कल दिनांक 26.01.14 को सुखा दिवस के दिन जरिये मुखबीर शैतान सिंह सउनि पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को सूचना मिली कि गफुर भटठा जैसलमेर मे एक व्यकित शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली से शैतान सिंह सउनि, मय हैड कानि. प्रेमशंकर, कानि. अचला राम, दिनेश कुमार एवं जालम सिंह जरिये सरकारी वाहन के गफुर भटठा जैसलमेर पहुंच मुलजिम सुमेर सिंह पुत्र बुद्व सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल नि0 तेजमालता थाना झिंझनीयाली हाल गफुर भटठा जैसलमेर के कब्जा से 17 बोतल बीयर, 77 पव्वे अग्रेजी शराब, 63 पव्वे सादा शराब व 6000रू0 नगद बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा मेे भेजा गया।

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

जैसलमेर दुर्दान्त अपराधी गोरधनसिंह एवं हालसिंह गैंग के साथ गिरफ्तार

दुर्दान्त अपराधी गोरधनसिंह एवं हालसिंह गैंग के साथ गिरफ्तार 




जैसलमेर पुलिस एवं जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त तत्वाधान में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा की सूचना पर जोधपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जार्ज जोसफ एवं डीसीपी श्री अजयपाल लाम्बा के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना राजीवनगर श्री सत्यप्रकाश थानाधिकारी चौ.हा.बोर्ड श्री अमित सिहाग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 25.12.2013 को कुख्यात तार एवं दुर्दान्त अपराधी गोरधनसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली, हालसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली मय अपने 05 साथियों वीरसिंह, मदनसिंह, चुतरसिंह, बाबूसिंह, सुमेरसिंह एवं तीन वाहनों बोलेरो केम्पर सफेद रंग की आरजे-04 जीए-9510, गेट-वे हल्के हरे रंग की 4ग्4 आरजे-15 सीए-3069 व बोलरो केम्पर सफेद रंग की बिना नम्बरी जिसमें विधुत विण्ड मिलों से काटकर चुराया गया तार 25 किवंटल सहित गिरफ्तार किया गया।


ज्ञातव्य रहे कि गोरधनसिंह पिछले लम्बे समय से फरार चल रहा था तथा उसके विरूद्ध जैसलमेर एवं बाड़मेर के विभिन्न थानों में 34 मुकदमें दर्ज है जिसमें चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास तथा राजकार्य में बाधा एवं पुलिस पर फायरिंग व गाड़ी चढाना, जान से मारने के प्रयास तक शामिल है। वर्तमान में यह 11 प्रकरणों में वांछित है तथा इस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा 5000-रूपये का र्इनाम घोषित किया गया है। इसके करीबी साथी व रिश्तेदार हालसिंह भी इसी तरह 08 मुकदमों में वांछित है एवं इस पर भी पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा 5000-रूपये का र्इनाम घोषित है। अन्य गिरफ्तार व्यकितयों में वीरसिंह, मदनसिंह, चुतरसिंह, बाबूसिंह, सुमेरसिंह के खिलाफ जिला जैसलमेर, बाड़मेर के थानों में मुकदमें दर्ज है। गोरधनसिंह जिले मेें तार चोरों के सबसे बड़े गैंग का सरगना है तथा पूर्व में इसकी गैंग के कर्इ लोग गिरफ्तार हो चुके है। इसकी गिरफ्तारी से सैंकड़ो तार चोरी एवं अन्य वारदातों के खुलने की सम्भावना है तथा इनसे चोरी का माल खरीदने वाले कर्इ लोगों की गिरफ्तारी एवं गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का मार्ग प्रशस्त होगा।
गोरधनसिंह व हालसिंह पूर्व मे पाकिस्तान से सोने चांदी व हैरोर्इन जैसे मादक पदार्थो की तस्करी बोर्डर क्रोसिंग व हत्या का प्रयास जैसे संगीन वारदातो मे लिप्त रहे है। 10 किलो हैरोर्इन के प्रकरण मे दोनो को न्यायालय द्वारा 10 वर्ष का कारावास व एक-एक लाख रूपये का जुर्माना सुनाया गया। जेल से छूटने के बाद इन लोगो ने जैसलमेर,बाडमेर व समिपस्थ जिलो मे पवन चकिकयां से विधुत उत्पादन मे काम आने वाली केबल वायर की चोरी को एक महत्वपूर्ण व्यवसाय बना लिया, गिरफ्तार व्यकितयो मे बाबुसिंह को गत माह केबल चोरी प्रकरणो मे जमानत मिली है और इनका एक साथी श्रवणराम अभी भी जेल मे है।

रविवार, 24 मार्च 2013

जैसलमेर पुलिस आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' के तहत किला पर साझा श्रमदान



जैसलमेर पुलिस   आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' के तहत किला पर साझा श्रमदान


जैसलमेर शहर जैसलमेर को सुन्दर बनाने के लिए शहरवासियों एवं होटल मालिको तथा अन्य लोगो द्वारा चलाये जा रहे ''आर्इ लव जैसलमेर'' अभियान के तहत सोनार दूर्ग पर किये जाने वाले श्रमदान में 
 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार पुलिस लार्इन जैसलमेर से रमेश खिडिया उनि एवं पीराराम उनि के नेतृत्व में हैड कानि0 निशिचल केवलिया मय 21 कानिस्टेबलो द्वारा लक्ष्मीनाथजी के मंदिर के पास श्रमदान कर शहर जैसलमेर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाने हेतु अपनी भागीदारी दी। ऐसे कहे तो आज दो अभियानो में एक रूपता दिखार्इ दी जिसमें पुलिस द्वारा शहर जैसलमेर में आने वाले सैलानियों को लपकों द्वारा परेशान करने की घटना पर पाबंदी लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकल'' एवं शहर जैसलमेर में आने वाले सैलानियों को सुन्दर शहर दिखाने के लिए आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' का मेलजोल दिखार्इ दिया। जिसमें पुलिस एवं स्थानिय लोगो द्वारा रूचि दिखाकर श्रमदान किया तथा शहर जैसलमेर को साफसुथारा रखने का प्रण लिया। पुलिस विभाग आगे भी इसी प्रकार समय-समय पर श्रमदान करके अपनी भागीदारी देता रहेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शहरवासियों से अपील भी कि है कि पुलिस हर वक्त आपके साथ है। आप भी पुलिस के हर अभियान को सफल बनाने हेतु, हरसम्भव पुलिस का सहयोग करे।

सोमवार, 17 सितंबर 2012

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में छः गैरसायल गिरफतार

शांति भंग के आरोप में छः गैरसायल गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में रविन्द्रनाथ पुत्र रामजनम प्रजापत उम्र 34 वर्ष नि0 चक हबीबउला जिला मउ यूपी को भंवरसिंह सउनि पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता द्वारा कस्बा नाचना से गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कंवरलाल पुत्र गुलाराम, लक्ष्मणराम पुत्र नगाराम, हजारीराम पुत्र परमाराम एवं घेवरलाल पुत्र चुतराराम सर्वे जाति माल नि0 नोख को कन्हैयालाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख मय जाब्ता द्वारा कस्बा नोख से गिरफतार किया गया। इसी तरह पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में आपसी झगडा कर शाति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पबाराम पुत्र जोरूराम जाति ओड उम्र 40 साल नि0 धारवी हाल राणीसर कॉलोनी जैसलमेर को रमेश रंगा हैड कानि0 पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया।